Site icon India's beloved learning platform

Future में जॉब पाने के लिए ये एक रास्ता है!

एक अच्छी जॉब आज हर किसी को चाहिए, है ना? पर आज के इस तेज़ दुनिया में सब कुछ एकदम तेज़ी से बदल रहा है, काम करने के तरीके भी. ऐसे में अगर आप एक अच्छी जॉब पाना चाहते है, तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना होगा, जैसे बढती Competition, बदलती हुई Technology, और बहुत कुछ.

पर कुछ ट्रिक्स है जो अगर आप Follow करते है, तो आप काफी आगे होंगे, और आसानी से एक अच्छा जॉब पा सकेंगे.

1. नयी skills सीखो.

कई लोग एक वक़्त के बाद सीखना बंद कर देते है, और सोचते है कि अब तो उनको एक से दूसरी, दूसरी से तीसरी नौकरी मिलती ही रहेगी. पर ऐसा नहीं है, अब वो आगे होंगे, जो नया कुछ सीखेंगे, और इस बात को आप ध्यान में रखो! आपको आने वाली नयी Technologies सीखनी चाहिए, जो आपको हमेशा आगे रखेंगे, जैसेः AI, Machine Learning, Data Analytics, Data Science आदि.

2. Adapt करना सीखो

अब जब आप कुछ नया सीखेंगे, तो बस ऐसे ही मत सीखिए, बल्कि उसे अपनाना सीखिए, ताकि आप उस Skill से असली फायदा उठा सके, और आगे बढ़ सके.

3. पॉइंट 1 और 2 को फॉलो करो

कई लोग कुछ साल जमकर मेहनत करके कुछ सीख लेते है, और फिर चाहते है कि उसी दम पर उन्हें आगे की सारी नौकरीयां मिले. ऐसे थोड़ी होता है! आपको सीखते रहना होगा, और जो आप सीख रहे है, उसे अपनाना भी होगा. तभी आप अच्छे से आगे बढ़ पाएँगे, और आपके लिए अच्छी Opportunities होंगी!

दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है, और अगर आप बदलते नहीं है, तो बदल दिए जा सकते है. मैंने कही पर पढ़ा था कि जब मशीन वो काम करने लगेगी जो एक इंसान कर रहा है, तब कंपनी वाले मशीन को चुनने में शायद संकोच नहीं करेंगे.

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/ https://jdih.lemhannas.go.id/