SBI Unnati Card
आज के समय में हर जगह कैश लेकर घूमना एक पुराना तरीका हो गया है क्योंकि आज के कैशलेस युग में शॉपिंग, खाने के बिल, पानी का बिल, बिजली का बिल, फोन का रिचार्ज हो या कोई ओर पेमेंट सभी कार्ड या एपस के जरिए करना संभव हो गया है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब अच्छी खासी सैलरी होने के बाजवूद भी हमारे कार्ड में मनमुताबिक पैसे नहीं होते।
जिस वजह से हमें किसी भी वस्तु को खरीदने के लिए या कहीं पर जाने के लिए दस बार सोचना पड़ता है। और कई बार तो बहुत मन होने के बावजूद भी हम सेविंग या किसी ओर कारण अपनी मनपंसद वस्तु खरीद नहीं पाते या फिर कुछ खरीद नहीं पाते।
ऐसे में क्रेडिट कार्डस अहम भूमिका निभाते है। जिनके अकाउंट में हर महीने एक फिक्स सैलरी आती है उनके लिए क्रेडिट कार्ड एक अच्छा ऑप्शन है। अपनी जरुरतें पूरी करने के लिए। आज हम आपको बताने वाले है एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के SBI Unnati Card – एसबीआई यूनटी कार्ड। जो आपकी जरुरतें तो पूरी करेगा ही साथ ही इस कार्ड के साथ आने वाले अतिरिक्त लाभ जानकर भी आप चौंक जाएंगे।

क्या हैं एसबीआई कार्ड यूनटी के फायदे – SBI Unnati Card
- हालांकि कार्ड के फायदे जाने से पहले ये जरुर जान लें कि ये सेवा केवल उन उपोभक्ताओं के लिए है जिनका एसबीआई में कम से कम 25 हजार फिक्स डिपोर्जिट है।
- एसबीआई कार्ड यूनटी का सबसे बड़ा फायदे ये है कि ये कार्ड इशू करने के चार साल तक आपको इसकी कोई फी चार्ज नहीं देनी होगी। यानी की आप चार साल तक एसबीआई कार्ड यूनटी की फीस चार्ज से मुक्त है।
- एसबीआई कार्ड यूनटी की दुनियाभर में 25 मिलियन ऑउटलेटस है जिसमें से 3,25,000 भारत में है।
- आप एसबीआई कार्ड यूनटी को हर उस जगह चला सकते है जहां पर वीजा या मास्टरकार्ड चलाए जाते है।
- आप एसीबीआई यूनटी कार्ड में अपने माता – पिता, पति या पत्नी, बच्चे या भाई बहनों को एड कर सकते है जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो।
- दुनियाभर में वीजा और मास्टरकार्ड यूज वाली एटीएमस की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा है यानी कि अगर आप विदेश यात्रा पर जाते है तो आपको कैश निकालने के लिए एटीएम आसानी से मिल जाएगें।
- एसबीआई कार्ड यूनटी के जरिए आप बिजली का बिल, फोन का बिल, पानी का बिल या दूसरे कोई बिल आसानी से भर सकते हैं।
- आप एसबीआई कार्ड यूनटी के जरिए आसानी से किस्ते भर सकती है साथ ही दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड का आउटसटेंडिंग बैलेंस भी आप इसमें ट्रासंफर कर सकते है और किस्त चुका सकते है।
- आप इसमें मंथली फिक्स पेय कर सकते है।
- आपको कार्ड के इस्तेमाल पर कुछ प्वाइंटस मिलते है जो आपको गिफ्टस या कैश रिवार्ड के रुप में बाद में फायदा करते है।
- 50 हजार से ज्यादा की शॉपिंग पर 500 का कैश बैक मिलता है।
- हालांकि हर वस्तु के कुछ फायदे और नुकसान होते है इसलिए इस कार्ड के लिए अप्लाई करने से पहले इसके जोखिमों के बारे में भी जान लें
एसबीआई कार्ड यूनटी के नुकसान – SBI Unnati Card Disadvantages
- एसबीआई कार्ड यूनटी पर जीएसटी लगता है। और साथ ही दूसरे चार्जस भी लगते है इसलिए अप्लाई करने से पहले सभी चार्जस के बारे में पढ़ लें।
- एसबीआई कार्ड यूनटी को केवल उन उपभोक्ताओँ को मिल सकता है जिनका एसबीआई में कम से कम 25000 रुपये का फिक्स डिपोजिट हो।
- पांचवे साल में कार्ड रिनव्यू कराने के लिए 499 रुपये फीस चार्जस लगते है।
- फाइनेंस चार्ज एक महीने का 2.50 प्रतिशत हैं।
- एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 12000 निकाल सकते है।
Read More:
- Interesting Facts about Indian Currency
- Gold Savings Account
- History of Coins
- What is Bitcoin
- What are Mutual Funds
Note: Hope you find this post about ”SBI Unnati Card” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download: Gyani Pandit free Android App.