Site icon India's beloved learning platform

दिल छु लेनेवाले सबसे सुंदर 21+ भाई पर अनमोल सुविचार (ब्रदर्स डे कोट्स)

Brother Quotes in Hindi

वैसे तो जिंदगी में हर रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है, लेकिन भाई का रिश्ता एक ऐसा होता है जिसमें ढेर सार प्यार, दुलार और कुछ खट्ठी-मीठी नोंकझोक छिपी रहती है।

बड़ा भाई एक पिता की तरह साया बनकर अपने छोटे भाई-बहनों की रक्षा करता है और उसकी सारी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करता है, तो छोटा भाई एवं बहन अक्सर अपने बड़े भाई को खुश रखने की कोशिश में लगे रहते हैं, इस तरह यह प्यार भरा रिश्ता सबसे सबसे अलगसा  होता है।

वहीं जिंदगी में सुख-दुख की घड़ी एवं मुसीबत में हमेशा भाई काम  में आता है। आज हम आपके लिए भाई पर अनमोल सुविचार – Brother Quotes लेकर आये हैं। जिनका इस्तेमाल आप ब्रदर्स डे, बर्थडे या फिर अन्य मौके पर कर सकते हैं।

भाई पर अनमोल सुविचार – Brother Quotes in Hindi

Brother Quotes in Hindi

“बहन भाई की यारी, सब से प्यारी।”

“घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता, भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं।”

Bhai Quotes in Hindi

“प्रेम से जो देती है वो बहन है, लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है।”

“भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।”

Bhai Quotes in Hindi

भाई का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता होता है, जो दिल के सबसे करीब एवं प्यार बांटने वाला होता है। भाई एक दोस्त की तरह होता है, जिससे हम अपने दिल की हर बात शेयर कर सकते हैं। यह नहीं जब भी हम अपनी जिंदगी के किसी मोड़ पर सही-गलत का फैसला नहीं कर पाते, तो भाई हमें सही फैसला लेने में मद्द करते हैं एवं सही मार्गदर्शन करते हैं, और हमेशा हमारी सफलता और तरक्की के बारे में सोचते हैं। वहीं भाई पर लिखे गए इस तरह के कोट्स (Brother Quotes) को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में भी शेयर कर सकते हैं।

Brothers Day Quotes in Hindi

“अच्छे दोस्त और अच्छे भाई किस्मत वालों को ही मिलते हैं।”

“बरा भाई प्यार से गिफ्ट देता है, छोटा भाई प्यार से गिफ्ट लेता है।”

I Love My Brother Status

“प्यार ढूँढा नही मिला, भगवान ढूँढा नही मिला भाई ढूँढा सब मिल गया।”

“भाई और बेहन का प्यार अटूट बंधन है जिसे रेशम का बंधन मजबूत करता है।”

Happy Brothers Day Quotes in Hindi

हम सभी की जिंदगी में कई ऐसे मौके आतें हैं, जब हर तरफ से असफलता और मायूसी हाथ लगती है, ऐसे समय मे कई लोग खुद को अकेला एवं असहाय महसूस करने लगते हैं, लेकिन मुसीबत के समय में भाई हमेशा खड़ा रहता है, एवं अपने भाई-बहनों की सुरक्षा के लिए खुद की जान तक न्योछावर करता है, इसलिए हर किसी को भाई के महत्व को समझना चाहिए, क्योंकि भाई की जगह दुनिया में अन्य कोई नहीं ले सकता है।

Happy Brother Day Quotes in Hindi

“भाई एक सपना है जो समय के साथ सच्चा और मजबूत होता है।”

Best Brother Status in Hindi

“कभी कभी भाई होना किसी हीरो से कम नहीं लगता।”

Big Brother Quotes in Hindi

आज के युग में पैसों के लालच के चलते भाई-भाई के रिश्ते में काफी कड़वाहट आ रही है, आज की युवा पीढ़ी रिश्तों से ज्यादा पैसों को महत्व दे रही है, तो ऐसे लोगों को भाई के रिश्ते का महत्व समझाने एवं उनके ह्दय में अपने छोटे-बड़े भाई के प्रति प्यार जगाने के लिए इस तरह के कोट्स प्रेरणा देने वाले साबित हो सकते हैं। इसके अलावा भाई पर लिखे गए यह Brother Quotes भाई के साथ रिश्ते को मजबूत बनाने एवं उसमें मिठास घोलने का काम करते हैं। साथ ही आपसी कड़वाहट और गलतफहमियों को भी दूर करने का काम करते हैं। इन कोट्स को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं।

Bhaiya Quotes

“खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।

love you brother quotes in hindi

“फूलों का तारों का सबका कहना है, सबसे सुंदर मेरा भैया है।”

Bhaiya Quotes

जाहिर है कि जब पूरी दुनिया में कोई भी आपका साथ नहीं देता, उस दौरान भाई ही एक ऐसा होता है, जो हर मुसीबत में साथ देने को तैयार रहता है। दुनिया में वे लोग बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें भाई का प्यार एवं दुलार नसीब होता है, क्योंकि भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता है। इसलिए हमें भाईयों से अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए और इस रिश्ते में प्यार एवं मिठास घोलने की कोशिश करनी चाहिए।

Big Brother Shayari in Hindi

“भाई के जैसा प्यार न हम किसी को कर सकते हैं न कोई हमें कर सकता हैं।”

Brother Quotes in Hindi with Images

“लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं।”

Quotes for Brother in Hindi

Hindi Quotes for Brother

“भैया की कलाई रहेना सुनी, भगवान उमर देना इतनी लंबी।”

Quotes for Brother in Hindi

“दोस्त भाई नही हो सकते पर भाई दोस्त हो सकते हैं।”

Big Brother Quotes in Hindi

Big Brother Quotes in Hindi

“भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।”

Bhai Shayari Image

“भय्या राखी के बंधन को निभाना, बेहन को ना भूलना।”

Small Brother Status in Hindi

“बडा भाई बाप जेसा होता है, छोटा भाई दोस्त जेसा होता है।”

Small Brother Status in Hindi

“हमें भाईयों की तरह मिलकर रहना अवश्य सीखना होगा अन्यथा मूर्खों की तरह सभी बरबाद हो जाएंगे।”

Miss you Brother Quotes from Sister

Miss you Brother Quotes from Sister

“मेरा भाई दिल के करीब है, बस मेरे करीब नही है।”

More quotes:

I hope these “Brother Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Brother Quotes in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/