Site icon India's beloved learning platform

विजय चंद्रशेखर का जीवन परिचय

जोसेफ विजय चन्द्रशेकर साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता हैं, उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के अंदाज से लाखों लोगों के दिलों में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है, उन्होंने महज 10 साल की छोटी सी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था, हालांकि बतौर लीड एक्टर उन्होंने साल 1992 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म नालया थीरपू से की थी। इसके बाद उन्होंने तमिल की कई एक्शन, रोमांच, ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों में काम किया एवं सफलता हासिल की। विजय के साथ इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चौपड़ा ने विजय के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी और वे आज भी विजय की काफी बड़ी फैन है। वहीं विजय को उनके शानदार अभिनय के लिए कई अवॉड्स से भी सम्मानित किया जा चुका है, तो आइए जानते हैं साउथ के सुपरस्टार जोसेफ विजय चन्द्रशेखर जी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-

साउथ के सुपर स्टार जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर का जीवन परिचय – Joseph Vijay Chandrasekhar in Hindi

एक नजर में –

पूरा नाम (Name)   जोसेफ़ विजय चंद्रशेखर (इलैय्याथसापथी)
जन्म (Birthday)  22 जून, 1974, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत़
पिता (Father Name)  एस.ए. चन्द्रशेखर (फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर)
माता (Mother Name)  शोभा चन्द्रशेखर (सिंगर)
पत्नी (Wife Name)  संगीता सोर्निंगम (25 अगस्त, 1999)
बच्चे (Childrens) दिव्या साशा, जेसन संजय

जन्म, परिवार, शिक्षा एवं शुरुआती  जीवन –

साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय चन्द्रशेखर का जन्म 22 जून, साल 1974 में फिल्म निर्माता व निर्देशक एस.ए. चन्द्रशेखर के घर में हुआ था। उनकी मां शोभा चन्द्रशेखर एक  सिंगर हैं। उनकी विद्या चन्द्रशेखऱ नाम की एक बहन भी थी, जिनकी 2 साल की छोटी सी उम्र में मौत हो गई थी। विजय ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के विरुगाम्बक्कम के बाललोक से ही की थी । इसके बाद उन्होंने विजुएल कम्यूनिकेशन का सर्टिफिकेशन कोर्स चेन्नई के लोयोला कॉलेज से किया था।

दिलचस्प लव स्टोरी एवं शादी –

साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय चन्द्रशेखर ने फिल्मों में तो कई अभिनेत्रियों के साथ रोमांस किया है, लेकिन उनकी रियल लाइफ भी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं, जी हां वे अपने ही फैन संगीता को अपना दिल दे बैठे थे। संगीता उनकी सबसे बड़ी फैन थी और एक दिन वे उनके सेट पर पहुंच गईं और खुद के बारे में सब कुछ बता दिया, और फिर इसके बाद दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे एवं नजदीकियां बढ़ गईं, फिर दोनों 25 अगस्त, साल 1999  में शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और सात-जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। दोनों को दो बच्चे भी हैं। जिनके नाम दिव्या साशा, जेसन संजय हैं।

फिल्मी करियर –

साल 1984 में, विजय ने फिल्म ‘Vetri’ से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी, इस फिल्म को उनके पिता ने डायरेक्ट किया था। वे शुरु से ही एक्टर बनना चाहते थे और अपने इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए उन्होंने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी। और फिर साल 1992 में लीड एक्टर के रुप में उन्होंने तमिल फिल्म नालया थीरपू से अपना डेब्यू किया था। और फिर उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देते चले गए।

फिल्में –

रोचक तथ्य –

Exit mobile version

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.ugelamar.edu.pe/