जैकी श्रॉफ की कहानी | Jackie Shroff biography in Hindi

Jackie Shroff – जयकिशन काकुभाई “जैकी श्रॉफ” एक भारतीय फिल्म अभिनेता है। आज उन्हें तक़रीबन एक दशक से भी ज्यादा का समय हिंदी सिनेमा में हो चूका है, 2015 तक वे 9 भाषाओ में तक़रीबन 207 फिल्मे कर चुके है, इन 9 भाषाओ में हिंदी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओरिया, पंजाबी, तमिल और तेलगु शामिल है।

jackie shroff biography in hindi

जैकी श्रॉफ की कहानी / Jackie Shroff biography in Hindi

जैकी श्रॉफ का जन्म महाराष्ट्र के लातूर के उदगीर में हुआ था। उनके पिता काकाभाई हरिभाई श्रॉफ गुजराती थे और माता रीता तुर्क से थी। वे मुंबई के मालाबार हिल एरिया में तीन बट्टी में रहते थे। कुछ विज्ञापनों में उन्होंने काम भी किया था। डायरेक्टर / प्रोड्यूसर सुभाष घाई ने श्रॉफ को स्क्रीन नाम “जैकी” दिया, उस समय घाई उनके साथ हीरो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

इसके बाद भारतीय चैनल स्टार वन पर प्रसारित शो इंडिया मैजिक स्टार के वे जज भी बने।

उन्होंने अपनी ही प्रेमिका आयेशा दत्त से उनके जन्मदिन पर 5 जून 1987 को शादी की थी जो बाद में फिल्म प्रोड्यूसर बनी। वे दोनों एक मीडिया कंपनी भी चलाते थे, जिसका नाम जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड था। उन्होंने मिलकर सोनी टीव्ही के 10% शेयर्स भी खरीद लिये थे और 2012 तक वो उसके मालिक भी थे लेकिन फिर 15 साल के लंबे समय के बाद उन्होंने इसे बेच दिया था। श्रॉफ को दो बच्चे है, एक बेटा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और बेटी कृष्णा है।

इसके साथ-साथ वे इंटरनेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न क्लब ऑफ़ एशियन अकैडमी ऑफ़ फिल्म & टेलीविज़न के लाइफ मेम्बर भी है।

करियर –
1982 में श्रॉफ ने देव आनंद की फिल्म स्वामी दादा से एक्टिंग में पर्दापण किया था। इसके बाद 1983 में सुभाष घाई ने उन्हें मिनाक्षी सेशाद्री के साथ फिल्म हीरो में बतौर हीरो कास्ट किया। यह फिल्म हिट साबित हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार सुभाष घाई की फिल्मो में काम किया, उन्हें जो भी रोल मिलता उसमे में काम करते थे। हीरो के बाद उन्होंने बहुत सी फिल्मे की, जिनमे से अंदर बाहर, जानू और युद्ध सफल रही। 1986 में उन्होंने कर्मा फिल्म की जो 1986 की हाईएस्ट-ग्रोसिंग फिल्म बनी। रिलीज़ होने वाली उनकी अगली फिल्म काश थी। इसके बाद उन्होंने दहलीज़ और सच्चे का बोल बाल जैसी फिल्मे की जिन्हें आलोचकों ने तो सराहा लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वे असफल रही।

अवार्ड्स –

• 1990 : बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता – परिंदा फिल्म
• 1994 : अवार्ड के लिये नामनिर्देशन – गर्दिश फिल्म
• 1994 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड के लिये नामनिर्देशन – खलनायक फिल्म
• 1995 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता – फिल्म 1942: ए लव स्टोरी
• 1996 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता – फिल्म रंगीला
• 1997 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड जीता – फिल्म अग्नि साक्षी
• 2002 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नामनिर्देशन – यादें
• 2001 : नेगेटिव रोल में बेस्ट परफॉरमेंस का फिल्मफेयर के लिये नामनिर्देशन – मिशन कश्मीर
• 2003 : बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर के लिये नामनिर्देशन – देवदास फिल्म
• 2007 : इंडियन सिनेमा में अमूल्य योगदान के लिये विशेष सम्माननीय जूरी अवार्ड मिला।

और अधिक लेख :- 

  1. ऐश्वर्या राय बच्चन की जीवनी
  2. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कहानी
  3. रेखा की अनसुनी कहानी
  4. Madhuri Dixit Biography
  5. धर्मेन्द्र की जीवन कहानी
  6. Kajol biography in Hindi
  7. Sridevi biography in Hindi
  8. Ranveer Singh biography

Please Note :- आपके पास About jackie shroff biography in Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे.
अगर आपको Life history of jackie shroff in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook पर share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top