Site icon India's beloved learning platform

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनानेवाले रणबीर कपूर | Ranbir Kapoor

दर्शकों के चहेते Ranbir Kapoor – रणबीर कपूर जो कपूर परिवार से है जिनका बहुत ही लम्बे समय से भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है तो आइये दोस्तों जानते है रणबीर कपूर की जिंदगी को करीब से …………
Ranbir Kapoor

बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनानेवाले रणबीर कपूर – Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर का जन्म 28 सितम्बर 1982 को मुंबई में हुआ। रणबीर लोकप्रिय अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के पुत्र है।रणबीर की एक बहन भी है जिनका नाम रिद्धिमा कपूर है, वह पेशे से एक ज्वेलरी डिज़ाइनर है। रणबीर के परदादा पृथ्वीराज कपूर हैं,या दादा राज कपूर हैं,और साथ ही बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस करीना और करिश्मा रणबीर की चचेरी बहने है। हम सभी जानते है की इन सभी ने भारतीय सिनेमा के लिए बहुत योगदान दिया है।

रणबीर ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में माहिम स्थित बाम्बे स्काटिश स्कूल से की। इसके बाद की शिक्षा रणबीर ने एच आर कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनोमिक्स से हासिल की। बचपन से ही रणबीर को फिल्मों में अपना करियर बनाना था इस लिए वह फिल्म मेकिंग का कोर्से करने की लिए न्यूयार्क चले गये।जहां उन्होंने स्कूल ऑफ़ विसुअल आर्ट्स से शिक्षा प्राप्त की।

अपनी फिल्मो की चर्चाओं के अलवा रणबीर अपनी निजी जिंदगी की खबरों की वजह से भी सुर्ख़ियों में बने रहते है,कहा जाता है की अभी रणबीर कपूर कैटरिना कैफ को डेट कर रहे है।

रणबीर कपूर का करियर – Ranbir Kapoor Career

रणबीर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म “सांवरिया” फिल्म से की। जिसमे अभिनेत्री के रूप में सोनम कपूर थी।उसके बाद आई “बचना ऐ हसीनों” जो दर्शको का दिल जितने में कामयाब रही। जिसके बाद रणबीर ने एक के बाद एक कई तरह की फिल्मे की जिनमे उनकी अभिनय क्षमता के अलग अलग रूप देखने को मिले।

रणबीर की कुछ फ़िल्में – Ranbir Kapoor Movies

रणबीर की जिंदगी के कुछ रोचक तथ्य – Interesting Facts about Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर के अवार्ड्स – Ranbir Kapoor Awards

रणबीर की आगामी फिल्मे – Upcoming films of Ranbir

रणबीर ने अभी हाल ही में एक फिल्म कम्पलीट की है जो की संजय दत्त के जीवन पर आधारित् है, जिसमे संजय दत्त का किरदार रणबीर ने निभाया है साथ ही दीया मिर्जा अभिनेत्री के रूप में होंगी, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है । जिसकी की मार्च 2018 में रिलीज होने की सम्भावना है। रणबीर की आने वाली फिल्मो में ‘ब्रह्मास्त्र’है जिसमे वे आलिया भट्ट,एवं अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयंगे। जिसकी 2019 में परदे पर आने की सम्भावना है।

साथ ही रणबीर एक और फिल्म कर रहे है जिसमे उनके साथ परिणिति चोपड़ा नजर आने वाली है जिसका नाम है “मिस्टर एंड मिसेस टपोरी”। सुना जा रहा है की 2019 में रणबीर एक और बायोपिक में नजर आने वाले है जो की मशहूर अभिनेता एवं गायक किशोर कुमार के जीवन पर आधारित होगी। जिसे अनुराग बासु डायरेक्ट करेंगे।

Read More:

I hope these “Ranbir Kapoor biography in Hindi” will like you. If you like these “Ranbir Kapoor Biography In Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp. and for latest update download : Gyani Pandit free android app.

Exit mobile version