Site icon India's beloved learning platform

12वीं के बाद क्या करें | Best Courses after 12th

Best Courses after 12th

12वीं के बाद ज्यादातर छात्र करियर को लेकर भ्रमित रहते हैं, क्योंकि 12 वीं के बाद चुना गया कोर्स आपका पूरा भविष्य तय करता है। छात्रों को अगर सही गाइडेन्स मिले तो वे अपने भविष्य को संवार सकते हैं लेकिन यह छात्रों की रुचि पर भी निर्भर करता है।

छात्रों को अपने रूचि के अनुसार ही कोर्सेस को चुनना चाहिए ताकि वे उसमें अपना करियर बना सके और सफलता पा सकें, 12 वीं के बाद करियर को लेकर फैसला लेना थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन अगर इसे सोच-समझकर लिया जाए तो आपका भविष्य संवर सकता है।

Courses after 12th

12वीं के बाद क्या करें – Best Courses after 12th

हम आपको इस लेख के जरिए 12 वीं के बाद कोर्सेस के बारे में बता रहे हैं। जिससे आपको अपनी रूचि के मुताबिक कोर्स का चयन करने में आसानी होगी।

साइंस वर्ग के छात्रों के लिए कोर्स- Course for Science Class students

जो छात्र अपना करियर विज्ञान के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए इंजीनियरिंग, मेडीकल के कोर्सेस के अलावा भी कई कोर्स हैं जिन्हें करके वे अपना भविष्य तय कर सकते हैं साथ ही इन कोर्सेस का स्कोप भी अच्छा होने से छात्रों को नौकरी भी आसानी से मिल जाती है।

12 वीं के बाद PCM वाले छात्रों के लिए कोर्स- 

विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए आर्ट्स कोर्सेस के विकल्प-

विज्ञान वर्ग के छात्रों के कॉमर्स कोर्स के विकल्प-

विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए रोजगारपरक कोर्स – Employment Course for Science Class Students

विज्ञान वर्ग के स्टूडेंट्स मेडिकल व इंजीनियरिंग के अलावा और भी कई रोजगारपरक कोर्स कर सकते हैं। उनमें से कुछ कोर्स इस प्रकार हैं। Course for science after 12:

विज्ञान वर्ग के लिए करियर स्कोप- Career scope for science classes

विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए कई करियर ऑपशन है जिसमें वे अपना करियर बना सकते हैं , इस वर्ग के छात्रों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि वे साइंस के अलावा दूसरे विषय जैसे आर्ट, HUMANITIES में भी करियर बना सकते हैं।

ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद छात्र किसी भी क्षेत्र में आसानी से नौकरी पा सकते हैं इसके साथ ही पीसीएम के विद्यार्थी डीफेन्स के क्षेत्र में भी करियर विकल्प तलाश सकते हैं।

विज्ञान वर्ग के छात्रों के लिए नौकरी की संभावनाएं

ग्रेजुशन करने के बाद विज्ञान वर्ग के छात्र को लिए जॉब की अपार संभावनाएं होती हैं।

गर्वमेंट और प्राइवेट दोनो सेक्टर में आपको अपने कोर्स के मुताबिक नौकरी के अवसर मिलते हैं

आप टीचर भी बन सकते हैं और भी कई विकल्प हैं जहां आप नौकरी पाकर अपने भविष्य को संवार सकते हैं।

12 वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए कोर्स – Course for the commerce students after 12th standard

विज्ञान के बाद, कॉमर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है। कॉमर्स के क्षेत्र में मुख्य रूप से एक्सचेंज ऑफ गुड्स, मनी एक्सचेंज, बिजनेस डेवलपमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं। कॉमर्स वर्ग के छात्र बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर। चार्टेड अकाउंटेंट। चार्टेड अकाउंटेंट, चार्टेड फाइनेंशियल एनालिस्ट, बिजनेस रिप्रेजेन्टेटिव, बिजनेस मैनेजर के क्षेत्र मे आसानी से जॉब पा सकते हैं साथ ही अच्छी सैलरी भी पा सकता है।

जो छात्र अपना करियर कॉमर्स के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए बीकॉम के बाद तमाम संभावनाएं रहती हैं। बीकॉम में ज्यादातर छात्र business scenarios, buying and selling goods, banking and communications, Entrepreneurship, Supply Chain Management and Operations से संबंधित विषय का अध्ययन करते हैं। जो छात्र बीकॉम करते हैं, वे फाइनेंस मैनेजमेंट, अकाउंट मैनेजमेंट और बिजनेस डेबलपमेंट में अपना करियर बना सकते हैं। बीकॉम डिग्री कोर्स है जो कि 3 साल का होता है, छात्र , बीकॉम कोर्स में एडमिशन क्लास 12वीं के रिजल्ट के आधार पर ले सकते हैं।

चार्टेड अकाउंटेंट कोर्स एक महत्वकांक्षी कोर्स है जिसके जरिए छात्र अपनी करियर ग्रोथ को बढ़ा सकते हैं और अच्छी सैलरी पा सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए चार्टेड अकाउंटेंट सबसे बड़ा करियर डोमेन है। चार्टेड अकाउंटेट छात्रों को auditing, cost accounting, management accounting, tax management के काम के लिए योग्य बनाता है, जिससे छात्र अच्छी नौकरी पा सकते हैं।

कॉमर्स वर्ग के छात्र लिए अन्य कोर्स-

कॉमर्स वर्ग के लिए प्रोफेशनल कोर्सेस –

12 वीं के बाद आर्ट्स के छात्रों के लिए कोर्स- Course for students of Arts after the 12th

B.A.– Bachelor of Arts.

कोर्स 3 साल के लिए होता है। इस कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इस कोर्स में कई स्पेशिएलाइजेशन कोर्स भी शामिल होते हैं।

जैसे – B.A. Psychology, B.A. History, B.A. Archaeology, B.A. Economics, B.A. Journalism and Mass Communication, B.A. English, B.A. Hindi, B.A. Malayalam, B.A. in other languages, B.A. Sociology, B.A. Politics, B.A. Geography, B.A. Indian Culture, B.A. Social Work आदि।

वैसे तो हर एक क्षेत्र में अपना अलग स्कोप है लेकिन किसी भी कोर्स का चयन करने से पहले अच्छी तरह सोच लें समझ लें और अपनी रूचि के विषय को ही तवज्जों दें क्योंकि 12 वीं के बाद किया गया कोर्स आपका भविष्य तय करता है।

If you like Self Development in Hindi then more article for you.

  1. Courses After 10th
  2. Success steps and tips
  3. सफलता के लिये ज्ञान की बाते
  4. 5 प्रेरणादायक जीवन मंत्र
  5. लक्ष्य कैसे निश्चित करे

Note: अगर आपको 12वीं क्लास के बाद क्या करें – Courses After 12th अच्छी लगे तो जरुर Share कीजिये।
Note: E-MAIL Subscription करे और पायें More Personality Development Article and Educational Article आपके ईमेल पर।

Exit mobile version