Site icon India's beloved learning platform

भारतीय ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह | Jagjit Singh Biography

“गजल किंग” के नाम से प्रसिद्ध Jagjit Singh– जगजीत सिंह उर्फ़ जगमोहन सिंह प्रसिद्ध भारतीय ग़ज़ल गायक, गीतकार और संगीतकार थे।


भारतीय ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह – Jagjit Singh Biography

जगजीत सिंह का जन्म 8 फ़रवरी 1941 को श्री गंगानगर, राजस्थान, भारत में हुआ। उनके पिता सरदार अमर सिंह धीमन सरकारी सामाजिक कार्य विभाग के सर्वेक्षक थे।

शुरू में खालसा हाई स्कूल और सरकारी कॉलेज से शिक्षा प्राप्त करने के बाद जालंधर के DAV कॉलेज से उन्होंने डिग्री प्राप्त की।

जगजीत सिंह का करियर – Jagjit Singh Career

बाद में 1661 से उनके पेशेवर करियर की शुरुवात हुई और ऑल इंडिया रेडियो के जालंधर स्टेशन में वे गायन और गीतों के निर्माण का काम करते थे। बाद में हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से इतिहास में उन्होंने पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की।

इस समय उनके प्राकृतिक हुनर और गुणों को उनके पिता ने पहचाना और इंडियन क्लासिक म्यूजिक के मास्टर पंडित छगनलाल शर्मा और बाद में सेनिया घराना के उस्ताद जमाल खान से उन्होंने संगीत का ज्ञात प्राप्त किया। इन दोनों के नेतृत्व में जगजीत सिंह ने हिन्दुस्तानी क्लासिकल संगीत के मुख्य रसों को जाना, जैसे खयाल, ध्रुपद, ठुमरी और इत्यादि।

युवावस्था में वे स्टेज प्रदर्शन करते और संगीत की रचना करते थे। सरकारी कर्मचारी होते हुए उनके पिता को आशा थी की वे इंजिनियर बनेंगे। जबकि उन्होंने सिंह के हुनर की प्रशंसा की और सिंह अपने भाई-बहनों को भी संगीत सिखाते थे।

मार्च 1965 में और अपने परिवार को बताये बिना ही सिंह बॉम्बे चले गये, जहाँ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में म्यूजिक आर्टिस्ट के काफी अवसर उन्हें मिले। शुरू में विज्ञापनों के लिए जिंगल्स लिखकर और बाद में प्लेबैक सिंगर के रूप में वे कार्यरत रहे।

बाद में सुरेश अमिन के गुजराती प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘धरती ना चूरू’ में उन्होंने अभिनय भी किया, जो उनकी पहली फिल्म थी।

1976 में ‘दी अनफॉरगेटेबल’ के नाम से अपनी पत्नी चित्रा के साथ उन्होंने पहला सफल एल्बम रिलीज़ किया।

बाद में इस जोड़ी ने लगातार बहुत से एल्बम जैसे ‘बिरहा दा सुल्तान (1978)’ और ‘कम अलाइव इन ए कंसोर्ट (1979)’ रिकॉर्ड किये। बाद के वर्षो में उन्होंने बहुत से सफल एल्बम जैसे ‘ए साउंड अफेयर (1985)’ और ‘पैशन (1987)’ रिलीज़ किये।

उनके बाद के व्यक्तिगत एल्बम में ‘होप (1991)’, ‘इन सर्च (1992)’, ‘विज़न (1992)’, ‘मिराज (1995)’ और ‘लव इज ब्लाइंड (1998)’ शामिल है, जिन्हें भरपूर सफलता मिली। गजल के अलावा उन्होंने बहुत से भक्ति गीत एल्बम जैसे ‘मन जीते जगजीत (1990)’, ‘माँ (1993)’, ‘हरे राम हरे कृष्णा (1999)’ भी गाये।

उन्होंने बहुत से मधुर बॉलीवुड फिल्म गीत जैसे ‘होंठो से छू लो तुम’, ‘झुंकी-झुंकी सी नजर’, ‘तुम इतना हो मुस्कुरा रहे हो’, ‘तुम को देखा तो ये ख्याल आया’, ‘दिन आ गये शबाब के’ ‘होश वालो को’, ‘किसका चेहरा अब मै देखू’, ‘बड़ी नाजुक है’ इत्यादि गीत भी गाये है।

उनके कुछ अंतिम एल्बम में ‘आईना (2000)’, ‘सोज़ (2001)’, ‘फॉरेवर (2002)’, ‘चाहत (2004)’, ‘मोक्ष (2005)’, ‘आवाज (2007)’, ‘जज़्बात (2008)’ और ‘इन्तहा (2009)’ शामिल है।

जगजीत सिंह का निधन – Jagjit Singh Death

गजल के बादशाह कहे जानेवाले जगजीत सिंह का ब्रेन हैमरेज होने के कारण 10 अक्टूबर 2011 को मुंबई में निधन हो गया।

जगजीत सिंह को मिले हुए पुरस्कार सम्मान – Jagjit Singh Award

Read More:

  1. ए.आर रहमान की जीवनी
  2. “सुरों का बादशाह” सोनू निगम
  3. Yo Yo Honey Singh
  4. महान गायक मोहम्मद रफ़ी
  5. Udit Narayan biography

Note: You have more information about Jagjit Singh in Hindi, or if the information given is anything wrong, then we will keep updating this as soon as we wrote a comment and email.

I hope these “Jagjit Singh biography in Hindi” will like you If you like these “Jagjit Singh information in Hindi” then please like our facebook page & share on whatsapp.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/