Site icon India's beloved learning platform

इंजीनियर्स दिवस पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कोट्स

Engineers Day Quotes in Hindi

हम सब जानते हैं की 15 सितंबर यह दिन महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या का जन्मदिन के अवसर पर “इंजीनियर्स डे” के रूप में मनाया जाता हैं। उन्हें सबसे महान भारतीय इंजीनियरों में से एक माना जाता है।

एम विश्वेश्वरैया मैसूरु शहर के उत्तर-पश्चिम उपनगर में कृष्णा राजा सागर बांध के एक इंजीनियर के रूप में अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने हैदराबाद शहर के लिए बाढ़ सुरक्षा प्रणाली के मुख्य अभियंताओं में से एक के रूप में भी काम किया था। उनके योगदान के लिए, उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया।

यह दिन इंजीनियर्स के उत्कृष्ट कामों को सराहने और उनके सम्मान में मनाया जाता है। इस दिन कई भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान अपने छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए और इंजीनियरों के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करके इस दिन को मनाते हैं।

लोग अपने साथी इंजीनियर मित्रों और परिवार के सदस्यों को इंजीनियर दिवस के कोट्स और शुभकामनाएं देते हैं।

अभियंता दिवस 2020 के अवसर पर, हम अपने इस लेख में प्रियजनों को भेजने के लिए इंजीनियर्स दिवस पर हिंदी में कुछ सर्वश्रेष्ठ कोट्स लाये हैं। तो इस दिन उन्हें इन मैसेज और कोट्स भेजकर बताएं कि वो हैं कितने खास।

इंजीनियर्स दिवस पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कोट्स – Engineers Day Quotes in Hindi

Engineer Quotes in Hindi

“कुछ इंजिनियर फेल होकर भी ‘माइक्रोसॉफ्ट (MICROSOFT)’ जैसी कम्पनी के मालिक बन जाते हैं।”

“इंसान के कठिन कार्यों को मशीन के द्वारा आसान कार्यों में परिवर्तित करने का श्रेय इंजिनियर को जाता हैं।”

Engineer Status in Hindi

Engineer Status in Hindi

“जो Ctrl + C और Ctrl + V का सही इस्तेमाल जानता हैं वही एक अच्छा इंजिनियर बन सकता हैं। हैप्पी इंजीनियर्स डे।”

Engineer Quotes in Hindi

Engineers Day Quotes in Hindi

“इंजीनियर वो होते हैं जो कि अपनी कलम और दिमाग से दुनिया का अविष्कार करते हैं। हैप्पी इंजीनियर्स डे।”

“इंजीनियरिंग में किताबी ज्ञान से ज्यादा प्रैक्टिकल ज्ञान का महत्व होता हैं।”

Happy Engineers Day Quotes in Hindi

Happy Engineers Day Quotes in Hindi

“ईश्वर ने इंसान को बनाया और इंजिनियरों ने इंसानों की दुनिया को बनाया उनकी सुविधा के अनुसार। हैप्पी इंजीनियर्स डे।”

Quotes on Engineers Day in Hindi

Quotes on Engineers Day in Hindi

“ज्यादातर इंजिनियर बड़ी सफ़लता प्राप्त करने के लिए बड़ा रिस्क लेते हैं।”

Exit mobile version

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.ugelamar.edu.pe/