धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बायोग्राफी

Biography Of Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे मशहूर और पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुमुखी प्रतिभा वाली माधुरी दीक्षित जी ने अपने शानदार अभिनय के माध्यम से लाखोंकरोड़ों प्रशंसकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाई है। उनके चाहने वाले न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं।

बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांसिग की प्रतिभा का लोहा मनवाया है एवं बेहद कम समय में सफलता की बुलंदियों को छुआ है। 80 और 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जगत में खुद को एक पसंदीदा एक्ट्रेस एवं बेस्ट डांसर के तौर पर स्थापित किया है।

उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अपने अलगअलग किरदारों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। तो आइए जानते हैं बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित जी के जीवन एवं उनके फिल्मी करियर से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बायोग्राफी – Madhuri Dixit Biography in Hindi

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित की जीवनी एक नजर में – Madhuri Dixit Information in Hindi

वास्तविक नाम (Real Name) माधुरी शंकर दीक्षित
जन्मतिथि (Birthday) 15 मई 1967, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पिता (Father Name) स्वर्गीय शंकर दीक्षित
माता (Mother Name) स्नेह लता दीक्षित
पति (Husband Name) डॉ. श्रीराम माधव नेने
बच्चे (Childrens Name) रायन नेने, अरीन नेने
शैक्षणिक योग्यता (Education) ग्रेजुएशन (माइक्रोबायोलॉजी)
पुरस्कार (Awards) पदम श्री         

माधुरी दीक्षित का जन्म, बचपन, शिक्षा, शुरुआती जीवन एवं विवाह – Madhuri Dixit Life History

माधुरी दीक्षित 15 मई 1965 को मुंबई के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी थी। वे अपने पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली बेटी हैं, जिन्हें बचपन से ही डांस करने का बेहद शौक है।

माधुरी ने महज 3 साल की उम्र में ही इंडियन क्लासिकल डांस कत्थक सीखना शुरु कर दिया था। हालांकि, बचपन में वे डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन बाद में उनकी किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई और फिर उन्होंने खुद को खुद को बॉलीवुड की एक बेहतरीन अदाकारा के रुप में स्थापित किया।

माधुरी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पूरी की है फिर इसके बाद उन्होंने मुंबई के पार्ले कॉलेज से माइक्रो बायोलॉजी से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की शिक्षा प्राप्त की और फिर फिल्मों में अपना काम करना शुरु कर दिया।

वहीं अगर माधुरी दीक्षित जी के निजी जीवन के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने के साथ शादी की थी। शादी के बाद दोनों को रियान और एरिन नेने दो बच्चे भी पैदा हुए। वे अपनी निजी जिंदगी से काफी खुश हैं।

माधुरी दीक्षित का फिल्मी करियरMadhuri Dixit Career

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और शानदार एक्ट्रेस माधुरी को उनके अभिनय के अंदाज के लिए जाना जाता है। उन्होंने अभी तक के अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।

आपको बता दें कि माधुरी ने साल 1984 में फिल्म अबोध से डेब्यू किया था, हालांकि उनकी यह फिल्म दर्शकों द्धारा कुछ खास नहीं पसंद की गई थी।

उनके करियर के शुरुआती दिनों में उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं थी। हालांकि  फिल्मतेजाबउनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और उन्हें एक अच्छी अदाकारा के रुप में पहचान मिली।

इस फिल्म में माधुरी का गानाएक दो तीनआज भी आइकॉनिक सांग माना जाता हैं। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगा दी और कई अलगअलग किरदारों में खुद को ढालकर दर्शकों के दिल में उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस के रुप में अपनी जगह बना ली।

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थी। उन्होंने 90’s में  दिलहम आपके हैं कौन‘, बेटा, याराना, खलनायक, दिल तो पागल है, साजन, कोयला जैसी सुपरहिट फिल्में दीं और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।

बॉलीवुड फिल्म जगत की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक माधुरी ने अपने फिल्मी करियर में अनिल कपूर, शाहरुख खान, सलमान खान, जैसे कई बड़े स्टार के साथ काम किया और अपने शानदार अभिनय से अपने जिंदगी में सफलता के नए आयामों को छुआ।

धकधक गर्ल के रुप में मशहूर माधुरी दीक्षित जी ने शादी के बाद साल 2002 से 2007 तक करीब 5 साल तक फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया और फिर साल 2007 में उन्होंने फिल्म आजा नचले से बॉलीवुड में फिर से वापसी की।

इसके बाद डेढ़ इश्किया (सहकलाकार नसीरुद्दीन शाह) और गुलाब गैंग जैसी फिल्मों में काम किया और अब वे ज्यादातर डांसिग बेस्ड टीवी रियलटी शो में बतौर जज एवं अवॉर्ड शो के दौरान नजर आती हैं।

माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्मेंMadhuri Dixit Movie List

  • अबोध (1984)
  • तेज़ाब (1988)
  • राम-लखन (1989)
  • त्रिदेव(1989)
  • वर्दी (1989)
  • किशन-कन्हैया (1990)
  • सैलाब (1990)
  • दीवाना मुझसा नहीं (1990)
  • दिल (1990)
  • साजन (1991)
  • बेटा (1992)
  • खलनायक (1993) (सहकलाकार संजय दत्त और जैकी श्रॉफ)
  • अंजाम (1994)
  • हम आपके हैं कौन (1994) (सहकलाकार सलमान खान)
  • याराना (1995)
  • प्रेम ग्रन्थ (1996) (सहकलाकार ऋषि कपूर)
  • दिल तो पागल है (1997)
  • कोयला (1997)
  • मृत्युदंड (1997)
  • घरवाली-बाहरवाली (1998)
  • ये रस्ते हैं प्यार के (2001) (सहकलाकार अजय देवगन और प्रीति जिंटा)
  • लज्जा (2001)
  • देवदास (2002) (सहकलाकार ऐश्वर्या और शाहरुख़ खान)
  • कानून अपना अपना (2002)
  • हम तुम्हारे हैं सनम (2002)
  • आज नचले (2007)
  • डेढ़ इश्किया (2014)
  • गुलाब गैंग(2014)

माधुरी दीक्षित का टीवी करियर – Madhuri Dixit TV Career

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा माधुरी जी ने साल 1995 मेंपेइंग गेस्टशो से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीवी पर  डांस बेस्ट रियलटी शो डांस दीवाने, झलक दिखला जा सीजन 4, 5, 6,7, 8, अब इंडिया की बारी समेत की शो में जज की भूमिका निभाई है।

माधुरी दीक्षित की डांस एकेडमी – Madhuri Dixit Dance Academy

माधुरी दीक्षित न सिर्फ अपने अभिनय के लिए बल्कि अपने बेहतरीन डांसिंग के लिए भी जानी जाती है। उन्होंने लोगों को डांस सिखाने के उद्देश्य से ऑनलाइन डांस एकेडमी (Dance with Madhuri) भी लॉन्च की है।

माधुरी दीक्षित को मिले पुरस्कार – Madhuri Dixit Award

माधुरी दीक्षित को फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए कई बार बेस्ट एक्ट्रेस एवं बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। माधुरी को मिले कुछ पुरस्कार इस प्रकार हैं

  • साल 1991, 1993, 1995, 1998 में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • साल 1994, 1995, 1997 में माधुरी को बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर स्टार स्क्रीन अवॉर्डस से सम्मानित किया गया।
  • साल 1998 में फिल्म दिल तो पागल है के लिए माधुरी जी को बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर जी सिने अवॉर्ड्स पुरस्कार से नवाजा गया।
  • साल 2003 में बेस्ट सर्पोटिंग एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म देवदास के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया।
  • साल 2008 में माधुरी दीक्षित को भारत सरकार द्धारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी रियल लाइफ और रील लाइफ में खासा बैलेंस बनाया हैं और अपनी प्रतिभा के बल पर वे आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्हें आज की अभिनेत्रियां अपना आदर्श मानती हैं।

ज्ञानी पंडित की पूरी टीम माधुरी दीक्षित जी अच्छे भविष्य की कामना करती है।

Please Note: आपके पास About Madhuri Dixit Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। अगर आपको Life history of Madhuri Dixit in Hindi language अच्छी लगे तो जरुर हमें WhatsApp status और facebook पर share कीजिये।

E-MAIL Subscription करे और पायें Essay with short biography about Madhuri Dixit in Hindi language and more new article आपके ईमेल पर।

2 thoughts on “धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की बायोग्राफी”

  1. सचमुच माधुरी का नाम सुनकर ही लोगों का दिल धक-धक करने लगता था एक समय में। वे अब भी जितनी फिट हैं, ये देखकर और भी अच्छा लगता है। उनके बारे में काफी कुछ जानने को मिला, जो पहले नहीं पता था। आभार।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top