Site icon India's beloved learning platform

Reliance को मिला बच्चों के तरफ से बड़ा Surprise!

अगर आप इंटरनेट पर काफी Active होते है, तो आपको ये jiohotstar.com की कहानी जरूर पता होगी, और अगर नहीं पता, तो आपकी जिंदगी बहुत सही चल रही है। फिर भी जानना चाहते है, तो आप यहा पढ़ सकते है।

हाल ही मे ये Jio और Hotstar.com के Merger की जब न्यूज सुनने मिली, तभी सामने आया कि jiohotstar.com ये डोमेन किसी दिल्ली के Developer का है, जो Reliance वालों से इस डोमेन के बदले करीब 1 करोड़ रुपये मांग रहा था। फिर एक दिन अचानक पता चला कि ये डोमेन तो दुबई मे रहने वाले 2 बच्चों का हो चुका है!

अब जब ये डोमेन उन बच्चों का है, तो उन्हे कई लोगों ने अलग अलग ऑफर दिए, और बहुत सारे पैसे ऑफर किये थे, ऐसा उनका कहना है। पर उन्होंने सभी को कहा, कि ये डोमेन सेल के लिये नहीं है!

उनका कहना है, कि ये डोमेन के मदत से वो ना तो पैसे कमाना चाहते है, ना तो वो कोई Controversy करना चाहते है, उन्होंने बस अपनी सेवा को प्रमोट करने के लिये ये डोमेन लिया है।

अब इतना सब कुछ होने के बाद उन्होंने ये भी कहा है कि वो ये डोमेन Reliance को फ्री मे भी दे सकते है, बिना किसी फायदे, या बिना किसी प्रेशर के, वो भी पूरे Paperwork के साथ, अगर Reliance वाले चाहे, और अगर वो नहीं चाहते, तो भी कोई बात नहीं।

अब इसे Reliance किस नजर से देखता है, ये समझने वाली बात है। हो सकता है ये डोमेन रिलायंस के लिये बहुत जरूरी हो, और कोई डील हो ही जाए, या फिर ऐसा भी हो सकता है कि hotstar.com ये डोमेन पहले से ही इतना मशहूर है, कि अभी के लिये तो Reliance को jiohotstar.com इस डोमेन की जरूरत ही ना पड़े।

इस कहानी का कहाँ और कैसे अंत होगा, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन ऐसी ही जानकारी हम आप के लिये लाते रहते है, तो हमारे साथ जुड़े रहिए।

Exit mobile version

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.ugelamar.edu.pe/