😔Dukhi Status in Hindi😔
जीवन सुख और दुख का मेला है, हर किसी को दुख की घड़ी से गुजरना पड़ता है, लेकिन दुख से उभरना हर किसी के लिए इतना आसान नहीं होता है। जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आते हैं, जिसमें व्यक्ति को निराशा, असफलता का गम होता है, लेकिन ऐसी परिस्थियों में कई लोग कमजोर पड़ जाते हैं एवं अंदर से बिल्कुल टूट जाते हैं, ऐसी स्थिति में दुख पर लिखे गए Sad Status व्यक्ति को अपने मन का बोझ हल्का करने की तो हिम्मत देते ही हैं, साथ ही दुखों से उभारने में भी मद्दगार साबित होते हैं। आप इस तरह के स्टेटस् को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, आदि में शेयर कर सकते हैं।
😔 50+ हार्ट टचिंग सॅड स्टेटस – Sad Status in Hindi

“लुट लेते है अपने ही वरना, गैरों को कहां पता इस दील की दीवार कहां से कमजोर है।”
“टूटे तो बहुत चुभते है……. काँच और रिश्ते।”
😔 Sad Status in Hindi for Girlfriend 😔

“बहुत खूबसूरत वहम था मेरा, कहीं कोई तो होगा जो सिर्फ मेरा होगा।”
“आंखो को अक्सर वही चीज़ पसंद आती है, जिसका मिलना मुश्किल हो।”
😔 Hindi Sad Status 😔
हर किसी की जिंदगी में सुख के बाद दुखों का आना स्वभाविक है, हालांकि हर किसी के दुखी और मायूस होने की वजह अलग-अलग होती है, कोई अपनी असफलता से, तो कोई अपनों के बिछड़ने से दुखी रहता है। लेकिन कई लोग दुख की घड़ी में हिम्मत के साथ इसका सामना करते हैं, लेकिन कई लोग ऐसी परिस्थिति के बीच पूरी तरह हताश एवं नेगेटिविटी से भर जाते हैं एवं अपने आगे बढ़ने की उम्मीद छोड़ देते है।
ऐसी दुख की घड़ी में इस तरह के Sad Satus से व्यक्ति खुद को जोड़कर अपनी भावनाओं को व्य्क्त कर सकता है, इससे मन का बोझ तो हल्का होगा ही साथ ही अपने दुखों से भी उभरने में मद्द मिलेगी।

“अपनों से दुखी लोग हसते बहुत है।”
“तरस जाओगे हमारे लबों से सुनने को एक लफ्ज भी, प्यार की बात तो क्या हम शिकायत तक नहीं करेंगे…।”
😔 Sad Status in Hindi for FB 😔

“कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला।”
“जाने दुनिया में ऐसा क्यु होता हैं, जो सब को ख़ुशी दे वही रोता हैं।”
😔 Sad Status in Hindi 😔
इस बात से नहीं नकारा जा सकता है कि अगर व्यक्ति के जीवन में कठिनाइयां एवं दुख नहीं आए तो शायद व्यक्ति को अपनी जिंदगी, सफलता और अपनों के महत्व का पता नहीं चल सकेगा, इसलिए सुख और दुख समान रुप से हर किसी की जिंदगी में जरूरत है।
इसलिए दोनों ही समय में हमें न्यूट्रल रहना चाहिए और हिम्मत से काम लेना चाहिए क्योंकि असफलता और निराशा ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, इसके साथ ही दुख के समय में ही हमें अपनों और गैरों का एहसास होता है। इस तरह के Sad Satus को शेयर कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का मौका मिलता है, इसलिए अगर आप ही ऐसे ही दुख की घड़ी से गुजर रहे हैं या फिर आपका कोई करीबी या फिर रिश्तेदार जो कि काफी दुखी है तो आप उससे इस तरह के सॅड स्टेटस् को शेयर कर सकते हैं।

“वक्त अच्छा हो तो आप की गलती भी मजाक लगती हैं और वक्त ख़राब हो तो मजाक भी गलती बन जाती हैं।”
😔 Sad Status in Hindi for Life 😔

“प्यार है तो शिकायत मत कीजिए और शिकवे हैं तो प्यार मत कीजिए….।”
😔 Status on Sad Mood in Hindi 😔
दुनिया का कोई भी इंसान ऐसा नहीं है जो कि अपनी जिंदगी में पूर्ण रुप से सुखी और संतुष्ट है, हर कोई अपनी जिंदगी में सुख और दुखों का सामना करता है। कुछ लोगों को ज्यादा तकलीफों का सामना करना पड़ता है तो कुछ लोगों जिंदगी में गम थोड़ा कम रहता है।
लेकिन जो लोग कठिन और दुख के समय में हिम्मत से काम लेते हैं, वे आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन जो लोग इस घड़ी में खुद को असहाय और अकेला महसूस करने लगते है, एवं चिड़चिड़े हो जाते हैं, ऐसे में इस तरह के स्टेटस् के माध्यम से वे अपने मन की भड़ास निकाल सकते हैं और अपने कठिन वक्त से उभर सकते हैं।

“प्यार और वफा दोनों बड़े काल्पनिक शब्द हैं सिर्फ सुनाई देते हैं मिलते किसी को नहीं।”
😔 Sad Status in Hindi for Whatsapp 😔

“आज परछाई से पूछ ही लिया क्यों चलती हो, मेरे साथ उसने भी हँसके कहा, दूसरा और कौन है तेरे साथ।”
😔 Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi 😔
जरूरी नहीं है कि इंसान को अपनी जिंदगी में वो सभी चीजें हासिल हो जाएं जिसे वो चाहता है, वहीं कई बार कोशिशे करने के बाबजूद भी रिश्ते बिगड़ जाते हैं, किसी कारणवश रिश्तों में दरार पड़ जाती है, और चाहकर भी एक-दूसरे से अपने मन की बात नहीं कह सकते हैं। और इसे लेकर अंदर-अंदर तकलीफों से घुटते रहते हैं तो ऐसे में इस तरह के सॅड स्टेटस के माध्यम से आप आपकी मन की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं और इनसे सीख लेकर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।

“हर बार दिल से एक पैगाम आता हैं, जुबान खोलु तो तेरा नाम आता हैं।”
“दिल को छोड़ चेहरे की दीवानी हुई ये दुनिया, अब समझ में आया सेल्फ़ीवाले फोन इतने महँगे क्यूँ होते हैं।”
😔 Heart Touching Sad Status in Hindi 😔

“नींद भी नीलाम हो जाती है बाज़ार -ए- इश्क में, किसी को भूल कर सो जाना, आसान नहीं होता !”
अगले पेज पर और भी सॅड स्टेटस हैं…
दो चीज़ थारे भाई न बहुत पसंद हैं, एक #फ़ोर्ड नीला अर दूजा थारी #भाभी का रूप नसीला ।।
जब परिँदोँ के पर निकल आते है तो वो अपना आशियाना भूल जाते है
Impressive sad status
Life me sad to nahi hona chahiye lekin kuch aise mouke aate he jab hum n chahte huye bhi sad ho jaate he