Site icon India's beloved learning platform

कैसे बनाये रिज्यूम जिससे सामने वाला होगा इम्प्रेस!

How to make Resume

जब हम कही नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो अपना रिज्यूम उस जगह भेजते है। हम पूरी कोशिश करते हैं की हमारा रिज्यूम बेहतर हो और इंटरव्यू के लिए काल आ जाएँ। हालाँकि हर कोई बेहतर रिज्यूम नहीं बना पाता है और उसमे कई सारी गलतियाँ कर देता है। रिज्यूम आपके बारे में बहुत कुछ कहता है और आप इसे इतना बेहतर बनाये की सामने वाला इम्प्रेस हो जाएँ। जानिये क्या खास बातें रखें ध्यान।

Resume Kaise Banaye

कैसे बनाये रिज्यूम जिससे सामने वाला होगा इम्प्रेस – How to make Resume CV

आप अपना रिज्यूम हमेशा पोस्ट की रिक्वायरमेंट्स के हिसाब से बनाये। ये देखें की किस पोस्ट के लिए बायोडाटा माँगा गया है और इस पोस्ट में काम करने वाले को किस तरह का शक्स चहिये होता है। आप पहले वो बातें डाले जो उस पोस्ट के लिए आवश्यक है क्योकि ऐसे में आप उसके दिमाग में असर डाल सकतें है।

कई सारे लोग होते है जो की रिज्यूम में दुनियाभर की बातें लिखने लगते है। हॉबी में जाने क्या क्या नहीं लिख देते हैं और खुद का बखान कर देते हैं। ऐसा नहीं करें क्योकि ये सामने वाले को पसंद नहीं आने वाली है। आप रिज्यूम में केवल अपनी वही क्वालिटी लिखें जो आपके अंदर है और कुछ ख़ास गुणों को हाईलाइट करें जिससे आपका इम्प्रेशन सामने वाले के ऊपर बढ़िया पड़ेगा। केवल अपनी पढाई, हॉबी, एक्स्ट्रा एक्टिविटी, बैकग्राउंड आदि ही लिखें।

रिज्यूम के शुरू में आप सबसे ऊपर अपना नाम, मोबाइल नम्बर और किस जगह आप रहते है वो डालें। इससे आपके बारे में शुरुआती जानकारी सामने वाले को एक झलक में मिल जाएगी। इसके बाद आप अपनी एजुकेशन के बारे में उन्हें बताये और ये लिखें की आपने कहा से कौन कौन सी पढ़ाई और किस समय में पूरी की है।

इसके बाद आप अपने अनुभवों के बारे में लिखे जैसे की आपने कहा काम किया है, कितने समय तक किया है, वहां का क्या अनुभव रहा, आपकी काम की स्पीड क्या है, आदि बातें आप लिखें। इसके बाद आप अपनी पर्सनल बातें जैसे की हॉबी, क्या क्या पसंद है, आपका परमानेंट और प्रेजेंट एड्रेस, आपकी डेट ऑफ़ बर्थ आदि को जगह दें।

इसके बाद आप अंत में अपना कैरियर गोल लिखें की आप आगे कैसे जाना चाहते है। जैसे की आप लिख सकते है की मैं हमेशा सीखते हुए और बेहतर काम करते हुए आगे बढना चाहता हूँ। ऐसी बातें लिखने से सामने वाले के ऊपर इम्प्रेशन अच्छा पड़ता है। सबसे अंत में आप एक लाइन डालें की ये सारी जानकारियां आपकी ही हैं और आप इन्हें सत्यापित करते हैं। इसके बाद आपका साइन और तारीख आनी चहिये।

ये सबसे बड़ी बात है जो ध्यान में रखनी चहिये की आपका रिज्यूम एक पन्ने से अधिक नहीं होना चहिये। सारी जानकारी एक पन्ने में ही हो आपका रिज्यूम ऐसा होना चहिये। मान लीजिए वो प्रिंट निकाले तो केवल एक पन्ने में आपकी समस्त जानकारियां उसे मिले जाएँ और सबकुछ उसमे ही शामिल हो।

कई सारे लोग अपनी क्वालिटी हाईलाइट करते है तो उसमे रंग लगा देते है या फिर कुछ अलग अलग तरीके से डिजाईन कर देते है। आप इससे बचे और और रिज्यूम को बहुत साधारण और सिंपल रखें। इससे आपका इम्प्रेशन सामने वाले की तरह बढ़िया जाएगा।

आपका फोन नम्बर और मेल आईडी अच्छी तरीके से मेंशन होनी चहिये। नम्बर हमेशा एक ही दें और एक से अधिक फोन नम्बर न डालें। इसके अलावा मेल आईडी वही डालें जिससे आप उन्हें रिज्यूम मेल कर रहे हैं।

एक अच्छा रिज्यूम बनाने के लिए आपको उसमे सिम्पल बातें लिखनी होगी। सामने वाला कुछ अधिक नहीं पढना चाहता है। वो आपके बारे में कुछ जान लेना चाहता है और बस इतना जानना चाहता है की वो आपको इंटरव्यू में बुला ले और बाकी बातें वही करें।

Read More:

Note: Hope you find this post about ”How to make Resume CV” useful and inspiring. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/