Site icon India's beloved learning platform

जीवन में परिवर्तन लाने वाले लिओनार्डो दा विंची के सुविचार

Quotes by Leonardo Da Vinci

लियोनार्डो दा विंसी पश्चिमी कला के इतिहास के सबसे महान, प्रसिद्ध और प्रभावशाली इंसानों में से एक थे। उन्होंने अपने विचारों से हमेशा ही हमें बहुत प्रेरणा दी और जीवन जीने की कला सिखाई हैं। आज हम यहाँ उन्ही के द्वारा कहे कुछ विचारों को पढेंगे।

जीवन में परिवर्तन लाने वाले लिओनार्डो दा विंची के सुविचार – Leonardo Da Vinci Quotes in Hindi

Best Leonardo da Vinci Quotes in Hindi

“जल प्रकृति की असली ताकत है।”

“मैं उनसे प्रेम करता हूँ जो मुसीबत में मुस्कुरा सकें, जो संकट में शक्ति एकत्रित कर सकें, और जो आत्मचिंतन से साहसी बन सकें।”

“शादी साँपों से भरे बैग में इस आशा के साथ हाथ डालना है कि मछली निकले।”

Leonardo Da Vinci Quotes

Leonardo Da Vinci Quotes

तीन तरह के लोग होते हैं: वो जो देखते हैं, वो जो दिखाने पर देखते हैं, वो जो नहीं देखते हैं।”

“ज्ञान कभी दिमाग को नही थकाता।”

“सबसे बड़ी ख़ुशी समझने की ख़ुशी है।”

Leonardo Da Vinci Quotes

मानव इतिहास के सबसे अधिक प्रतिभावान एवं बुद्धिजीव शख्स लिओनार्डो दा विंची एक महान विचारक, वैज्ञानिक, गणितज्ञ, संगीतज्ञ, चित्रकार, मूर्तिकार, वास्तुशिल्पकार के साथ यांत्रिक इंजीनियर भी थे।

वे एक बहुमखी प्रतिभा के व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन में तमाम संघर्षों और कष्टो को झेलते हुए सफलता की नई ऊंचाईयां को छुआ और अपने महान विचारों से लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने एवं सकारात्मक रहने की शिक्षा दी।

उनका संपूर्ण जीवन और विचार प्रेरणास्त्रोत हैं। वहीं उनके विचारों और आदर्शों का जो भी सच्चाई के साथ अनुसरण करता है, उन्हें अपनी जिंदगी में सफलता जरूर हासिल होती है।

वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में लिओनार्डो दा विंची के कुछ प्रेरणात्मक कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं। जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं।

Leonardo Da Vinci Quotes in Hindi

“कला कभी ख़त्म नहीं होती, उसे बस त्याग दिया जाता है।”

“सबसे श्रेष्ठ आनंद समझदारी की ख़ुशी होना है।”

“जहाँ आत्मा हाथों से काम नहीं करती वहाँ कोई कला नहीं है।”

Leonardo Da Vinci Thoughts in Hindi

Leonardo Da Vinci Thoughts in Hindi

“अच्छी तरह बिताया जीवन लम्बा होता है।”

“चुप रहने जैसा दूसरा कोई भी अनजान अधिकारी नही है।”

“समय उसके लिए लम्बे समय तक रहता है जो इसका इसका इस्तेमाल करता है।”

“यह बहुत देरी से मेरे ध्यान में आया में आया की निपुण लोग आराम से बैठ जाते है और चीजे उनके लिये होने लगती है। जब वे बाहर जाते है तो ही वे काम करते है।”

Leonardo Da Vinci Quotes on Art

15 अप्रैल, 1452 में इटली के फ्लोरेंस प्रदेश के विंचि नामक गांव में जन्में लिओनार्डो द विंची के गांव का नाम भी इनके कुल के नाम पर रखा गया था।

लिओनार्डों एक अद्भुत प्रतिभा वाले श्रेष्ठ कलाकार थे, जिन्हें प्रकृति एवं अनोखी वस्तुओं की डिजाइन तैयार करने की कला के साथ बौद्धिक विषयों में प्रवीणता प्राप्त थी।

अपने परम ज्ञान, महान विचार और दूरदर्शिता के चलते लिओनार्डो द विंची ने सिविल इंजीनियरिंग से संबंधित कई महान अविष्कार किए। उनके अविष्कारों में पनडुब्बी, गोताखोरी के उपकरण, अलार्म घड़ी, वातानुकूल संयंत्र, हेलीकॉप्टर, गैस आदि शामिल हैं।

मूर्तिकला में श्रेष्ठता के साथ वे चित्रकारी भी बेहद सुंदर तरीके से करते थे। आपको बता दें कि दुनिया भर में प्रसिद्ध ”मोनालिसा” पेंटिग उनके द्धारा ही निर्मित है। वे अपने चित्रों में नई तकनीकों के इस्तेमाल कर उन्हें एक अलग और यूनीक रुप थे।

उनका मानना था कि कला कभी खत्म नहीं होती, सिर्फ छोड़ी जाती है। उनके इस तरह के विचार जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

Leonardo Da Vinci Thoughts

सबसे बड़ा धोखा जो लोगों को मिलता है वो उनकी खुद की राय के कारण होता है।

“हमारा जीवन औरों की मृत्यु से बनता है।”

“भोलापन ही सर्वश्रेष्ट दुनियादारी है।”

“जैसे एक अच्छे बीते हुए दिन से अच्छी नींद आती है वैसे ही अच्छी बितायी हुई जिंदगी से अच्छी मृत्यु भी आती है।”

Quotes by Leonardo Da Vinci in Hindi

Quotes by Leonardo Da Vinci in Hindi

“प्रकृति कभी अपने नियम नहीं तोड़ती।”

“कला कभी समाप्त नही होती, सिर्फ छोड़ी जाती है।”

“यदि एक बार आपने हवाई सफ़र का आनंद ले लिया तो हमेशा जब भी आप जमीन से चलोंगे तब आपकी आँखे हमेशा आकाश की तरफ होगी।”

Leonardo Da Vinci Quotes Simplicity

आसाधारण एवं विलक्षण प्रतिभा वाले महान व्यक्तित्व लिओनार्डो दा विंची ने अपनी वास्तुकला एवं चित्रकला के द्धारा कई नए अविष्कारों को जन्म दिया वे आज भी तमाम वैज्ञानिकों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं उनका मानना है था कि ज्ञान कभी भी दिमाग को नहीं थका सकता है।

उनके प्रेरणात्मक सुविचारों को अपनाकर लोग अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं।

Quotes by Leonardo Da Vinci

“जो सदाचार बोता है वो सम्मान काटता है।

लोहे को अनुपयोग से जंग लगता है, गतिहीन पानी भी अपनी शुद्धता को खो देता है और ठंडा वातावरण भी जम जाता है, उसी तरह हमारा दिमाग भी निष्क्रिय होने से अशुद्ध हो जाता है।

“सीखना कभी दिमाग को थकाता नहीं है।

यदि सबसे बड़ा छल इंसान के साथ कोई कर सकता है तो वह केवल उसके विचार ही है।

अगले पेज पर और भी…

The noblest pleasure is the joy of understanding.
Who sows virtue reaps honor.
A well-spent day brings happy sleep.
Nature never breaks her own laws.
Our life is made by the death of others.
Where the spirit does not work with the hand, there is no art.
Marriage is like putting your hand into a bag of snakes in the hope of pulling out an eel.
Learning never exhausts the mind.
Time stays long enough for anyone who will use it.
I love those who can smile in trouble, who can gather strength from distress, and grow brave by reflection.
Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/

slot gacor

https://journal.untidar.ac.id/