Site icon India's beloved learning platform

काले धन पर निबंध – Essay on Black Money in Hindi

Essay on Black Money in Hindi

आज हमारे देश में काला धन की समस्या एक विकराल रुप धारण कर चुकी है। कुछ भ्रष्ट लोग ज्यादा पैसे कमाने और झूठी शान-शौकत दिखाने की वजह से काला धन इकट्ठा कर रहे हैं। जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।

इसके साथ ही सामाजिक असमानता को बढ़ावा मिल रहा है और बेरोजगारी, गरीबी जैसी तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

इसलिए काला धन को नष्ट करने के लिए साल 2016 में की गई नोटबंदी की तरह ऐसे बड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की जरूरत है।

काले धन पर निबंध – Essay on Black Money in Hindi

काला धन का अर्थ – Meaning of Black Money

काला धन वह धन होता है, जिस पर टैक्स नहीं दिया जाता है और गुप्त रुप से जमा किया जाता है।

काला धन इकट्ठा होने के मुख्य कारण – Causes of Black Money

किसी भी राष्ट्र में काला धन इकट्टा होने से उस राष्ट्र का आर्थिक विकास अवरूद्ध होता है और गरीबी, बेरोजगारी आदि की समस्या बढ़ जाती है। काला धन इकट्ठा होने के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार है –

काला धन जमा होने वाले प्रमुख नुकसान – Effects of Black Money

काला धन को खत्म करने के लिए सरकार के कदम – Solution of Black Money

भारत में साल 2016 में हुई नोटबंदी काला धन को नष्ट करने के लिए भारत सरकार द्धारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

भारत सरकार द्धारा डिजीटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आ रही है, बड़े स्तर पर होने वाले लेनदेन का हिसाब में आसानी से नजर रखी जा रही है जिससे रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार आदि में कमी आई है।

सरकार द्धारा लोगों को अपने काला धन घोषित करना का मौका दिया जाना भी काले धन की समस्या को जड़ से खत्म करने का सराहनीय प्रयत्न है।

कैसे रोका जा सकता है काला धन – How to Control Black Money

निष्कर्ष

काला धन को खत्म करने के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने की जरूरत है इसके लिए हमें सरकार की नोटबंदी जैसी तमाम नीतियों का सहयोग करना होगा।

इसके अलावा डिजीटलीकरण को बढ़ावा देने में मद्द करनी होगी, और टैक्स का भुगतान करना अपना दायित्व समझना होगा, तभी देश की नींव को कमजोर कर रहा इस काले धन को पूरी तरह नष्ट किया जाकेगा और हमारा देश आर्थिक रुप से मजबूत एवं सबसे शक्शिाली देश बन सकेगा।

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://jdih.lemhannas.go.id/ toto slot