Site icon India's beloved learning platform

बेस्ट 21+ हार्ट ब्रोकन कोट्स, स्टेटस्

Broken Heart Quotes in Hindi

Best Broken Heart Quotes in Hindi

बेस्ट 21+ हार्ट ब्रोकन कोट्स, स्टेटस् – Best Broken Heart Quotes in Hindi

“कितना अजीब अपनी ज़िंदगी का सफर निकला, सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला।”

“खिलौना समज के युही तुम मेरा दिल तोड़ कर जाते हो, हम इस हालत में किसके भरोसे छोड़ जाते हो।”

Broken Heart Images with Quotes in Hindi

Broken Heart Images with Quotes in Hindi

“मुझे इन पत्थरों से खौफ न होता, अगर शीशे का मेरा घर न होता, यकीनन मैं भी खेलता इश्क़ की बाज़ी, अगर दिल टूटने का डर न होता।”

“कैसे बयान करू अल्फाज़ अपने, दर्द का अब मुझे एहसास नहीं है, आप पूछते हो मुझे क्या दर्द हैं, मुझें दर्द है की अब तू मेरे पास नहीँ।”

Broken Heart Quotes in Hindi

Broken Heart Quotes in Hindi

“जिसके नाम अपनी ज़िंदगी का हर लम्हा कर दिया अफसोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला!!”

“अब ये जरुरी तो नहीं की जिससें ख़ुशी मिले उससे मोहब्बत हो, क्योकिं सच्चा प्यार तो अक्सर दिल तोड़ देने वालोँ से ही होता हैं।”

Broken Heart Quotes

Broken Heart Quotes

“मर गए हम मगर खुली रही आँखे। क्योंकि हमारी आँखों को उनका इंतेज़ार हैं।”

“दर्द कितना है बता नहीं सकते ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते, आँखों से समझ सको तो समझ लो आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।”

Broken Heart Status in Hindi

Broken Heart Status in Hindi

“मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम, मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।”

“गम ए आरज़ू तेरी आह में, शब् ए आरज़ू तेरी चाह में, जो उजड़ गया वो बसा नहीं, जो बिछड़ गया वो मिला नहीं।।”

Heart Broken Lines in Hindi

Heart Broken Lines in Hindi

“जख़्म इतना गहरा हैं इज़हार क्या करें। हम ख़ुद निशां बन गये ओरो का क्या करें।”

“उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है, जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।”

Heart Broken Two Line Status in Hindi

Heart Broken Two Line Status in Hindi

“फिर नहीं बसते वो दिल जो एक बार टूट जाते हैं, कब्र कितनी ही संवारो कोई ज़िंदा नहीं होता।”

“कैसे भुला दू उसको मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं।”

Heartbreak Quotes Hindi

Heartbreak Quotes Hindi

“दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे। आँखों से मोती निकलते रहेगे। तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो। हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।”

“ज़ख़्म देने की आदत नहीं हमको हम तो आज भी वो एहसास रखते हैं, बदले बदले से तो आप हैं जनाब जो हमारे अलावा सबको याद रखते हैं..!!”

Heartbroken Quotes in Hindi

Heartbroken Quotes in Hindi

“कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर, भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को।”

“मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है, इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।”

Quotes on Heartbreak in Hindi

Quotes on Heartbreak in Hindi

“चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।”

“चलो मान लिया, मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती, लेकिन ज़रा ये तो बताओ, तुम्हे दिल तोड़ना किसने सिखाया?”

अगले पेज पर और भी

Tuta Dil Quote

Tuta Dil Quote

“दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान, उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।”

“तुझसे बहुत कहा था कि मुझे अपना न बना, अब दिल मेरा तोड़ कर मेरा तमाशा न बना।”

Tuta Dil Quotes in Hindi

Tuta Dil Quotes in Hindi

“वो रोए तो बहुत पर मुझसे मुंह मोड़ कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़ कर रोए, मेरे सामने कर दिए… मेरी तस्वीर के टुकड़े, पता चला मेरे पीछे वो उन्हे जोड़ कर रोए।”

“हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है, लेकिन् बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता. इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर जाता है।”

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/