Sachin Bansal
Flipkart का नाम वैसे सब ने ही सुना होगा ऐसे बहुत हे कम लोग होंगे की जिन्होंने Flipkart के नाम को न सुना हो। Flipkart कंपनी 2007 में शुरू हुई थी जो की Sachin Bansal और Binny Bansal ने मिलकर खोली थी।

Flipkart कंपनी के फाउंडर सचिन बंसल – Founder of Flipkart Sachin Bansal Biography
Sachin Bansal और Binny Bansal दोनों ने ही IIT दिल्ली से अपना Graduation Computer science से कम्पलीट किया। अब वो दोनों IIT दिल्ली से अपना ग्रेजुएशन कर रहे थे तो उनको अपने करियर की टेंशन तो बिलकुल नहीं थी। तो अब Sachin Bansal और Binny Bansal दोनों का फॅमिली बैकग्राउंड एकसा ही था तो दोनों के बीच में समझ भी एकसी ही थी जो की पार्टनरशिप में बहुत जरुरी होती है।
अब जब दोनों की पढाई कम्पलीट हो गई तो उन लोगो ने Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce में काम किया पर कुछ समय बाद उन्होनें के मन में खुद की E-commerce कंपनी खोलने का ख्याल आया। तो फिर Sachin Bansal और Binny Bansal दोनों ने Amazon कंपनी का काम छोड़ दिया और खुद की कंपनी का काम चालू कर दिया। ये उनके लिए बहुत हे बड़ा रिस्क था पर वो तो अब लेना ही पड़ता है क्यूंकि वो कहते है ना,
“जो जोखिम उठाने का साहस नहीं रखता वह जीवन में कुछ हासिल नहीं कर सकता”
तो दोनों ने मिलकर 5 सितम्बर 2007 में अपनी एक E-commerce कंपनी खोली जिसका नाम Flipkart रखा। अब जब Flipkart 2007 में आया तब न के बराबर E-commerce कपनियां थी क्यूंकि उस समय लोगो की ये मानसिकता थी की हम कुछ भी सामान बिना देखे, बिना छुए कैसे खरीद सकते है। और समाना आने से पहले पैसे कैसे दे सकते है।
तो लोगो की इस मानसिकता को दूर करने के लिए Sachin Bansal और Binny Bansal ने cash on delivery service ले आये जिससे लोग सामान उनतक पहुंचने के बाद ही पैसे देते थे। ये भारत में पहली बार हुआ था जिसके कारण उनको अपनी कंपनी को ग्रो करने में ज्यादा मदत मिल गई थी।
अब 2007 में Sachin Bansal और Binny Bansal दोनों किताबे ऑनलाइन बेचा करते थे जिसकी डिलीवरी वो लोग खुद स्कूटर से घर-घर जाकर किया करते थे और वो दोनों Bookshop के सामने खड़े होकर अपनी कंपनी के pamphlet बाटा करते थे।
आखिर कर अब 2008-2009 में Sachin Bansal और Binny Bansal की मेहनत रंग लाई उन लोगो ने इस समय 40 मिलियन रुपयों की बिक्री कर दी थी। अब इस कंपनी के बहुत सारे customers बन गए थे और ये कंपनी अब बहुत सारे पैसे कमाने लगी थी ये कंपनी अब Amazon जैसी कम्पनियों को टक्कर देने लगी थी।
अब 2014 में Flipkart ने myntra.com और बाकि कई कंपनियों को खरीद लिया था और अब जिसके कारण अब काफी सामान Flipkart पर मिलने लगा।
अब Flipkart सब चीज़े जैसे की Fashion,Accessories,Mobile,Computer जैसा सब सामान मिलने लगा था। और अब जैसे की ये कंपनी आसमान छुने लगी थी और 2016 में Flipkart ने 40 बिलियन डॉलर तक की खरीदी कर चुके थे। अब जैसे की अपने देख हे लिया की Flipkart ने कैसे सफलता पाई।
तो कोई भी काम कठिन नहीं होता है अगर हम उसको दिल लगाकर करे तो। Sachin और Binny Bansal दोनों ने बहुत ही ज्यादा मेंहनत की और खुद ही सामान की डिलीवरी करने जाया करते थे बिना कुछ सोचे और अपने करियर को भी दाओ पर लगा दिया था और वो रिस्क रंग लाई।
Read More Inspirational Stories:
- Prem Ganapathy Success Story
- एक अनोखा बिजनेस Real Life Inspirational Story
- Foodking Sarathbabu Success Story
- Ritesh Agarwal Success Story
I hope you find this post about ”Sachin Bansal Success Story In Hindi” inspiring. if you like this article please share on Facebook & Whatsapp.
Awesome sir ,
You made my day,
Keep posting such articles which motivate us to do something for us and other,
Thank you so much to all your gyanipandit team.
सर आप ने किसी के व्यक्तित्व के बारें में बताकर वाकिए बहुत अच्छा कार्य किया हैं इस से हमारे जैसे करोडो लोगों को प्रेरणा मिलेगी जो कुछ करने के लिए कदम बढ़ाते हैं लकिन हतास होकर अपने लक्ष्य से डगमगा जाते हैं
Thoda aur details me batae inke bare me jaise 1 st year inhone kitna kamaya…ya inki kitni books biki 1 year
Thank you for such a wonderful comment. As such comments are the only source of motivation for us.