Site icon India's beloved learning platform

25+ Anti Alcohol Slogans – नशा मुक्ति पर स्लोगन 

Anti Alcohol Slogans in Hindi and English with posters

यह तो हम सभी जानते हैं, शराब का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, लेकिन अफसोस इस बात का है, कि आज की युवा पीढ़ी बुरी तरह  शराब की लत में धुत्त है।

आज के युवा शराब के नशे में देश के भविष्य को चौपट कर रहे हैं औ इसके विकास में बाधा डाल रहे हैं, इसके साथ ही अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इसिलए आज हम आपको अपने इस पोस्ट में शराब के खिलाफ कुछ स्लोगन उपलब्ध करवाएंगे, जिनसे अगर आपको शराब की बुरी लत है तो उसे छोड़ने में तो मद्द मिलेगी ही।

इसके साथ ही आप शराब के सेवन करने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति भी जागरूक हो सकेंगे और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से एंटी एल्कोहल स्लोगन को शेयर कर अन्य लोगों को भी शराब की इस बुरी लत को छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकेंगे और नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना सहयोग कर सकेंगे।

25+ Anti Alcohol Slogans – नशा मुक्ति पर स्लोगन

Anti Alcohol Slogans in Hindi

शराब करती है, सबको ख़राब.

क्यों शराब पीते है? बने हुये घर को खोते है.

हर नशा बरबादी की पैगाम है.

अगर वक्त रहते बढ़ रही नशाखोरी की समस्या पर लगाम नहीं लगाई गई और राष्ट्र में पूरी तरह से शराबबंदी नहीं की गई, तो आने वाले समय में इसका बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

हालांकि, अभी भी वक्त है, इसलिए इसके खिलाफ लोगों को प्रोत्साहन करने की जिम्मेदारी हर व्यक्ति को समझनी चाहिए। वहीं इन एंटी एल्कोहल स्लोगन के माध्यम से शराब के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को आसानी से जागरूक किया जा सकता है।

शराबबंदी के लिए सख्त कदम उठाए जाने की बेहद आवश्यकता है, वहीं लोगों को इन एंटी एल्कोहल स्लोगन के माध्यम से इस दिशा में जागरूक करने की जरुरत है।

शराब नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा.

शराब भगाओ, गाव बचाओ…..

नशीले पदार्थ से रहो दूर जीवन सुख पाओ भरपूर.

थोड़ी-थोड़ी whiskey जीवन के लिये है risky.

Slogans On Anti Alcohol Drinking in English

दुर्भाग्यवश, शराब के बुरी लत से सबसे ज्यादा गरीब और निम्न तबके के लोग प्रभावित हो रहे हैं, क्योंकि वे जो भी कमाते हैं, उससे ज्यादातर शराब का सेवन कर लेते हैं, जिसका खामियाजा उनके परिवार वालों को भुगतना पड़ता है, इससे खासकर परिवार की महिलाएं काफी प्रभावित होती है।

क्योंकि शराब के नशे के दौरान शराबी मानिसक तौर पर ठीक तरीके से सोच-समझ नहीं पाते, और ज्यादातर लोग इस स्थिति में अपने घर की महलिाओं के साथ भी दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे  घरेलू हिंसा को भी बढ़ावा मिलता है।

कई लोग शराब के नशे में अपने घरों की महिलाओं के साथ मारपीट करते हैं। यही नहीं शराब के नशे में युवकों द्दारा महलिाओं के साथ छेड़छाड़, मर्डर या फिर नशे में गाड़ी चलाने से हादसा जैसी खबरें रोजाना अखबार और न्यूज चैनलों में आ रही है, लेकिन इसके बाद भी इस विनाशकारी शराब के सेवन पर रोक नहीं लगाई जा रही है।

इसलिए एंटी एल्कोहल स्लोगन के माध्यम से लोगों को शराब के दूषित परिणामों के बारे में जागृत किया सकता है –

Addiction is self Destruction.

I Put It Out, B,coz My Kids Love Me….

Think again and again Before U Drink.

Always Say No To Alcohol.

Read Also :

  1. More slogans collection
  2. Anti-smoking slogans in Hindi
  3. Anti-tobacco slogans in Hindi

If you like, Anti Alcohol Slogans and quotes with posters then please share on Facebook and Whatsapp.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/