Site icon India's beloved learning platform

रोबोट ने पहली बार ये क्या क्राइम कर दिया? सुनकर हो जाएंगे हैरान!

रोबोट हमारी जिंदगी में काफी मददगार साबित हो सकते है, और हमारे रोज के कामों मे काफी मदत कर सकते है। लेकिन सोचो अगर कोई रोबोट दूसरे रोबोट को कंट्रोल करने लग जाए? ये तो सोच कर ही डर लग रहा है। हांगझोऊ के एक शोरूम मे ऐसा ही कुछ हुआ, जिसने दुनिया को शॉक कर दिया, जहां एक छोटे से रोबोट ने कुछ रोबोट को मानो “Kidnap” ही कर लिया।

Erbai नाम के एक AI रोबोट ने शंघाई के रोबोट शोरूम से 12 रोबोट को Kidnap ही कर लिया। CCTV फुटेज के हिसाब से तो ये दिखता हैं, कि वो छोटा सा रोबोट कुछ बड़े रोबोट के साथ बात चित करता है। जैसे ही वो कुछ ऐसा कहता है कि – “Then Come Home With Me!”, वैसे ही बड़े रोबोट अपनी जगह छोड़ कर शोरूम से बाहर निकल जाते है।

पहले सब को लगा कि ये एक मजाक चल रहा है, लेकिन बादमे जब कंपनी ने वो फुटेज सही बताया, तो सभी हैरान हो गए। उनके मुताबिक, उस छोटे से रोबोट ने बड़े रोबोट के सिस्टम मे कुछ खराबी को जांचा, जिसके जरिए उसने उन बड़े रोबोट के Action को कंट्रोल कर लिया। इसके अलावा और बहुत कुछ तो पता नहीं चल सका, लेकिन इससे ये तो समझ आ रहा है, कि ये एक सवाल खड़ा करता है AI सिस्टम की सिक्युरिटी को लेकर।

आगे चलकर, जब हमारे साथ रोबोट होंगे, तो ये तो हमारे सिक्युरिटी को लेकर एक बड़ा सवाल उठ सकता है। वैसे देखा जाए तो ये टेक्नॉलजी बड़े ही शुरुवाती दौर मे है, और यहा पर गलतिया तो हो सकती है, बस उन्हे अच्छे से सुधारना जरूरी है, ताकि आगे कोई खतरा ना हो।

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://jdih.lemhannas.go.id/ toto slot