Site icon India's beloved learning platform

गणतंत्र दिवस की वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे…

Facts about Republic day of India

26 जनवरी गणतंत्र दिवस यानी की वो दिन जिस दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। साल 1950 में आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था तब से लेकर आज तक हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।

संविधान यानी की हमारे लिए नियम बनाये गए थे। हम कैसे रहेगे, क्या गलत है, क्या सही है आदि बातें शामिल की गई थी। बस हम इतना ही जानते हैं इस दिन के बारे में लेकिन इस दिन की बहुत कुछ ख़ास बातें है जो आपको जान लेनी चहिये-

गणतंत्र दिवस की वो बातें जो आप नहीं जानते होंगे – Facts about Republic day of India

ये दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत का सबसे बड़ा पर्व है। इसे आप मनाएं और साथ में ये संकल्प लें की देश के संविधान में लिखी हर एक बात का हम पालन करेंगे।

Read More:

Hope you find this post about ”Facts about Republic day of India” useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

Exit mobile version