Site icon India's beloved learning platform

विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच

Farewell Speech

फेयरवेल को विदाई समारोह भी कहा जाता है। फेयरवेल वो समय होता है जब किसी इंसान को अपने स्कूल, ऑफिस, कॉलेज छोड़कर कहीं और जाना होता है। हर कोई किसी न किसी रुप में अपने जीवन में फेयरवेल लेता है या फिर दूसरे को देता है।

फेयरवेल का सही मायने में मतलब है कि- जब हमसे कोई अलग होता है या फिर हम जब किसी से विदाई लेते हैं तो उसको आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं देना और उससे शुभकामनाएं प्राप्त करना।

विदाई भाषण ‘शुक्रिया’, ‘फिर मिलेंगे’, और ‘अलविदा’ जैसे शब्दों से कहीं बढ़कर होता है। फेयरवेल के मौके पर सभी का धन्यवाद करने के लिए और उनके साथ बिताए गए पलों को सांझा करने के लिए फेयरवेल स्पीच देनी होती है जो कि विदाई के पल को खास बना देती हैं।

वहीं पहले से तैयार की गई स्पीच से लोग अपने इस पल को यादगार बना सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में सीनियर्स, अध्यापक और सहयोगियों को दिए जाने वाले विदाई भाषण – Farewell Speech उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपके लिए काफी मद्दगार साबित हो सकते हैं।

विदाई समारोह के लिए बेस्ट फेयरवेल स्पीच – Farewell Speech in Hindi

सीनियर्स के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech in Hindi for Seniors

आदरणीय अध्यापक, हमारे सीनियर्स और मेरे प्यारे साथियों को प्रणाम। सीनियर्स के विदाई समारोह में आप सभी की इस उपस्थिति के लिए मेरा तहे दिल से शुक्रिया।

मै… , एमबीए के 1st सेमेस्टर का छात्र हूं। मुझे खुशी हो रही है कि मुझे इस विदाई समारोह में अपने सीनियर्स के लिए कुछ शब्दों को बोलने का मौका मिला है और अपने सीनियर्स के साथ बिताए गए पलों को साझा करने का बेहतरीन अवसर प्राप्त हुआ। बहरहाल, मै अपने इस भाषण की शुरुआत इस पंक्ति से करना चाहता हूं कि-

”यह अलविदा नहीं मेरे दोस्त ! यह शुक्रिया है ….!”

हम सभी जूनियर्स के लिए आप जैसे सपोर्ट करने वाले सभी सीनियर्स से जुदा होने का यह पल दुख का पल है, क्योंकि अब हम सभी, अपने सीनियर्स की छत्र छाया से अलग हो जाएंगे।

हालांकि, यह हमारे सीनियर्स के लिए खुशी का मौका भी है, क्योंकि वह कॉलेज के बाद अपने अपने करियर के निर्माण के लिए जा रहे हैं और अब उन्हें अपने उज्वल भविष्य के लिए नई-नई कंपनियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।

मै इस मौके पर अपने सभी सीनियर्स के बेहतर भविष्य की यात्रा की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देता हूं और यह कामना करता हूं / करती हूं कि वे जिस संस्था से भी जुड़े उसमें अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करें और अपने स्कूल / कॉलेज का मान बढ़ाए।

सीनियर्स वो होते हैं जो कि स्कूल / कॉलेज का अच्छा पर्यावरण बनाने में सहायता करते हैं और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर हमेशा जूनियर्स को और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। सीनियर्स ही होते हैं जो जूनियर्स की न सिर्फ हर मोड़ में मदत करते हैं बल्कि बहुत कुछ सिखाते भी हैं।

आप सीनियर्स ने भी हमें अपने अलग-अलग तरीकों से प्रेरित किया है और आगे बढ़ने का हौसला बढ़ाया है। हम सभी ने आपकी मौजूदगी में कभी भी उपेक्षित महसूस नहीं किया है बल्कि हम एक एकीकृत परिवार जैसा महूसस करते हैं।

आप सीनियर्स के साथ बिताया हुआ हर एक पल काफी खूबसूरत और यादगार है, जिस तरह कॉलेज में एग्जाम के वक्त आपने स्टड़ी प्लान बताने और कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक को बताने में हमारी मदत की और अपना कीमती समय हमारे साथ क़ॉलेज परिसर में बास्केट बॉल खेलने में दिया। इसके अलावा कॉलेज में आयोजित सभी फंक्शन में आपने हमारा सहयोग किया, वह सभी पल बेहद यादगार हैं।

इसके अलावा आप लोगों ने हम सभी को इस बात का एहसास करवाया कि अपने परिवार, समाज और देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करने के लिए पढ़ाई और ज्ञान की प्राप्ति ही हमारा पहला लक्ष्य है।

इसके साथ ही आप सीनियर्स ने हमारे साथ अपने जो बुरे और अच्छे अनुभवों को शेयर किया और हमें आगे की चुनौतियो के लिए आगाह किया और अपना अपार प्यार और स्नेह दिया और पढ़ाई के वक्त में समय-समय पर हमारा सहयोग दिया, जिसके लिए हम सभी जूनियर्स आप लोगों के हमेशा आभारी रहेंगे।

आज हमारे लिए यह दुख का पल है, हम सभी को अलविदा कहना पड़ रहा है। इस मौके पर मै आप सभी से यही कहना चाहता हूं कि आप सभी हमेशा हमारे संपर्क में रहिए और अपनी कीमती सलाह हमें देते रहिए।

मै आप सभी को अच्छे भविष्य और सफल जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। और अपने शब्दों पर विराम लगाते हुए एक वाक्य बोलना चाहता हूं कि –

”अलविदा शब्द सिर्फ उन लोगों के लिए होता है, जो केवल आंखों से प्रेम करते हैं। मन से प्रेम करने वालों के लिए अलविदा जैसा कोई शब्द नहीं होता है।”

धन्यवाद।

अगले पेज पर और भी विदाई भाषण हैं। – Farewell Speech 2 on next page:

Farewell Speech 2

अध्यापकों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech in Hindi for Teacher

सम्मानीय प्राचार्य महोदय, सर, मैडम और मेरे सभी साथियों को आप सभी को मेरा नम्र सुप्रभात। मेरा नाम… है और और मैं कक्षा….में पढ़ता हूँ।

आज अपने अध्यापक, ……., के विदाई समारोह पर, मैं आपके बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहता हूँ। और आपको इस श्लोक के माध्यम से शत-शत नमन करता हूं –

”गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेश्वर, गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: ।”

वैसे तो गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता काफी गहरा होता है, जिसका कभी अंत नहीं होता, लेकिन समय की नजाकत को समझते हुए, हमें अपने गुरुओं से बिछड़ना पड़ता है।

वही क्षण आज भी है, जब आप हम सभी छात्रों को अकेले छोड़कर जा रहे हैं, जिससे हम सभी छात्र बेहद दुखी हैं, क्योंकि आप जैसे खुशमिजाज, हमेशा दूसरे के काम आने वाले अध्यापक की कमी हम सभी छात्रों को हमेशा खलेगी।

हालांकि,दूसरी तरफ हम खुश भी हैं कि आप किसी अन्य बडे़ संस्थान में, उप-प्राचार्य बन कर जा रहे हैं।

आप हमारे न सिर्फ हम सभी छात्रों के प्रिय और एक बेहतर टीचर हैं, जिन्होंने न सिर्फ हमें अनुशासन और नियमों का पालन करना सिखाया बल्कि हमेशा हमे अनुशासन में रहने की शिक्षा भी दी और नियमों का पालन करना सिखाया।

हमारी सोच विकसित करने और आगे बढ़ने के लिए हमारा हौसला बढ़ाने में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान है।

हम अपने जीवन को कैसे सफल बनाएं और किस तरह परेशानियों का सामना करें, यह सब आपने हमें सिखाया है और हर मुश्किल वक्त में आपने हमारा साथ नहीं छोड़ा जिसे मै शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

इसके अलावा आपने हमारे कॉलेज के शिक्षण के क्षेत्र में और अन्य रचनात्मक कार्यों के लिए बहुत अधिक योगदान दिया।

आपने अपने सहयोग और रचनात्मक सोच से हमारे सभी कार्यक्रमों के आयोजनों को बेहद आसान और रुचिपूर्ण बना दिया है। इसके अलावा हम सभी छात्रों का सही मार्गदर्शन कर हमारा मनोबल बढ़ाया और खुशी के साथ आत्मविश्वास से रहना सिखाया है, आपके साथ बिताया हर एक पल बेहद खूबसूरत और यादगार है।

यही नहीं आपने कैमेस्ट्री जैसे कठिन विषय को अपने पढ़ाने के तरीके से बेहद सरल और दिलचस्प बना दिया। आप शिक्षक के रुप में हमारे पिता और मित्र भी हो जो पढ़ाई के समय पर शिक्षक की तरह व्यवहार करते हैं और हमारी गलतियों पर एक पिता की तरह कड़ाई के साथ व्यवहार कर सही मार्ग दिखाते हैं और जरूरत के समय मित्र की तरह भी व्यवहार करते हैं।

आप एक बेहद जिम्मेदार और हमेशा सबकी मद्द करने वाले हो और हम सभी के लिए आदर्श टीचर हैं। आपने न हमें आज इस काबिल बनाया बल्कि आगे बढ़ने की भी प्रेरणा दी जिसके लिए सदैव हम सभी आपके कृतज्ञ रहेंगे।

हमारी आपसे यही विनय है कि, आप जहां भी रहिए हमारे संपर्क में रहिए और हमें सही राह दिखाते रहिए। इस मौके पर मै कुछ वाक्यों के माध्यम से आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।-

गुरूदेव के श्रीचरणों में
श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से
जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते
कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं
जिनसे रौशन हुआ जमाना।

धन्यवाद।।

अगर आपको अध्यापकों के विदाई लिए और भी भाषण पढ़ने होगें तो यहाँ क्लिक करें – Farewell Speech for Teacher

Farewell Speech 3

सहयोगियों के लिए विदाई भाषण – Farewell Speech in Hindi for Colleague

सभी को मेरा प्रणाम। हम सभी जानते हैं कि यहां पर हम सभी अपने सहयोगी को विदाई देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। यह पल हम सभी के लिए दुख का पल है क्योंकि न चाहते हुए भी इस समय हमें अपनी प्रिय सहयोगी को अलविदा कहना पड़ रहा है, जो कि मेरे लिए इतना आसान नहीं है।

लेकिन दूसरी तरफ यह खुशी की बात भी है क्योंकि यह समय मेरे सहयोगी के जीवन का नया टर्निंग प्वाइंट है, और वह अपने बेहतर कैरियर के निर्माण के लिए विदेश की कंपनी से अच्छी पोस्ट के साथ जुड़ रहा है।

भले ही यह अलविदा कहने का मौका है, लेकिन यह समय मेरे सहयोगी की जिंदगी खुशी से भर देगा और आगे के लिए अपार संभावनाएं खोल देगा।

इस मौके पर मै अपने सहयोगी के नए जीवन के लिए तहे दिल से बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उनक सफलता की कामना करता हूं।

मेरे सहयोगी…. के इस विदाई समारोह में मै अपने सहयोगी के साथ बिताए गए कुछ पलों को आप सभी के साथ सांझा करना चाहता हूं।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ऑफिस वह जगह होती है, जहां हमें खुद को साबित करने के लिए तमाम चुनौतियां का सामना करना पड़ता है और अपने जीवन की तमाम तरह की परेशानियों को भूलकर हमेशा अपना बेस्ट देना होता है, क्योंकि तभी हम अपने बॉस का ध्यान अपनी तरफ आर्कषित कर पाते हैं और सफलता पा सकते हैं।

इस तरह के माहौल में ऑफिस में मौजूद सभी कर्मचारियों के बीच कॉम्पटिशन की भावना भी होती है। लेकिन इन सबके बाबजूद भी मेरा ऑफिस में मेरे सहयोगी …. के साथ अच्छा रिश्ता रहा और उनके साथ बिताया गया हर पल बेहद खूबसूरत हैं।

इस मौके पर मै आप सभी को बताना चाहूंगा कि ऑफिस में प्रेशर में काम करने के साथ-साथ खुद को सकारात्मक कैसे रखा जा सकता है, यह मैने अपने सहयोगी … से ही सीखा।

ऑफिस में टी-ब्रेक में चाय की चुस्कियों लेते हुए हमने न सिर्फ अपनी कंपनी को बुलंदियों को पहुंचाने वाले गंभीर प्रोजक्ट पर गहनता से चर्चा की और निष्कर्ष निकाला बल्कि ऑफिस की हलचल और बॉस के साथ-हुई छोटी-मोटी नोंकझोंक को भी आपस में शेयर किया यह सब मेरे अपने सहयोगी… के साथ बिताए हुए यादगार पलों में से एक हैं।

इस कंपनी में साथ काम करते हुए इतना वक्त कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला, और मेरे दिल में आपके लिए… इतना सम्मान और स्नेह बढ़ गया। हालांकि अब हमारे बिछड़ने का समय आ गया है और खट्टी-मीठीं यादें लिए अलविदा कहने का वक्त आ गया है।

यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे आप जैसे सहयोगी के साथ मुझे काम करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। मुझे आप में, आपके कठिन परिश्रम में और कार्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता में पूरा विश्वास है, जो आपको सही में,आपके लक्ष्य की तरफ अग्रसर करेगी।

इसके साथ ही मैने जहां तक नोटिस किया है कि आप में वह सारी जरूरी क्वालिटी होने के साथ-साथ पेशेवर कौशल भी है।

इसके साथ ही जो क्वालिटी आपकी मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो यह है कि आप अच्छे से जानते हो कि, कैसे प्रतियोगी और चुनौतीपूर्ण वातावरण में कठिन से कठिन काम का प्रबंध करना है और किसी भी बड़ी परेशानी का कैसे हल निकालना है।

आप जैसे सहयोगी के साथ काम करने से मेरे अंदर न सिर्फ सकात्मक भावना का विकास हुआ बल्कि मैने आपसे हर तरह के वातावरण में खुशी के साथ काम करना भी सीखा है। आपके साथ बिताया गया हर एक पल बेहद याद आएगा। हमारी शुभकामनाएं, हमेशा आपके साथ हैं।

धन्यवाद।

Read More:

Hope you find this post about “Farewell Speech”useful. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/