Larry Ellison – लैरी एलीसन एक ऐसे बिजनेस मैन नाम हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से सफ़लता हासिल की है. सितम्बर 2011 में, एलिसन को फ़ोर्ब्स की करोडपतियो की सुची में पाचवे स्थान पर शामिल किया गया. एलिसन अभी भी अमेरिका में तीसरी सबसे अमीर है. उनकी कुल संपत्ति तक़रीबन 36.6 अरब $ बताई जाती है. आज हम उन्हीके बारेमें कुछ शब्दों में बताने जा रहे हैं –
लैरी एलीसन की सफ़लता भरी जीवनी – Larry Ellison Biography
प्रारंभिक जीवन –
Larry Ellison का जन्म न्यू यॉर्क सिटी में हुआ था. लैरी एलीसन माँ एक अविवाहित महिला थी. एलीसन के पिता इटालियन अमेरिकन यूनाइटेड स्टेट आर्मी एयर कॉर्प्स पायलट थे. जब नौ वर्ष की आयु में उनकी माता ने लैरी को उनके अंकल और आंटी को गोद दे दिया. गोद देने के बाद लैरी बाद में 48 सालो तक अपनी जन्मजात माँ से दोबारा नही मिल पाए थे. बाद में एलीसन शिकागो के दक्षिणी तट पर यहूदी के मध्यम वर्गीय परिवार के पड़ोस में रहने लगे. जिन्होंने उसे गोद लिया था वह माँ लैरी का बहोत ध्यान रखती थी और प्यार भी करती थी. जबकि दत्तक लेने वाले उनके पिता ने कभी लैरी को अपनी बेटे की तरह नही माना, वे कभी उसे सहायता या प्यार नही करते थे, उन्होंने लैरी को सिर्फ और सिर्फ एलीसन आइलैंड पर जाने के लिए ही गोद लिया था.
एलीसन का पालन पोषण उनके दत्तक लिए माता-पिता ने ही किया था. लैरी रोज यहूदी उपसनगृह जाया करते थे, उन्हें हमेशा से ही अपने धर्म पर संदेह था. एलीसन ने अपने कुर्बान अभियान के लिए एलीसन विश्वविद्यालय अपना द्वितीय वर्ष पूरा होने के बाद छोड़ दिया था. क्योकि उसी समय उनकी दत्तक माँ भी मारी गयी थी. और बाद में कुछ समय उत्तरी कैलिफोर्निया में बिताने के बाद उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय जाना शुरू किया.
जहा उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर डिज़ाइन किया. और 1966 में 22 वर्ष की आयु में वे हमेशा के लिए उत्तरी कैलिफोर्निया चले गए. वहां उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपनी आगे की पढाई के साथ की नयी नयी चीजे सिखाना शुरू किया और बादमें 1977 में, उन्होंने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट लैबोरेट्रीज (SDL) की स्थापना की और उसमे 2000 $ का निवेश किया.
1982 में, अपने सर्वोत्कृष्ट उत्पादन ओरेकल डेटाबेस (आकाशवाणी आकड़ाकोष) के लिए ओरेकल सिस्टम कारपोरेशन बनी. अभी एलिसन की खुद के शेयर Salesforce.com, NetSuite, Quark Biotechnology Inc. और Astex Pharmaceuticals में है जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में गिनी जाती हैं.
दोस्तों, हर इन्सान के जीवन में मुश्किलें आती ही रहता हैं लेकिन जो उन मुश्किलों को टकराने की हिम्मत रखता हैं वाही सही मायने में जीवन में सफ़ल होता हैं इसका लैरी एलीसन एक अच्छा उदाहरण हैं जिन्होंने काफ़ी मुश्किल हालातों का सामना करके अपनी को एक सफ़लता भरी जिंदगी में बदल दिया. हमारे लिए उनका जीवन हमेशा प्रेरणा से भरा रहेंगा.
More Inspirational Stories In Hindi – व्हाट्सअप निर्माता ब्रायन ऐक्टन जरुर पढ़िए !
और पढ़े गूगल / Google के सी. ई. ओ. – सुंदर पिचाई की प्रेरणादायक कहानी, फेसबुक के निर्माता मार्क जुकेरबर्ग | Mark Zuckerberg Story In Hindi
Hope you find this post about ”Larry Ellison Biography” useful and inspiring. if you like this articles please share on facebook & whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App