Site icon India's beloved learning platform

खुबसूरत फूलों पर कुछ अनमोल, सुंदर सुविचार

Flower Quotes in Hindi

फुल प्रकृति का एक खुबसूरत तौफा हैं। फुल हर किसी को पसंद हैं उनकी खुशबू और खूबसूरती से हमें प्रसन्नता मिलती हैं। फूलों की खुशबू एवं खूबसूरती सभी के मन को अपनी तरफ आर्कषित करती है। फूल ईश्वर को तो बहुत पसंद होते ही हैं, साथ ही अपने प्रियजनों को भी खुशी के मौके पर भेंट किया जाते है। फूल सजावट के साथ-साथ खुशियां बांटने का भी काम करते हैं। फूल प्यार, सम्मान और खुशियों के प्रतीक होते हैं, तो आइए जानते हैं, फूलों पर सुंदर विचार (Flower Quotes)-

फूलों पर कुछ अनमोल सुविचार – Flower Quotes in Hindi

Flower Quotes in Hindi

“पंखुडियां तोड़ कर आप फूल की खूबसूरती नहीं इकठ्ठा करते।”

“फूलों की सुगंध केवल सीमित वायु में सीमित समय के लिए फैलती है। लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई दूर दूर तक और अधिक समय के लिए दुनिया में रहती है।”

Flower Thought in Hindi

Flower Thought in Hindi

“आशा ही एक ऐसी मधुमक्खी है जो बिना फूलों के शहद बनाती है।”

“पतझड़ एक दूसरे बसंत की तरह है जब सभी पत्तियां फूल बन जाती हैं।”

Quotes on Flowers in Hindi

फूल न सिर्फ दिखने में सुंदर होते हैं एवं मन को प्रफुल्लित करने वाले होते हैं, बल्कि हमें अपने जीवन में कई सीख भी देते  हैं। फूल हमें यह शिक्षा देते हैं कि हमें अपने आप को समर्पित कर बिना स्वार्थ के दूसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।

फूलों की महक से यह भी सीख मिलती है कि जिस तरह वे अपनी महक दूसरों तक पहुंचाते हैं, वैसे ही मनुष्य को अपनी अच्छाई को दूसरे तक पहुंचाना चाहिए। फूलों से प्रेरणा लेने वाले सकारात्मक विचार आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों और करीबियों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Quotes on Flowers in Hindi

“अकेले फूल को कई काँटों से इर्ष्या करने की ज़रुरत नहीं होती।”

“अपनी जड़ों की गहराइयों में सभी फूल प्रकाश रखते हैं।”

Phool Quotes

Phool Quotes

“आपको गुलाब देने वाले हाथों में हमेशा थोड़ी सी खुशबु रह जाती है।”

“पृथ्वी फूलों में हंसती है।”

Flowers Shayari in Hindi

फूल हमें सभी के साथ अच्छा करना की शिक्षा देते हैं। साथ ही यह सिखाते हैं कि हमें किसी के साथ बुरा बर्ताव नहीं करना चाहिए, क्योंकि जिस तरह फूल जिन हाथों के द्धारा तोड़ा जाता है, उन्ही के हाथों में अपनी सुगंध छोड़ जाता है, उसी तरह एक अच्छे व्यक्ति का आचरण सामने वाले पर अपना अच्छा प्रभाव छोड़ता है।

Flowers Shayari in Hindi

“फुल यूँ ही नहीं खिलते “बीज” को दफ़न होना पड़ता है।”

Phool par Vichar

Phool par Vichar

“माफ़ी वो खुशबू है जो एक फुल उन्ही हाथों में छोड़ जाता है जिन हाथों ने उसे तोड़ा होता हैं।”

Quotes on Rose Flower in Hindi

जिस तरह एक सुंदर फूल तभी खिलता है, जब उसके बीज को जमीन के अंदर दफन किया जाता है, उसी तरह एक अच्छा इंसान बनने के लिए इंसान को काफी त्याग करना पड़ता है एवं कई संघर्षों से गुजरना पड़ता है। वहीं फूल हमें प्यार करना सिखाते हैं, क्योंकि जिस तरह फूल कांटों के बीच में भी रहकर भी अपनी महक फैलाते हैं, उसी तरह इंसान को भी दूसरों से ईर्ष्या नहीं करनी चाहिए।

फूल हमें गाना, हंसना, अच्छाई करना एवं दूसरों के सामने झुकना सिखाते हैं। इसके साथ ही दूसरों के साथ खुशियां बांटना भी सिखाते हैं। वहीं फूलों पर लिखे गए इन कोट्स (Flowers Quotes) को हम सभी को कुछ न कुछ सीख लेने की जरूरत है।

Quotes on Rose Flower in Hindi

“हम एक फुल से यह सिख सकते हैं की कैसे हम अपने आप को निछावर करके और बिना स्वार्थ के दुसरों की खुशियों को और भी बड़ा सकते हैं।”

Inspirational Quotes on Flowers in Hindi

Inspirational Quotes on Flowers in Hindi

“हर फूल प्रकृति में खिली आत्मा है।”

अगले पेज पर और भी Flowers Quotes

Hindi Quotes on Flowers

“जो फूलोँ को देखकर मचलते हैं, उन्हें कांटे भी जल्दी लगते हैं।”

Beautiful Quotes on Flowers in Hindi

“फूलों से तुम हँसना सीखो, भंवरो से तुम गाना दरखत की डाली से सीखो, फल आये झुक जाना।”

Flower Quotes in English

1. “Just living is not enough… one must have sunshine, freedom, and a little flower.”

2. “Flowers always make people better, happier, and more helpful; they are sunshine, food, and medicine for the soul.”

3. “Deep in their roots, all flowers keep the light.”

4. “Every flower is a soul blossoming in nature.”

5. “You can cut all the flowers but you cannot keep spring from coming.”

6. “Tis my faith that every flower Enjoy the air it breathes!”

7. “Flowers make me irrationally happy.”

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/