नेल्सन मंडेला के बेहतरीन सुविचार

Nelson Mandela Quotes

नेल्सन मंडेला दुनिया के महानतम हीरो में से एक है। वे करुणा, दयालुता और समाजप्रेम की प्रतिमूर्ति है। आज हम यहाँ आपको इसी महापुरुष के कुछ प्रेरणादायक सुविचार बताने जा रहे है जिन्होंने अपने देश दक्षिण अफ्रीका को संघर्ष करते हुए आज़ादी दिलवाई। इस महानायक को ज्ञानीपण्डित.com का सलाम….

नेल्सन मंडेला के बेहतरीन सुविचार – Nelson Mandela Quotes in Hindi

Nelson Mandela Quotes on Education
Nelson Mandela Quotes on Education

“शिक्षा सबसे मजबूत हथियार है जिसका उपयोग आप इस दुनिया को बदलने के लिये कर सकते हो।”

“केवल शिक्षा की सहायता से ही किसी किसान की बेटो डॉक्टर और सुरंग में काम करने वाले आदमी का बेटा सुरंग का मुख्य बन सकता है।”

“शिक्षा एक इच्छुक समाज की आत्मा जैसी है जो हमें हमारे बच्चो को विकसित करने का रास्ता दिखाती है।”

“ऐसे बच्चे जो सड़क पर सोते है, और जिंदगी जीने के लिये भिक मांगते है वे कभी न खत्म होने वाले जॉब के गवाह है।”

“एक ऐसा इंसान जो दुसरे इंसान की आज़ादी को छीन लेता है वह घृणा का कैदी होता है। ऐसा इंसान भेदभाव की अदालत में कैद होता है और उनकी बुद्धि भी नीच लोगो की तरह होती है।”

“सबसे बड़ा डर ये नही की हम अयोग्य है बल्कि ये है की हम आकलन के पीछे शक्तिशाली होते है।”

Nelson Mandela Quotes on Education

It always seems impossible until its done.
It always seems impossible until its done.

“जब तक काम हो ना जाये वो असंभव लगता हैं।

“हम सभी को साथ मिलकर भूतकाल की हार को सही करना चाहिये।”

“हिम्मत मतलब डर का अभाव नही लेकिन उसपर डर पर मिली सफलता जरुर है।”

“बनावटी जिंदगी जीने में कभी निचे न गिरना वैभव की बात नही है, बल्कि जिंदगी में गिरकर भी वापिस उठ खड़ा होना वैभव की बात है।”

“जैसे मै अपनेआप को जानता हु वैसे ही मै अत्याचारियों के बारे में भी सबकुछ जानता हु की कैसे वे दलित से अत्याचारी बनते है।”

Nelson Mandela Quotes about Love

Nelson Mandela Quotes about Love
Nelson Mandela Quotes about Love

“एक अच्छा दिमाग और अक अच्चादिल हमेशा से ही एक विजयी जोड़ी रहे हैं।”

“किसी ऊँचे पहाड़ पर चढ़ने के बाद किसी-किसी को यही लगता है उन्हें अभी और पहाड़ चढ़ने बाकी है।”

“मै उन लोगो के साथ आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ हु जिन्होंने मेरी विपरीत परिस्थितियों में मेरा साथ दिया।”

“जब तक हम किसी काम को कर नही लेते तब तक हर एक काम हमें असंभव ही लगता है।”

“जीतने वाला हमेशा वह सपने देखता है, जो कभी हार नही मानता।”

“हमेशा के लिये चले जाने वाले दिन वे होते है जिसमें हम शांति से सालो तक निर्दयी और दुष्कर्मी अत्याचारियों के साथ रहते है।”

Nelson Mandela Thought in Hindi

नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे, उन्होंने रंगभेद के खिलाफ काफी संघर्ष किया था और इस संघर्ष की वजह से उन्हें अपने जीवन के करीब 27 साल जेल में बिताने को मजबूर होना पड़ा था। अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए नस्लवाद के खिलाफ लड़ने वाले नेल्सन मंडेला जी को अफ्रीका का गांधी और शांति के दूत के नाम से भी जाना जाता है।

मंडेला जी गांधी जी के विचारों से अत्याधिक प्रभावित थे, उन्होंने खुद अपने जीवन में महात्मा गांधी जी के विचारों का अनुसरण किया और रंगभेद का खात्मा करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें इसके लिए साल 1993 में शांति नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

यहीं नहीं रंगभेद के संघर्ष में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने उनके जन्मदिन 18 जुलाई को मंडेला दिवस घोषित किया था। नेल्सन मंडेला जी का मानना था कि कठोर संकल्प, सच्चाई, दृढता, आत्मविश्वास और जिद्द से व्यक्ति अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है, और अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर सकता है।

उनके कुछ ऐसे ही प्रेरणादायक विचार हम आपको अपने इस आर्टिकल में बता रहे हैं, जिन्हें पढ़कर न सिर्फ आप खुद आत्मविश्वास से भर उठेंगे बल्कि आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी।

nelson mandela quotes about life

“स्वतंत्र होना, अपनी जंजीर को उतार देना मात्र नहीं हैं, बल्कि इस तरह जीवन जीना हैं, की औरो का सम्मान और स्वतंत्रता बढे।”

“कोई भी इंसान जन्म से ही रंग, हालात और उसके धर्म के प्रति नफरत लेकर पैदा नही होता।”

“छोटे-कचोटे कामो को और छोटी-छोटी बातो को अपनाने की आदत ही आपके अच्छे चरित्र का सबूत है।”

“जिंदगी को जीने के लिये जज्बे और जुनून की जरुरत होती है फिर ये कोई मायने नही रखता की आप कोई छोटा काम कर रहे हो या बड़ा।”

“हम में से किसी भी एक इंसान की जंजीर हम सभी की जंजीर है। और हम सभी की जंजीर मतलब ही मेरी जंजीर है।”

In my country we go to prison first and then become President.
In my country we go to prison first and then become President.

“मेरे देश में लोग पहले जेल जाते हैं और फिर राष्ट्रपति बन जाते हैं।”

“जब हमें कोई बड़ी चोट आ जाती है तो हम तबतक दोबारा उठ नही सकते जबतक हम उसे भूल नही जाते।”

“मेरी त्वचा का रंग काफी सुन्दर है, जैसे अफ्रीका की मिटटी का रंग हो।”

“मेरे देश में हम पहले जेल में जाते है और फिर राष्ट्रपति बनते है।”

“जब पानी उबलने लगे तो आंच को बंद करना मुर्खता होगी।”

Nelson Mandela Quotes in Hindi

Nelson Mandela Quotes In Hindi
Nelson Mandela Quotes In Hindi

“मैंने ये जाना हैं की डर का ना होना साहस नहीं हैं, बल्कि डर पर विजय पाना साहस हैं। बहादुर वह नहीं हैं जो भयभीत नहीं होता बल्कि वह है जो इस भय को परास्त करता हैं।”

असफलता के बाद हमें दोबारा पूरी ताकत के साथ दुनिया का सामना करने के लिये उठ खड़े होना चाहिये, तभी आप एक अच्छे इंसान कहलाओंगे।”

“गुस्सा ज़हर को उस आशा से पिने के बराबर है की बाद में वह आपके सारे दुश्मनों को मान देगा।”

“मुश्किलें कुछ इंसान को तोडती है लेकिन कुछ इंसानों को बनाती भी जरुर है। क्योकि कोई भी कुल्हाड़ी गुनाहगार की आत्मा की काटने जितनी तेज़ नही होती।”

“हमारे पास जो है हम उससे क्या बनाते है ये मायने रखता है ये मायने नही रखता की हमने अलग-अलग लोगो को क्या-क्या दिया।”

Nelson Mandela Quotes on Education

आधुनिक भारत के महानतम हीरो माने जाने वाले नेल्सन मंडेला 18 जुलाई, 1918 में दक्षिण अफ्रीका के मवेजो में जन्में थे, उन्होंने साल 1944 में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस लीग की स्थापना की थी। अपने शुरुआती करियर के दौरान नेल्सन मंडेला ने कुछ दिनों तक वकालत भी की थी।

मंडेला जी ने अपने सहयोगी ओलीवर टोम्बो के साथ रंगभेद के खिलाफ पहली बार अपनी आवाज उठाई थी औप साल 1964 से 1990 तक अन्याय और रंगभेद के खिलाफ कठोर संघर्ष के चलते  उन्हें अपनी जिंदगी के करीब 27 साल जेल में व्यतीत करने पड़े थे। आपको बता दें कि नेल्सन मंडेला जी को रॉबेन द्धीप के एक जेल में रखा गया था, जहां  उन्हें कोयला खनिक का काम तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

हालांकि इस दौरान उन्होंने हिम्मत से काम लिया और आज उन्हीं के संघर्षों के चलते समाज में रंगभेद जैसे कुरीति का खात्मा किया जा सका है। मंडेला जी ने अपने जीवन में शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर भी काफी जोर दिया। उनका मानना था कि, शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, जिसके जरिए दुनिया में बदलाव लाया जा सकता है।

उनके द्धारा कहे गए कुछ ऐसे ही प्रेरणात्मक विचारों से न सिर्फ आप सीख ले सकते हैं, बल्कि इन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने दोस्तों करीबियों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

nelson mandela quotes fear

“जब हमें कोई बड़ी चोट आ जाती है तो हम तब तक दोबारा उठ नहीं सकते जब तक हम उसे भूल नहीं जाते।”

“पैसा कभी सफलता नही बनाता, बल्कि आपकी आज़ादी ही आपको सफल बना सकती है।”

“जब कभी भी मै आज़ादी के द्वार की तरफ आगे बढ़ता हु तो मै जानता हु की यदि मै अपनी कटुता और घृणा को नही छोडूंगा तबतक मै जेल में ही रहूँगा।”

“दुसरे राजनेताओ की तरह मुझे गलतिया करने वाले इंसानों में शामिल नही होना।”

“जब मै समझौता कर रहा था तब मैंने एक बात जानी की जबतक मै खुद को नही बदल सकता तबतक मै लोगो को भी नही बदल सकता।”

Nelson Mandela Quotes on Leadership

Nelson Mandela Quotes on Leadership
Nelson Mandela Quotes on Leadership

“किसी बड़ी संस्था का लीडर बनने के बाद सबसे पहले आपको लोगो की बातो की सुनने की आदत डालनी होगी।”

“अपने अपराध के लिये जेल जाना और आपका जिसपर विश्वास है उसके लिये कुछ भी सहन करना आपके लिये लाभदायी हो सकता है।”

“मुझे जातिभेद से नफरत है क्योकि मै इसे एक क्रूर बात मानता हु, जो काले और गोर इंसानों की वजह से आती है।”

“मैंने देखा है की सिर्फ मेरी ही आज़ादी कम नही हुई है बल्कि सभी की आज़ादी मुझे कम होती हुई ही दिख रही है लेकिन मैंने उनकी जीवनी में यह लाइन जरुर शामिल कर दी है – “आज़ादी की लम्बी यात्रा”

“पीछे से अपने समूह का नेतृत्व करे और लोगो को ऐसा लगने दे जैसे की वे सबसे सामने की कतार में हो।”

Let there be work, bread, water and salt for all.
Let there be work, bread, water and salt for all.

“एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से ही एक विजयी जोड़ी रहे है।”

“मैंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर समय इस बात को लेकर गवा दिया की जिंदगी कठनाईयो और मुश्किलों से भरी हुई है।”

“जीवन में कभी न गिरना उसकी सुन्दरता नही है। लेकिन गिरकर उठना और अपने सपनो को हासिल करना ही जिंदगी की खूबसूरती है।”

“जब तक हम किसी काम को कर नही लेते तब तक वह काम हमें असंभव ही लगने लगता है।”

“मुसीबतों के समय आपको सबसे आगे की कतार में रहना चाहिये। तभी आपके नेतृत्व की लोग सराहना और प्रशंसा करेंगे।”

Nelson Mandela Quotes on Life

गांधी जी की विचारधारा से प्रभावित दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जी ने रंगभेद के खिलाफ संघर्ष करने के साथ ही अपने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने को लेकर भी काफी महत्वपूर्ण प्रयास किए थे।

उन्होंने विकास और शांति की नीति अपनाते हुए एक लोकतांत्रिक एवं बहुजातीय दक्षिण अफ्रीका की नींव रखने में अपनी प्रमुख भागीदारी निभाई। साल 1994 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बनने का गौरव हासिल हुआ था।

उनका मानना था कि वह काम जब तक असंभव ही लगता है, जब तक कि उसे किया नहीं जाए। वहीं उनके कुछ ऐसे ही अनमोल विचार प्रेरणा देने वाले हैं।

After climbing a great hill, one only finds that there are many more hills to climb.
After climbing a great hill, one only finds that there are many more hills to climb.

“एक बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद ही पता चलता है की अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने बाकी है।”

“गरीबी को काबू में कर लेना कोई समाजकल्याण का काम नही है बल्कि ये तो इन्साफ है।”

“आज़ादी पाने की मेरी भूक को लोगो की भूक बनाने के लिये मुझे काफी साल लग गये।”

“जब कभी भी मै जेल से बाहर आऊंगा तो मेरा मिशन यही होगा – उत्पीड़ितो और अत्याचारियों से मुक्त कराना।”

“यदि संपत्ति एक चुम्बक है तो गरीबी उसका निरोधक है। गरीबी से ही दूसरो के मान में उदारता का निर्माण होता है।”

Nelson Mandela
Does anybody really think that they didn’t get what they had because they didn’t have the talent or the strength or the endurance or the commitment?

“क्या कभी किसी ने सोचा हैं वे जो चाहता था वो उन्हें इसलिए नहीं इला क्योकि उनके पास प्रतिभा नहीं थी, या शक्ति नहीं थी, या धीरज नहीं था या प्रतिबद्धता नहीं थी।”

“हमारे देश के हर एक समुदाय को डर से आज़ादी पाने का अधिकार है।”

“गरीबी कभी गुलामी और रंगभेद निति की तरह आकस्मिक नही आती। बल्कि यह इंसानों द्वारा ही बनायी जाती है और इंसानों की सहायता और क्रियाओ से ही इसे हटाया जा सकता है।”

“जिंदगी में वो सब पल नही गिने जाते जिसे हमने जिया हो। बल्कि उन पलो को गिना जाता है जिन पलो में हमने कुछ नया और अलग किया हो।”

“इस दुनिया में आदमी और महिलाये सालो से आते-जाते रहे है। लेकिन कुछ लोग जाने के बाद अपने पीछे कुछ नही छोड़ जाते, बल्कि अपना नाम भी नही छोड़ते।”

I detest racialism, because I regard it as a barbaric thing, whether it comes from a black man or a white man.
I detest racialism, because I regard it as a barbaric thing, whether it comes from a black man or a white man.   

“मैं जातिवाद से घृणा करता हु, मुझे यह बर्बरता लगाती हैं, फिर चाहे वह अश्वेत यक्ति से आ रही हो या श्वेत व्यक्ति से।”

“मै जानता हु की हम सभी कभी ना कभी मरने ही वाले है, लेकिन हमारे द्वारा हमारे देश के लिये किये गये अच्छे कार्य कभी नही मरते वे हमेशा अमर रहते है।”

“इंसानों को किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य (एडजस्ट) करने की आदत होती है।”

“जेल सिर्फ आपसे आपकी आज़ादी ही नही छिनते बल्कि आपकी पहचान भी छीन लेते है।”

“किसी भी इंसान की मृत्यु उसके जीवन का सबसे दुखदायक पल होता है।”

2 thoughts on “नेल्सन मंडेला के बेहतरीन सुविचार”

  1. Shivnath Yadav (madhubani,Bihar)

    Sab kuchh achcha hai lekin Bharat Ke Gyan Ke Mahasagar Shri Rajiv Dixit Ke baren men aapke website par Kuch nahi hai. Es lie sab kucha rahate hue bhi mere lie …

    Jay Shri Rajiv Dixit

    1. Shivnath Yadav sir, agale 2 din ke andar Shri Rajiv Dixit biography or unke mahan karyo ke bare me apako lekh mil jayenga… site ko punha visit kare.. apaka bahut dhanyawad

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top