Site icon India's beloved learning platform

हर्षोल्लास का त्यौहार होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Holi Wishes in Hindi

दोस्तों, सबसे पहले तो आप सभी को होली की बहुत सारी शुभकामनायें! – Happy Holi

भारत त्योहारों और मेलों का देश है। यहां अलग-अलग धर्म के लोगों द्धारा अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं। वहीं यहां मनाए जाने वाले त्योहारों में होली का पर्व भी हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है।

होली के त्योहार को फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली का त्यौहार मतलब रंगों का त्यौहार जैसे अलग अलग रंग एकसाथ मिलकर इस त्यौहार में रंग भर देते हैं वैसेही हमें अपने दिलो की कड़वाहट को मिटाकर और दिलों में प्यार भरकर जीवन को जीना चाहिए।

इस दिन लोग अपने पुराने गिले-शिकवे को भुलाकर आपस में गले मिलते हैं और एक दूसरे को मुंह मीठा करवाकर इस पावन पर्व की बधाई देते हैं।

इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको होली 2021 पर कुछ खास शुभकामनाएं संदेश – Holi Wishes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर अपने परिजनों, रिश्तेदारों और करीबियों को शुभकामनाएं संदेश दे सकते हैं। तो  आइए जानते हैं-

होली पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार – Holi Wishes, Quotes in Hindi

“सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फुल, दुनिया के सरे गम भुला दो और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत, मुबारक हो आपको होली के रीत।”

“सोचा किसी अपने को याद करें अपने किसी खास को याद करे किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का दिल ने कहा क्यूं आप से शुरुवात करे।” “Happy Holi”

Holi Wishes in Hindi

Holi Wishes in Hindi

“लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से, तमाम खुशियाँ मिले आपको ये दुवा करते है हम दिलसे।चांद की चांदनी अपनो का प्यार,मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।” 

“रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बहार, ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार, यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार, होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार।” “Happy Holi”

Holi Hindi Wishes

Holi Hindi Wishes

“राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी। यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक को आपको खुशियाँ और रंगो भरी होली।”

“फाल्गुन का ये प्यारा सा त्यौहार… आप का जीवन खुशियों और रंगों से भर दे…” “होली की शुभ-कामनाये”

Holi ki Hardik Shubhkamnaye

Holi ki Hardik Shubhkamnaye

“हमेशा मीठी रहे आपकी बोली खुशियों से भर जाए आपकी झोली आप सबको मेरी तरफ़ से हैप्पी होली।”

“आज मुबारक, कल मुबारक, होली का हर पल मुबारक, रंग बिरंगी होली में, होली का हर रंग मुबारक।” “Happy Holi”

Happy Holi Quotes in Hindi

होली का त्योहार प्रेम, सद्भाव और रंगों का त्योहार है। यह पर्व हमें ढेर सारी मौज मस्ती करने का मौका देता है साथ ही लोगों की जिंदगी में रंग भरने का काम करता है। यह त्योहार पूरे भारत में बेहद हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है।

इस दिन लोग एक दूसरे को प्यार से रंग-बिरंगे गुलाल लगाते हैं एवं बच्चे अपनी पिचकारी और गुब्बारे भरकर एक-दूसरे पर फेंकते हैं। इस मौके पर जगह-जगह पार्टी एवं रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।

इस दिन  कई हिन्दू परिवारों में गुझिया समेत कई पारंपरिक पकवान भी बनाए जाने की परंपरा हैं। हालांकि, बदलते वक्त के साथ इस त्योहार को मनाने का तरीका बदल गया लेकिन आज भी इस पर्व को मनाने का उद्देश्य एक ही है।

इस त्योहार के मौके पर जो लोग अपनों से दूर रहते हैं, वे होली पर लिखे गए इस तरह के कोट्स के माध्यम से होली के इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Holi Whatsapp Greetings Images

“होली में आप सब के गम जल जाये और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।”

“आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाए।” “Happy Holi”.

Holi Hindi Messages

Holi Hindi Messages

“”प्रकृती का हर रंग आप पे बरसे, हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे। रंग दे आपको मिलके सारे इतना, की आप वो रंग उतारने को तरसे।”

“गुल ने गुलशन से गुलफान भेजा है, सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार, हमने दिल से ये पैगाम भेजा है…” “Happy Holi”

Holi ki Shayari

Holi ki Shayari

“रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।

“ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन हर आने वाला पल प्यार, सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाय।”

Holi wishes in Hindi

Holi wishes in Hindi

“”पूनम का चाँद रंगों की डोली, चाँद से चाँदनीं बोली, ख़ुशियों से भरे आपकी झोली, मुबारक हो आपको रंगबी रंगी होली।”

“गुझिया की महक आने से पहले, रंगों में रंगने से पहले, होली के नशे मैं होने से पहले, किसी और के कहने से पहले, हम आपसे कहते है, हैप्पी होली सबसे पहले।”

Holi ki Shubhkamnaye

Holi ki Shubhkamnaye

“पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,चाँद से उसकी चांदनी बोली।खुशियो से भरे आपकी झोली,मुबारक हो आपको रंग बिरंगी होली।”

“रास रचाए गोकुल में कन्हैया होली में बन जाए रंग रसिया सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे आज भी एक गोपियाँ रंग लिए कान्हा की रह निहारें होली की मंगल शुभकामनाये।”

Holi Status in Hindi

Holi Status in Hindi

“वसंत रुतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

“दिलो मे प्यार बरकरार रखना, पावन होली के शुभ अवसर पर गिले शिकवो को हमेशा के लिये दूर कर देना। रंगो की खुबसुरती बिखेरने आया है ये खुशियो भरा त्यौहार, मुबारक हो आपको होली और अपनो की तरफ से मिले ढेर सारा प्यार”

Happy Holi quotes

Happy Holi quotes

“होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो, एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो, यही अपना त्यौहार हो।”

“इससे पहले की होली की शाम हो जाए, बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए.. और सारा नेटवर्क जाम हो जाए… क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए।”

Holi ki Shubhkamnaye in Hindi

Holi ki Shubhkamnaye in Hindi

“रंगो की वर्षा गुलाल की फुहार, सुरज की किरणे खुशियो की बौछार। चंदन की खुशबू अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई; सुंदर लगे तू रंगों में नहाई; मेरे संग भी खेल ले होली; और बन जा मेरी लुगाई! हैप्पी होली मुबारक हो!

Holi ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

Holi ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

“आपकी खुशियाँ हो Overflow मस्ती कभी भी ना हो Low, हो आपकी होली नंबर  One, आप रहो हरदम खासFor Everyone” 

“साधे रंग को गलती से आप ना कोरा समझो, इसी में समाये इन्द्रधनुषी सातों रंग, जो दिखे आपको जिंदगी सादगी भरी किसी की, तो आप यूँ समझो सतरंगी है दुनिया उसकी, होली आयी सतरंगी रंगों की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लायी।” “Happy Holi”

Holi Shayari in Hindi

Holi Shayari in Hindi

“मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार। राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार, वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार, राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।” “Happy Holi”

Holi SMS in Hindi Shayari

Holi SMS in Hindi Shayari

“इस बार कुछ ऐसा रंग दे मोहे, की तू ही मेरा सब रंग हो जाये और बाकि सब बेरंग!!” “Happy Holi”

“राधा के रंग और कान्हा की पिचकारी, प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली, मुबारक हो आपको रंग भरी होली” “Happy Holi”.

Holi Thoughts in Hindi

Holi Thoughts in Hindi

“तुम भी झूमे मस्ती में, हम भी झूमे मस्ती में, शोर हुआ सारी बस्ती में.. झूमे सब होली की मस्ती में.. मस्त मस्त ये मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में, मुबारक हो होली भीगी मस्ती में! “Happy Holi”.

“आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएँ, और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशियों से भर जाएँ….” “Happy Holi”

Holi Status in Hindi

होली का पर्व आपसी प्रेम, सद्भाव, शांति और सोहार्द का पर्व है। होली के त्योहार से कई पौराणिक, धार्मिक कथाएं एवं मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। होली से प्रचलित सबसे प्रचलित कथा भगवान विष्णु के परम भक्त प्रहलाद से जुड़ी हुई है।

जिसके मुताबिक प्रहलाद के राक्षस रुपी पिता हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका के साथ मिलकर प्रहलाद के मौत का षणयंत्र रचा था, दरअसल  होलिका को ऐसी चादर वरदान स्वरुप मिली थी, जिसे ओढ़ने पर आग पर बैठने पर भी कोई भी नहीं जला सकता था।

वहीं जब अपने भाई के कहने पर होलिका प्रहलाद को मारने के उद्देश्य से जलती आग में प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर बैठी तो वह चादर उड़ गई और होलिका अग्नि में जलकर भस्म हो गईं एवं भक्त प्रहलाद बच गए तभी से इस पर्व को अच्छाई की जीत के पर्व के रुप में मनाया जाता है।

वहीं इस मौके पर जो लोग अपनों से दूर रहते हैं, वे इस तरह के कोट्स के माध्यम से होली के पर्व की बधाई दे सकते हैं।

Holi Wishes Messages for Whatsapp in Hindi

“प्रेम के रंगों से भरो पिचकारी, स्नेह से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग ना जाने कोई जाट न कोई बोली, आप सभी को मुबारक हो होली।”

“रंगों से भी रंगीन जिन्दगी हमारी रंगीली रहे ये बंदगी है हमारी कभी ना बिगड़े ये प्यार की रंगोली ए मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली होली की हार्दिक शुभकामनाए।”

Holi SMS in Hindi

Holi SMS in Hindi

“खा के गुजिया, पी के भांग, लगा के थोडा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग, खेले होली हम तेरे संग। होली मुबारक

“पावन होली की अग्नी मे हो सबके घमंड और नकारात्मकता का दहन, जागृत हो जाये  मस्तिष्क मे शुभ विचार और कर्म मे उनका आचरण।बढ जाये एक दुसरे के प्रती स्नेह और प्यार, रंगो के त्यौहार होली पर सबको हमारी ओर से यही शुभ कामना भरा उपहार।” 

Holi Thoughts in Hindi

Holi Thoughts in Hindi

“”जिंदगी है हमारी, रंगीली रहे यह बंदगी है हमारी, कभी न बिगडे ये, प्यार की रंगोली, ए मेरे यार ऐसी हैप्पी होली।”

“बुरा ना मानो होली है, इसीलिये भिगी कमीज और चोली है। मस्ती मे झूम कर आज हर साजन संग सजनी डोली है, खुशियो से रंग उडाती हुई हर गली मे मतवालो की टोली है।” 

Happy Holi SMS in Hindi

Happy Holi SMS in Hindi

“खुदा करे हर साल चाँद बन के आये दिन का उजाला शान बन के आये कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये।” “Happy Holi”

“सूरज की पहली किरण में सात रंग हो, बागों में फूलों की खुशबु हो, आप जब भी खोले अपनी पलके, आपके चेहरे पर होली का रंग हो…” “Happy Holi”

अगले पेज पर और भी…

Holi Quotes

Holi Quotes in Hindi

“”खुशियों से हो ना कोई दुरी, रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी, रंगों से भरे इस मौसम में, रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।”

“रंगों से दुनिया की पहचान है, रंगों के बिना दुनिया वीरान है, रंगों से दुनिया जिंदा है, इन होली के रंगों में बहूत जान है।”

Holi Shayari in Hindi

प्रेम, सद्भाव और श्रद्धा के इस पर्व को लेकर युवाओं और बच्चे में काफी उत्साह रहता है। वे कई दिन पहले से ही इसकी तैयारियां करने लगते हैं। वहीं इस त्योहार को राधा-कृष्ण के पवित्र प्रेम से भी जोड़ा जाता है।

भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा वृन्दावन में होली का पर्व अलग तरीके से मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान पूरी मथुरा नगरी राधा-कृष्ण के प्रेम रंग में डूबे रहते हैं। आपको बता दें कि नंदगांव की लठमार होली एवं बरसाने की फूलों की होली पूरे देश भर में प्रसिद्ध है।

होली के पर्व के दौरान देश के कोने-कोने से लोग यहां इस पर्व को मनाने के लिए आते हैं। वहीं आप इन कोट्स के माध्यम से  होली के पावन पर्व की बधाई दे सकते हैं।

Holi Attitude Status in Hindi

“यह जो रंगों का त्यौहार है, यह जो रंगों का त्यौहार है, इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिन्दगी बेकार है, रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना, जितना पक्का तू मेरा यार है…” “Happy Holi”

“रंगों की ना होती कोई जात, वो तो लाते बस खुशियों की सौगात, हाथ से हाथ मिलते चलो होली है होली रंग लगाते चलो।” “Wish you All A Very Happy Holi”

Holi Quotes in Hindi

Holi Quotes in Hindi

“रंग उडाए पिचकारी, रंग से रंग जाए दुनिया सारी, होली के रंग आपके जीवन को रंग दे, यह शुभकामना है हमारी।” “Happy Holi”

“पूरनमाशी का चाँद, चाँद से उसकी चांदनी बोली, खुशिओं से भरे सबकी झोली, मुबारक हो आपको प्यारी होली।”

“सतरंग रंग लिए आये होली. गाव, शहर में छाई होली, रंगों में डूबे साथी सजनी, होली है और धूम मची है, भांग की खुमारी छाई है, तन में मस्ती मन में मस्ती, होली की मस्ती सब और छाई है!” “Happy Holi”

Holi Status in Hindi

Holi Status in Hindi

“लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार है, सूरज की किरण है, खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको रंगों का ये त्यौहार।”

“मोहब्बत का रंग, पिचकारी की पुचार, सूरज की किरने, खुशियों की बहांर, चाँद की चांदनी, अपनो का प्यार, मुबारक हो आपको “होली” का त्यौहार।”

“लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार है, सूरज की किरण है, खुशियों की बहार, चाँद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको रंगों का ये त्यौहार।”

Quotes on Holi in Hindi

बदलते वक्त के साथ आज त्योहारों को मनाने के तरीके भी बदल गए हैं। वहीं होली के त्योहार ने भी आज आधुनिकता का रुप ले लिया है। इस पर्व में भी लोगों में दिखावे की होड़ होती है। वहीं आजकल इस पर्व में जगह-जगह डीजे आदि लगने से काफी शोर-शरावा एवं हुल्लड़बाजी होती है, जिससे अशांति फैलती है।

इसके साथ ही आज के दौर में रेन डांस, पूल पार्टी आदि का चलन होने की वजह पानी की भी जमकर बर्बादी होती है। इसके अलावा कुछ लोग इस त्योहार में गुलाल की जगह कैमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करते हैं, जिसका बुरा प्रभाव स्किन पर पड़ता है। वहीं कुछ लोग इसी डर से इस त्योहार के मौके पर अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।

वहीं इस त्योहार की गरिमा को बरकरार रखने और इको-फ्रैंडली होली मनाए जाने को लेकर भी लोगों में जागरूकता फैलाने की जरूरत हैं। होली पर लिखे गए इस तरह के कोट्स न सिर्फ लोगों के अंदर जागरूकता फैलाने का काम करेंगे बल्कि इस पर्व पर शुभकामनाएं मैसेज भेजने में भी मद्ददगार साबित होंगे।

Quotes on Holi in Hindi

“होली आयी सतरंगी रंगों की बौछार लायी, ढेर सारी मिठाई और मीठा मीठा प्यार लायी, आप की जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशिओं से भरी, जिसमे समाये सातों रंग यही शुभकामना है हमारी।”

“तुम मानो या ना मानो हमको है प्यार हम प्यार का इन शब्दों में करते है इंतजार मक्की की रोटी नींबू आचार सूरज की किरने खुशियों की बहार चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।”

“रंगों से भरी शाम हो आपकी, चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपको, जिन्दगी का सिर्फ़ एक मकसद हो आपका की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी, Bura na mano holi hai.”

अगले पेज पर और भी…

Holi SMS in Hindi Shayari

Holi SMS in Hindi Shayari

“तुम भी झूमे मस्ती में हम भी झूमें मस्ती में शोर हुआ सारी बस्ती में झूमे सब होली की मस्ती में होली मुबारक।”

“हर्ष का हरा, लावण्य की लाली प्रेम के जल में हमने मिला ली उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ प्रियजन… होली की हार्दिक शुभकामनायें।”

“हर कोई रंग आप पे बरसे, हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे, रंग दे आपको सब इतना, की आप रंग छुड़ाने को तरसे।” “Happy Holi”

Happy Holi Images

Happy Holi Images

“रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा, खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन, इन्द्रधनुष सी खुशियाँ आये, आओ मिलकर होली मनाये।” “Happy Holi”

“सोचा किसी अपने से बात करे अपने किसी खास को याद करे किया जो फैसला “होली” की शुभकामनाये देने का दिल ने कहा क्यूँ आपसे ही शुरुवात करे।” “Happy Holi”

“पडोसी के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे वरना बगैर रंग डाले पत्नी आपका गाल लाल कर सकती है।” “Happy Holi”

Happy Holi Status in Hindi

होली का त्योहार मुख्य रुप से दो दिन तक मनाया जाता है। इस पर्व के पहले दिन शाम के समय होलिका दहन किया जाता है। होलिका दहन के बाद एक दूसरे से लोग गले-मिलकर होली की बधाई देते हैं। जबकि होली का दूसरा दिन धुलण्डी के रुप में जाना जाता है।

इस दिन सभी लोग एक-दूसरे को रंग-बिरंगे रंगों से रंगकर खूब मौज-मस्ती करते हैं। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हमें अपनी बुराईयों को त्याग कर अच्छाई को अपनाने की सीख देता हैं।

वहीं होली पर लिखे गए इस तरह के कोट्स न सिर्फ बधाई संदेश देने का काम करते हैं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और इस पर्व को और अधिक खास बनाते हैं।

Happy Holi Status in Hindi

“होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो सब के दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो।”

“पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास, विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्ते से बनता है कोई खास।” “Happy Holi”

“मेरी जान मेरे साथ हो तो खुशियाँ है, मस्ती है ठिठोली है… बिना मेरे प्यारी जानेमन बीवी के क्या सुनी सुनी होली है।” “Happy Holi”

Holi Images

Holi Images

“ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ़ प्यार.. यही मौसम है अपनों से गले मिलने का, तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार।”

“इस बार होली ऐसी मनाऊंगा, खुद को करके कला पिला, तेरी गली पहुचं जाऊंगा… तू सोचती रह जाएगी, और तेरे बाप के सामने तुझे रंग लगा जाऊंगा।” “Happy Holi”

“होली में इतने भी पुराने कपडे मत पहन लेना की, कोई तुम्हे हाथ में रोटी थामकर चला जाएँ।” “Happy Holi”

Holi Wishes in Hindi

Holi Wishes in Hindi

“होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।”

“इस होली में तेरे गालों पे गुलाल लगाना है, तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है, तुझे अपनी बाहों में उठा के, मेरे होठो को तेरे होठों से मिलाना है…” “Happy Holi Dear”

“रंग बरसे भीगे, चुनर वाली रंग बरसे.. सोने की थाली में जोना परोसा… सोने की थाली में, सोने की थाली में जोना परोसा.. खाए गोरी का यार बालम तरसे रंग बरसे… होली है…” “Happy Holi”.

अगले पेज पर और भी…

Holi Attitude Status in Hindi

Holi Attitude Status in Hindi

“निकलो गलियों में बना कर टोली, भीगा दो आज हर एक की झोली, कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो, वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली….!”

“लाल हो या पिला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाए तो हो जाए रंगीला…” “Happy Holi”

“होलिका दहन के साथ बीते पुरे वर्ष की सारी कडवी यादों, अनुभवों और दु:खों को जलाकर आने वाले नववर्ष में प्रेम, उल्लास, आनंद, उमंग और भाईचारे के साथ जीवन व्यक्तित करे।” “Happy Holi”

Funny Holi Quotes in Hindi

Funny Holi Quotes in Hindi

“ये खुदा आज तो कुछ रहम कर दे, मेरे दोस्त लोग आज नहीं रह पाएंगे, लगवा दो किसी लड़की के हाथों इन्हे रंग, ये कमीने पुरे साल भर नहीं नहायेंगे।”

“होली… होली होती है दीवाली मत समझना, हम तुम्हारे घर आये रंग लगाने तो हमें मावाली मत समझना।” “Happy Holi”

“मेरी जिंदगी में होता कोई रंग भरने वाला, तो मेरी हर ख़ुशी मेरे गुमो पर ना रोती।” “Happy Holi”

Holi ke Photo

Holi ke Photo

“दाल मक्खनी का स्वाद लजीज होता है, करे दिल जिसे याद वो अजीज होता है, होली के बहाने जो करे छेड़खानी, वो सबसे बड़ा बदतमीज होता है.. ” Wish u a very Happy Holi 2019

“होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी रंगों की ये बरसात याद रहेगी आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।” “Happy Holi”

“रंगो की बौछार नहीं, नजरो की इनायत ही काफी है तुम सामने होते हो तो, चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है।” “Happy Holi”

Holi SMS in Hindi with Picture

Holi SMS in Hindi with Picture

“लाल रंग आपके गालों के लिए, कला रंग आपके बालों के लिए, नीला रंग आपकी आँखों के लिए, गुलाबी रंग आपके सपनों के लिए, सफेद रंग आपके मन के लिए, हरा रंग आपके जीवन के लिए, होली के इन 7 रंगों के साथ आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाये।

“ऐसे मनाना होली का त्यौहार पिचकारी से बरसे सिर्फ़ प्यार ये है मौका अपनों को गले लगाने का तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।”

“वो बात करने तक को राजी नहीं है! और हम होली पर रंग लगाने की हसरत जमाये बैठे है!! “Happy Holi”

Holi Quotes for Friends

Holi Quotes for Friends

“आ जाओ अगर आज तो मिलकर खेलें होली बढ़ जाए अपना प्यार जो मिलकर खेलें होली बचपन की दोस्ती और होली याद आती है काश, एक बार फिर हम तुम मिलकर खेलें होली। “Happy Holi”

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/