Site icon India's beloved learning platform

Blood Donation Slogans in Hindi | रक्तदान जीवनदान नारे

Blood Donation Slogans

Blood Donation Slogans in Hindi

यह तो हम सभी जानते हैं कि खून हमारे शरीर के लिए कितना उपयोगी है, शरीर में खून की कमी की वजह से इंसान कई जानलेवा बीमारियों से घिर जाता है, तो वहीं कई बार इसकी वजह से मनुष्य की मृत्यु तक हो जाती है। वहीं किसी दुर्घटना के समय व्यक्ति के घायल हो जाने पर, या फिर किसी गंभीर बीमारी के होने जाने पर मनुष्य के शरीर में रक्त की भारी कमी हो जाती है।

जिसके चलते मनुष्य को अपने शरीर की पूर्ति के लिए आवश्यक रक्त की जरूरत होती है। ऐसे समय में किसी एक व्यक्ति के शरीर से, अन्य व्यक्ति के शरीर में रक्त चढ़ाकर खून की कमी को पूरा किया जाता है।

वहीं रक्त एक ऐसा अवयव है जो सिर्फ एक इंसान के द्धारा दूसरे इंसान को दिया जा सकता है। इसको किसी वैज्ञानिक विधि द्धारा नहीं बनाया जा सकता है।

Blood Donation Slogans in Hindi – रक्तदान जीवनदान नारे

Blood Donation Slogan in Hindi

आपका खून दुसरों का जीवन है।

रक्तदान करो, देश को सब मिलकर आगे करो।

रक्तदान है जन-जन की सेवा, क्योंकि, इससे मिलती है हम सबको मेवा।

सभी नौजवानों को बताना है, रक्तदान को अब अपनाना है।

रक्तदान इन्सानियत की पहचान, आओ करें रक्तदान।

आओ मिलकर सब रक्तदान करो, और अपने देश का स्वाभिमान बनो।

रक्तदान, जनसेवा का है प्रमाण।

अगर सच में करना है मानव कल्याण, तो तुम करो अब रक्तदान।

 

आप भी रक्तदान कर जरुरतमंद इंसान की सहायता के लिए आगे बढ़ सकें, इसके लिए हम आापको रक्तदान पर लिखे गए कुछ स्लोगन को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनसे आापके अंदर रक्तदान करने की भावना तो विकसित होगी ही साथ ही आप रक्तदान कर, किसी अन्य व्यक्ति की जरूरत पर काम आ सकेंगे और यह महादान कर पुण्य कमा सकेंगे।

इस तरह के स्लोगन को आप सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस दिशा में अपने कदम बढ़ा सकें और रक्तदान कर ब्लड बैंक में हो रही रक्त की कमी को पूरा करने में अपना सहयोग दे सकें ताकि किसी जरूरतमंद और असहाय के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके।

मिले खून मेरा तुम्हारा तो खून बने हमारा।

रक्तदान है जरूरतमंद के लिए जीवनदान, आओं करें रक्तदान।

रक्त का ना तो कोई मोल है ना और ना ही कोई तोल है, यह तो सभी के जीवन के लिए अनमोल है।

रक्तदान इक यज्ञ है, मानवता के नाम, आहूति अनमोल है, लगे ना इसमें कोई भी दाम।

भगवान् की दिया अल्प नहीं होता, रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता।

रक्तदान करो, और दूसरे के हित के लिए कुछ काम करो।

सच्चा हीरो सिर्फ वही कहलाता है, जो रक्तदान करता है।

तुम सब अब रक्तदान अपनाओ, और सबका जीवन बचाओ।

खून खून का रिश्ता नाता जुदा ना करेगा कोई भी फरिश्ता।

रक्तदान है महादान और जीवनदान! रक्तदान करे।

आप है ईश्वर की अमूल्य कृति, रक्तदान करने की सदैव रखिये अपनी प्रवृत्ति।

रक्तदान कीजिए राष्ट्रिय एकात्मता बढाइये।

रक्तदान ही है जीवनदान, क्योंकि यह बचाए दूसरे के प्राण।

अगर करना है मानव सेवा, तो रक्तदान है सबसे उत्तम सेवा।

“रक्तदान जीवनदान हैं।

अब सभी मिलकर मानवता के हित में काम करिए, इस बार रक्तदान जरुर करिए।

“गुप्तदान करने की अब छोड़िये बात, और शीघ्र रक्तदान की करिए बात।

Blood Donation Slogan in English

“20 minutes of your time and 250 cc of your blood may make the difference between life and death.

“The gift of blood is the gift of life.

“Donate blood save a life.

“Blood is life life is blood.

Blood donors are life savers.

“Blood donation will cost you nothing, it will save a life.

“Be a blood donor and save a life.

“Blood has no substitute, only blood can substitute blood.

“Blood donation means a few minutes to you, but a lifetime for somebody.

“Have you ever donated your blood? If not, do it now.

“Blood is meant to circulate, pass it around.

More slogans :

  1. More slogans collection
  2. Eye donation slogans in Hindi
  3. Slogans on Organ Donation

Note: If you like, Blood Donation Slogans in Hindi and English with posters then please share on Facebook and Whatsapp. 

Exit mobile version