Site icon India's beloved learning platform

कपिल देव का जीवन परिचय…

कपिल देव, भारत के महानतम क्रिकेटर हैं, जिनके लिए हर भारतीय के ह्रद्य में अपार सम्मान हैं। क्रिकेट लीजेंड कपिल देव ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में  साल 1983 में भारत को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलवाया था। कपिल देव क्रिकेट के ऑलराउंडर हैं, जिनके अंदर न सिर्फ बेहतरीन बल्लेबाजी करने का हुनर है, बल्कि वे एक अच्छे बॉलर और फील्डर भी हैं। इसके अलावा कपिल देव जी 1999 से करीब 2000 तक भारत के कोच भी रह चुके हैं। कपिल देव का नाम विश्व में सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटरों में भी शुमार हैं। वे इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर में टेस्ट मैचों में 400 से भी ज्यादा विकेट लिए हैं और 5 हजार रन बनाए हैं। कपिल देव के क्रिकेट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए उन्ह भारत सरकार की तरफ से पद्म श्री समेत कई बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है। आइए जानते हैं क्रिकेट के इस महान दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव जी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी-

कपिल देव का जीवन परिचय – Kapil Dev Biography in Hindi

एक नजर में –

वास्तविक नाम (Name) कपिल देव रामलाल निखंज
जन्म (Birthday) 6 जनवरी 1959, चंडीगढ़, भारत
पिता (Father Name) रामलाल निखंज
माता (Mother Name) राज कुमारी लाजवंती
पत्नी (Wife Name) रोमी भाटिया
बेटी (Daughter) अमिया देव

प्रारंभिक जीवन, जन्म, परिवार और शिक्षा –

भारत के यह दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव जी 6 जनवरी, 1959 को पंजाब के मशहूर शहर चंडीगढ़ में बिल्डर और लकड़ी के व्यापारी रामलाल निखंज के 6वीं संतान के रुप में जन्में थें। इनकी माता राजाकुमारी लाजवंती एक घरेलू महिला हैं। कपिल देव जी सात भाई-बहन हैं। आजादी के बाद भारत-पाक विभाजन से पहले उनका परिवार पहले पाकिस्तान के रावलपिंडी में रहता था, लेकिन विभाजन के बाद उनका परिवार भारत में आकर रहने लगा था। कपिल देव जी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के डी.ए.वीं. कॉलेज से की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई उन्होंने सेंट एडवर्ड कॉलेज से की। वहीं शुरुआत से ही क्रिकेट की तरफ अत्याधिक रुझान होने की वजह से वे क्रिकेट की प्रैक्टिस करने लगे थे, उन्होंने क्रिकेट जगत के मशहूर कोच देश प्रेम आजाद से क्रिकेट खेलने की अद्भुत कला सीखी थी। वहीं साल 1980 में जब कपिल देव जी 21 साल के थे, तब इनकी शादी रोमी भाटिया जी से हो गई थी। शादी के बाद दोनों को एक बच्ची पैदा हुई जिसका नाम अमिया देव है।

क्रिकेट करियर –

क्रिकेट करियर में संघर्ष: आपको बता दें कि कपिल देव जी को अपने क्रिकेट करियर में काफी संघर्षों का भी सामना करना पड़ा था। दरअसल, कपिल देव की कप्तानी के दौरान साल 1984 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे टेस्ट मैच की सीरिज में भारत को बुरी शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उन्हें अपनी कप्तानी खोनी पड़ी थी और उनकी जगह सुनील गावस्कर को इंडियन क्रिकेट टीम का कैप्टन घोषित किया गया था। हालांकि, इसके बाद फिर से उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला था। लेकिन, साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में जब भारत को इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा तो लोगों ने कपिल देव पर खराब प्रदर्शन और हार का आरोप मड़ा और एक बार फिर से उनकी कप्तानी छीनकर सुनील गावस्कर को दे दी गई। वहीं ये उनके क्रिकेट करियर की आखिरी कप्तानी साबित हुई थी। इसके बाद साल 1994 में उन्होंने क्रिकेट से संयास ले लिया।

कोच के रुप में –

साल 1999 में BCCI ने उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया। हालांकि, इस दौरान उन पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारत की हार के बाद मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए, जिसके बाद उन्होंने महज 10 महीने के बाद ही कोच के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कपिल देव क्रिकेट के विशेषज्ञ के तौर पर कई नेशनल न्यूज चैनलों पर दिखाई देने लगे। इसके साथ ही वे कई बार बतौर कमेंट्रेटर भी नजर आते हैं।

पुरस्कार एवं सम्मान –

 बायोपिक फिल्म –

किक्रेट की दुनिया के महान ऑलराउंडर कपिल देव जी की बायोपिक फिल्म 10 अप्रैल साल 2020 को रिलीज होगी। इस फिल्म पर भारतीय हिन्दी सिनेमा के मशहूर निर्देशक कबीर खान जी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह के साथ काम करेंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह जी कपिल देव जी की भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें कि यह फिल्म साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुई भारत की शानदार और ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। फिलहाल इस फिल्म का कपिल देव जी के प्रशंसकों को काफी इंतजार है। फिल्मों में: क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके महान क्रिकेटर कपिल देव जी ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है। कपिल देव जी बॉलीवुड फिल्म ”मुझसे शादी करोगी”, ”चैन कुली की मैन कुली”, “दिल्लगी… ये दिल्लगी” ”आर्यन अनब्रेकएबल” औऱ इकबाल जैसे बेहतरीन फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुके हैं।

दिलचस्प एवं रोचक बातें –

कपिल देव जी ने भले ही क्रिकेट से संयास ले लिया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में उनके द्धारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। वहीं कपिल देव जैसे महान ऑलराउंडर से हर क्रिकेटर को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कपिल देव जी हमेशा ही अपने अनुभवों से इंडियन क्रिकेट टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करते हैं। कपिल देव जी जैसे क्रिकेटर का भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना भारत के लिए गर्व की बात है।
Exit mobile version