Site icon India's beloved learning platform

MBA में Admission के बाद ये गलतियां बिल्कुल न करें!

MBA मे admission मिलना अपने आप मे ही एक बहुत बड़ा Achievement है, लेकिन ध्यान रहे इस Achievement के साथ काफी जिम्मेदारिया भी आती है, और अगर MBA मे आपसे हुई कुछ छोटी सी गलतियां आपका नुकसान कर सकती है। अगर आप MBA कर रहे है, तो ये गलतियां बिल्कुल नहीं करनी है –

१. नेटवर्किंग पर ध्यान ना देना –

MBA करते हुए अगर आप सिर्फ कॉलेज जा कर क्लास attend कर रहे है, और लोगों से नहीं मिल रहे, बातें नहीं कर रहे तो आप नेटवर्किंग नहीं कर रहे है, क्योंकि MBA करते समय contacts बनाना आपके लिए आसान भी है, और जरूरी भी।

२. इंटर्नशिप ना करना –

इंटर्नशिप से सिर्फ experience ही नहीं मिलता, बल्कि ये आपके लिए एक सीढ़ी का काम करता है, और फ्यूचर मे जॉब के लिए काफी important है।

३. Theory मे अटके रहना –

सिर्फ Theory मे अटके रहना, और practical experience ना लेना आपका ही नुकसान कर सकता है, क्योंकि practical experience आपको Real World situations के लिए तयार करता है।

४. Overconfidence होना –

MBA मे Admission मिलना एक बड़ा Achievement है, पर इससे ये मत समझ लेना कि अब तो जॉब पक्का है, पढ़ाई की कोई जरूरत नहीं, और overconfidence मे आके सब गुड गोबर मत कर देना। overconfidence आपका बड़ा शत्रु है ये समझिए।

५. टाइम का सही इस्तेमाल ना करना:

MBA करते हुए आप कई सारी चीज़े करने वाले है, तो इसमे आपके वक्त का आप कैसे इस्तेमाल करते है, ये बहुत मायने रखता है। last minute पर कुछ ना करे, हर चीज के लिए Time Management अच्छे से करे।

अगर ये सारी गलतियां नहीं करते है, तो आप हसते खेलते MBA भी कर लेंगे, और आपको आगे अच्छी opportunities भी मिलेंगी। याद रखिए, आप MBA करने जा रहे है, मजाक नहीं।

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/

slot gacor

https://journal.untidar.ac.id/