भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल | Axar Patel

Axar Patel – अक्षर पटेल भारतीय क्रिकेटर और बाये हाथ के धीमे गेंदबाज है। 2015 के विश्व कप के भारत संघ के 15 खिलाडियों में भी इनका नाम शामिल था। 2013 के आई पी एल में इस बाये हाथ के गेंदबाज का मुंबई इंडियन्स के लिए चयन हुआ था। अक्षर ने 2014 के आई पी एल में किंग्स एलेवेन पंजाब की और से बहुत शानदार प्रदर्शन कर 17 विकेट लिए थे।
Axar Patel

भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल – Axar Patel

अक्षर पटेल का जन्म 20 जनवरी 1994 को गुजरात के नाडियाद में हुआ।

अक्षर पटेल का करियर – Axar Patel Career

दिल्ली की तरफ़ से खेलते हुए पटेल ने मात्र 55 रन देकर 6 विकेट लिए थे। यह इनकी 5 विकेट लेने वाली पहली पारी थी और प्रथम वर्ग के करियर की मात्र दूसरी मैच थी।

पटेल गुजरात की और से प्रथम वर्ग के खेल में केवल एक ही मैच खेल चुके है, लेकिन 2013 में शानदार प्रदर्शन कर काफ़ी सफ़ल साबित हुए। आई पी एल 2013 के पहले इन्हें मुंबई इंडियन्स की तरफ़ से पहला अनुबंध मिला, और शुरुवात में इन्हें बाये हाथ के आल राउंडर गेंदबाज के रूप में देखा गया, लेकिन पुरे सीजन के लिए इन्हें बेंच पर ही बिठाया गया।

2013 में ए सी सी उभरता संघ कप में 23 साल के निचे के मुकाबले कि जीत में इनका बड़ा योगदान रहा। इसमें इन्होने 7 विकेट लिए और संयुक्त अरब अमीराती के विरुद्ध सेमी फाइनल में 4 विकेट लिए।

2013/14 के रणजी ट्राफी में लगातार प्रदर्शन करनेवाले खिलाडियों में से वो एक थे। इस प्रतियोगिता में इन्होने 46।12 की औसत से 369 रन बनाए और 23।58 की औसत से 29 विकेट लिए। 2014 में इन्हें बी सी सी आई के 19 साल के निचे 2012/13 का वर्ष का क्रिकेटर के लिए नामित किया था।

2013 के आई पी एल में मुंबई इंडियन्स ने लिया था और 2014 में किंग्स एलेवेन पंजाब ने इनके साथ हस्ताक्षर किए थे। किंग्स एलेवेन पंजाब के साथ 2014 के आई पी एल में इनका शानदार प्रदर्शन रहा और 17 विकेट लिए। इनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर किंग्स एलेवेन पंजाब ने फिर से 2015 के आई पी एल के लिए अपने संघ में जगह दी।

निचले क्रम में बल्लेबाजी करके 2015 के संस्करण में इन्होने किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए 206 रन बनाये और साथ में विकेट भी लिए। 1 मई 2016 को गुजरात लायंस के विरुद्ध एक मैच के दौरान इन्होने 5 गेंदों में 4 विकेट लिए। इसमें 2016 के आई पी एल संस्करण की पहली हट ट्रिक इनके नाम पर है जिसके आधार पर राजकोट में किंग्स एलेवेन पंजाब ने गुजरात लायंस को मात दी।

आई पी एल 2014 के सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन के आधार पर अक्षर को बांग्लादेश के दौरे के लिए भारतीय ओ डी आई संघ में इनको जगह मिली। अपने पहले ओ डी आई जो शेर ए बांग्ला राष्ट्रीय मैदान पर खेला गया वहा पर इन्होने 59 रन देकर 1 विकेट प्राप्त कर ली।

वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 5 ओ डी आई मुकाबले की शृंखला के लिए इन्हें बुलाया गया। यहाँ पर 4 थे ओ डी आई में इन्होने अपने पुरे 10 ओवेरो में मात्र 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

श्रीलंका के विरुद्ध 5 मुकाबले की शृंखला के लिए इनको अंतिम 15 खिलाडियों में स्थान प्राप्त हुआ था। यहाँ पर वो पुरे 5 मुकाबले खेले और 11 विकेट लिए और साथ में 178की स्ट्राइक की दर पर 31 रन भी बनाए।

2015 के विश्व कप के लिए अंतिम 15 खिलाडी में इनका नाम भी शामिल था।

17 जुलाई 2015 को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध इन्होने अपना पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला।

20 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे की खिलाफ 3 विकेट लेकर आई सी सी ओ डी आई के क्रम में ये 13 स्थान पर थे।

Read More – 

I hope these “Axar Patel Biography in Hindi” will like you. If you like these “Axar Patel Biography” then please like our Facebook page & share on Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

2 thoughts on “भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल | Axar Patel”

  1. अक्षर पटेल उभरता हुआ चेहरा है. जिसकी गेंदबाजी बहुत जानदार है।

    1. Editorial Team

      साधनाजी आपने अक्षर पटेल के बारे में जो भी कहा है वह बिलकुल सही है। अक्षर पटेल एक उभरते हुए और होनहार खिलाडी है। उन्होंने बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे अपने बल्लेबाजी और गेंदाबाजी में हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top