How to make Money Online in Hindi
लगातार बढ़ रही जरूरतों को पूरा करने के लिए हर किसी को पैसे जरूरत है इसलिए लोग पैसा कमाने के नए तरीके खोज रहे हैं वहीं अगर आप घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमा ले तो भला इससे अच्छी बात क्या हो सकती है आज हम आपको बता रहे हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीकों – How to make Money Online के बारे में जो आपकी ऑनलाइन पैसा कमाने में सहायता करेंगे और आप अमीर बन जायेंगे।
ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके – How to make Money Online in Hindi
- Affiliate Marketing:
अगर आपके पास अपनी वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप Affiliate Marketing के जरिए भी ऑनलाइन मोटी रकम कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing के ज़रिये हर कंपनी अपनी सहयोगी कंपनियों को पैसा देती है जो ग्राहकों को अपना सामान ऑनलाइन बेचती है। ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, स्नैपडील, मेक माई ट्रिप, समेत तमाम ऑनलाइन कंपनी है जिनके जरिए आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए पहले आपको ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट में जाकर आपना Affiliate account खोलना होगा और वहां से प्रोडक्ट के एडवरटाइजमेंट कोड को अपने ब्लॉग में लगाना होंगा जैसे ही आप प्रोडक्ट का कोड लगाएंगे आप के ब्लॉग में उन प्रोडक्टस का ऐड आने शुरू हो जाएंगे।
फिर जैसे ही कोई विजिटर उस एड्स पर क्लिक करेगा तो वह सीधे Company की वेबसाइट में चला जाएगा वहां जाकर अगर उसे कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है और वह उसे खरीद लेता है तो आपको वह Company उस product की टोटल कीमत का 5 से 50 या उस से भी ज्यादा प्रतिशत आप को देता है जो आप के अकाउंट में उसी टाइम क्रेडिट हो जाते हैं।
- GOOGLE ADSENSE:
अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप किसी वेबसाइट या पेज पर जाते हैं तो गूगल एड्स दिखते हैं जिनसे काफी लाभ हो सकता है जी हां ये एड्स न केवल बहुत आसानी से किसी भी वेबसाइइट पर सेट हो जाते हैं बल्कि गूगल एडसेन्स के काफी फायदेमंद भी साबित होते हैं और वेबसाइट में अच्छा ट्रैफिक लाने में सहायता करते हैं।
अगर आपके पास अपना ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप गूगल एडसेंस अकाउंट के लिए फ्री में साइन अप कर सकते हैं जहां पर आपको एक यूनीक कोड मिलेगा, उस कोड को आपको अपने वेबसाइट पर पेस्ट करना होगा जहां से गूगल वेबसाइट के पेज पर आ रहे ट्रैफिक पर नजर रखेगा और वेबसाइट पर ट्रैफिक के हिसाब से फिर आप पैसा कमा सकेंगे। इसके साथ ही यहां से कमाएं हुए पैसे हर महीने वेबसाइट एडमिन के बैंक अकाउंट में क्रेडिट होंगे।
- Freelance Writing:
ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है फ्रीलांस राइटिंग। फ्रीलांस राइटिंग की दुनिया में बहुत पैसा है ।अगर आप में योग्यता है कि आप वेबसाइट के लिए कंटेन्ट लिख सकें तो आाप इसके लिए इंटरनेट में जाकर फ्रीलांस कंटेट राइटिंग की वेबसाइट पर अपना अकाउंट बना सकते हैं जो कि आपकी ऑनलाइन क्लाइंट ढूंढने में आपकी मद्द करती है या फिर आप सीधे तौर पर किसी वेबसाइट के मालिक जो कि ऑनलाइन कंटेंट लिखवाने के लिए आपको पैसे दे सके , आप उससे संपर्क कर सकते हैं।
- Consulting/Coaching:
इन्टरनेट से पैसे कमाने का दूसरा आसान तरीका कंसल्टिंग और कोचिंग। अगर आप किसी भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं तो आप अपनी योग्यता का उपयोग ऑनलाइन कोचिंग देकर और उस फील्ड के बारे में उपयोगी टिप्स दे सकते हैं।
इसके लिए आपको ग्रुप बनाना होगा और इन्टरनेट के द्धारा ऐसे ग्राहक बनाने होंगे जो आपसे ऑनलाइन कोचिंग लेकर आपको इसका भुगतान कर सकें। आप इन ग्राहकों को हर घंटे के हिसाब से भी चार्ज कर सकते हो।
- You-Tube:
ऑनलाइन पैसा कमाना का दूसरा सबसे आसान तरीका है, यू-ट्यूब। वैसे तो यू-ट्यूब वीडियो शेयरिंग का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म माना जाता है। वहीं अगर आप भी यू-ट्यूब के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आपको इसके लिए अच्छी क्वालिटी के वीडियो बनाने होंगे।
ये वीडियो आपकी रूचि के विषय से संबंधित हो सकते हैं, बस वीडियो बनाते समय आपको लोगों की पसंद का ख्याल रखना होगा। इसके बाद आपको अपना वीडियो को various advertising networks में monetize करना होगा, इसके बाद जब आप के यू-ट्यूब वीडियो चैनल में ट्रैफिक आना शुरू होगा, मतलब जब लोग आपके द्धारा बनाया गया वीडियो देखने लगेंगे तो आप यू-ट्यूब के जरिए पैसा कमा सकेंगे। आप सोशल मीडिया या फिर SEO के माध्यम से अपने यू-ट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ला सकते है।
ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीकें है जिनके माध्यम से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं वहीं अगर आप ऊपर बताए गए गूगल एडसंस, यू-ट्यूब के माध्यम से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी मद्द कर सकता है।
Note: अगर आपको How to make Money Online in Hindi यह लेख अच्छा लगे तो जरुर Share कीजिये। E-MAIL Subscription करे और पायें How to make Money Online in Hindi articles आपके ईमेल पर।
your post is amazing to keep it up next post I am waiting
This Article information is really amazing thanks for share this post thank you