Site icon India's beloved learning platform

कड़ी मेहनत पर 21+ कोट्स

Hard Work Quotes in Hindi

जो लोग ईमानदारी से अपनी जिंदगी में सही दिशा में योजना के साथ मेहनत करते हैं, वे जरूर ही अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करते हैं, क्योंकि कई बार इंसान की किस्मत भले ही साथ नहीं दे, लेकिन उसके द्धारा किया गया कठिन परिश्रम उसे सफलता हासिल करवाने में मद्द करता है। कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी जिंदगी में सफलता तो हासिल करना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत नहीं करते हैं, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कभी कामयाब नहीं हो पाते हैं।

आज हम अपने इस पोस्ट में कठिन परिश्रम पर कुछ प्रेरणादायक कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर कर सकते हैं। आईये तो आगे पढ़ते है कड़ी मेहनत पर कुछ कोट्स – Hard Work Quotes पढेंगे ताकि आपको कड़ी मेहनत के कीमत का पता चले –

कड़ी मेहनत पर कुछ कोट्स – Hard Work Quotes in Hindi

Quotes on Hard Work in Hindi

“सफलता (Success) का कोई शॉर्टकट नहीं है इसके लिए कड़ी मेहनत (Hard Work) करें।”

“कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है।”

“आपकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती है।”

“प्रेरणा हर दिन काम करने से ही आती है।”

Hard Work Thought in Hindi

“किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे।”

“Good Luck कठोर परिश्रम और तैयारी का नतीजा है।”

“कड़ी मेहनत से हम हमारा भाग्य बदल सकते है।

“जीवन में सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते है की तुम नहीं कर सकते हो।”

Mehnat Quotes in Hindi

जो लोग हकीकत में अपनी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं, उन्हें कभी मेहनत करने से कतराना नहीं चाहिए, क्योंकि मेहनत ही इंसान को उसके लक्ष्य को हासिल करने में मद्द करती है। जो व्यक्ति प्लानिंग के साथ मेहनत करते हैं, वे अपनी जिंदगी में निश्चय ही सफलता हासिल करते हैं, क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता और इसके लिए कड़ी मेहनत की जरुरत पड़ती है। वहीं इस तरह के कोट्स आपको मेहनत करने के लिए तो प्रोत्साहित करेंगे ही, साथ ही अगर आप इन हिन्दी कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में दोस्तों के साथ शेयर करेंगे तो उन्हें भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

Thought on Hard Work in Hindi

“जो श्रम से लजाता है, वह सदैव परतंत्र रहता है।”

“कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।”

“कर्म सदैव सुख न ला सके परन्तु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता।”

“परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है।”

Quotes on Hard Work and Success in Hindi

Quotes on Hard Work and Success in Hindi

“कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी Chance नहीं है।”

“मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।”

“धीरज रखना वो कड़ी मेहनत है जो आप तब करते हैं जब आप अपने किये हुए कठिन परिश्रम से थक जाते हैं।”

“टीम में काम करने से काम कम हो जाता है और सफलता की संभावना अधिक।”

Hard Work Thought in Hindi

बिना कड़ी मेहनत किए कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में खुश नहीं रह सकता है, जो लोग मेहनत नहीं करना चाहते हैं, वे हमेशा ही परेशान रहते हैं एवं दूसरों पर निर्भर रहते हैं। जरूरी नहीं है कड़ी मेहनत करने के बाद व्यक्ति को सफलता एक बार में ही हासिल हो जाए, लेकिन जो लोग बिना रुके अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते रहते हैं। वे अपने जीवन में सफलता जरूर हासिल करते हैं। किसी महान व्यक्ति ने अपने जिंदगी के अनुभवों से सीख लेते हुए कुछ सुविचार कहे हैं  वे कहते है कि कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी निश्चय नहीं है, लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं है।

Hard Work Quotes in Hindi

“कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती, वह संतोष लाती है।”

“संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं।”

“अच्छी शुरुआत से आधा काम हो जाता है।”

“कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती हैं।”

Hard Work Quotes Images in Hindi

Hard Work Quotes Images in Hindi

“अवसर अक्सर कड़ी मेहनत के भेस में छिपे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते।”

“परिश्रम सौभाग्य की जननी है।”

“बदलाव बहुत कठिन काम है।”

“कर्म वह आइना है, जो हमारा स्वरूप हमे दिखा देता है। अतः हमे कर्म का अहसानमंद होना चाहिए।”

Hindi Quotes on Hard Work

इंसान जो चाहे अपनी जिंदगी में हासिल कर सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरत है कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास की। इन दोनों के बल पर इंसान अपनी जिंदगी में कड़ी से कड़ी चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकता है एवं अपने लक्ष्य को पा सकता है। क्योंकि गुड लक कठोर परिश्रम और सही दिशा में की गई तैयारी का परिणाम होता है। वहीं कठिन परिश्रम पर लिखे गए अगर इन प्रेरणादायक विचारों को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में अपने मित्रों और परिजनों के साथ शेयर करेंगे, तो वे भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने में मद्द मिलेगी।

Hindi Quotes on Hard Work

“बिना कठोर परिश्रम सिर्फ परेशानियाँ बढ़ती है ख़ुशियाँ नहीं।”

“सपने कोई जादू के माध्यम से वास्तविकता नहीं बन जाते है; यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है।”

“जैसे तेल समाप्त हो जाने से दीपक बुझ जाता है, उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर दैव नष्ट हो जाता है।”

“काम आपको अर्थ और उद्देश देता है और इसके बिना जीवन अधुरा है।”

Kathin Parishram Quotes in Hindi

Mehnat Quotes in Hindi

“अच्छाई और कड़ी मेहनत सम्मान द्वारा पुरस्कृत होती है।”

“आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है।”

“अपने काम को एक रहस्य ही रहने दो, लोगो को काम का नतीजा दिखाओ।”

“काम ही पूजा है।”

Quotes on Parishram in Hindi

दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो कि सपने तो बहुत बड़े-बड़े देखते हैं, लेकिन असलियत में उन्हें पाने के लिए कड़ी मेहनत नहीं करते हैं, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कभी सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं, क्योंकि किसी महान व्यक्ति ने अपने अनमोल वचन में सही कहा है कि किसी जादू के माध्यम से अपने वास्तविकता नहीं बन जाते हैं, बल्कि इसके लिए दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत, सच्चे संकल्प की जरूरत है।

Hindi Quotes on Hard Work

“ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की असली चाभी है।”

“आपकी कड़ी मेहनत बेकार नहीं जाती है।”

“एक साथ आना शुरुवात है, एक साथ रहना उन्नति है, और एक साथ काम करना सफलता है।”

“खाली बैठना दुनिया का सबसे थकने वाला काम है है क्योंकि सर्वस्व त्याग देना और आराम करना असंभव है।”

Quotes on Parishram in Hindi

“कड़ी मेहनत के बिना जीवन हम मनुष्यों को कुछ भी नहीं देता।”

“आत्मप्रशंसा तथा बड़बोलेपन में लगा इन्सान कभी कोई ढोस काम नहीं कर सकता।”

“हम कुछ बनने के लिए कम करते हैं न ही कुछ पाने के लिए।

“जो व्यक्ति छोटे-छोटे कर्मो को भी ईमानदारी से करता है, वही बड़े कर्मो को भी ईमानदारी से कर सकता है।”

अगले पेज पर और भी Hard Work Quotes

Kathin Parishram Quotes in Hindi

Kathin Parishram Quotes in Hindi

“मेहनत कीजिये लेकिन बिना योजना के नहीं। एक-एक कदम उठाइए। जब एक कदम उठा चुके हों तब तैयारी करें।”

Hard Work Quotes

Hard Work Quotes

“बदलाव बहुत कठिन काम है।”

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/