Site icon India's beloved learning platform

शादी / विवाह पर बेस्ट कोट्स और शुभकामनाएं संदेश

Marriage Quotes in Hindi

शादी एक ऐसी रिश्ता जिसमें दो व्यक्ति जिंदगीभर साथ रहते है। एक दुसरे को अच्छे समझना और जानना यही ख़ुशहाल वैवाहिक जीवन का रहस्य है। शादी, दो आत्माओं का मिलन है एवं एक खूबसूरत एहसास है, जो कि दो लोगों को प्रेम के बंधन में  बांधे रखता है, साथ ही अपनेपन और एक-दूसरे के लिए फिक्रबंद होने का एहसास दिलाता है।

अगर शादी के रिश्ते को प्रेम और जिम्मेदारी के साथ निभाया जाए तो हमसफर के साथ जिंदगी बेहद खूबसूरत गुजरती है, लेकिन आज की युवा पीढ़ी शादी जैसे गंभीर रिश्ते की अहमियत को नहीं समझती और छोटीमोटी तकरार के चलते ही शादी तोड़ने तक का फैसला कर लेती है, जिसके लिए उन्हें पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है।

फिलहाल हम सभी को शादी के रिश्ते के महत्व को समझना चाहिए और इसे बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए, तभी हम अपनी जिंदगी में खुश रह सकेंगे। इसलिए आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में शादी पर कुछ कोट्स – Marriage Quotes उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने लाइफ पाटर्नर के साथ  शेयर कर सकते हैं-

शादी / विवाह पर बेस्ट कोट्स और शुभकामनाएं संदेश – Marriage Quotes in Hindi

Marriage Quotes in Hindi

“ऐसे इन्सान से शादी न करें जिसके साथ आप जिंदगीभर रह सकें; बल्कि सिर्फ उस इन्सान से शादी करें जिसके बिना आप एक पल भी नहीं रह न सकते।”

“एक सफ़ल शादी एक अंधी पत्नी और बहरे पति के बीच ही हो सकती है।”

Shadi Quotes in Hindi

शादी का रिश्ता एक बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है, जिसमें ढेर सारा प्यार और तकरार छिपी रहती है। हालांकि, एक समय के बाद इस रिश्ते में एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है और ठहराव आ जाता है, जिससे जिंदगी एक जगह थम सी जाती है, इसलिए समय-समय पर इस रिश्ते की मिठास को बरकरार रखने के लिए इसमें नयापन लाने की जरूरत होती है, साथ ही प्यार का एहसास दिलवाने की जरूरत होती है। वहीं आप शादी पर लिखे गए इस तरह के अनमोल वचन के माध्यम से अपने ऱिश्ते को खुशनुमा बना सकते हैं।

Shadi Quotes in Hindi

“एक सफल शादी का अर्थ एक ही व्यक्ति से बार बार लगातार प्यार करना है।”

Hindi Quotes on Marriage

शादी का रिश्ता प्यार और भरोसा की बुनियाद पर टिका रहता है, जब तक पति-पत्नी के बीच एक-दूसरे पर भरोसा नहीं  होता, जब तक वे इस रिश्ते को अच्छी तरह से नहीं निभा सकते हैं। वहीं इस रिश्ते में भरोसे के साथ-साथ समय-समय पर प्यार, जज्बात और अपने थॉट्स को शेयर करने की भी जरूरत होती है।

जी हां, समय-समय पर पति-पत्नी को अपनी मोहब्बत का इजहार करते रहना चाहिए इससे रिश्ता और अधिक मजबूत होता है और दोनों के बीच प्यार बढ़ता है। वहीं इस तरह के कोट्स को शेयर कर आप अपने लाइफपार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं।

Wishes for Marriage in Hindi

“सफल शादी ऐसी इमारत है जिसे हर रोज नए सिरे से बनाना चाहिए।”

Happy Marriage Quotes in Hindi

कुछ लोग बहुत शर्मीले होते हैं जो  कि अपनी भावनाओं को  लव्जों में व्यक्त नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए इस तरह के कोट्स काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वे इस तरह के कोट्स के माध्यम से अपनी फीलिंग्स को अपने पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं और उनके लिए अपने प्यार को जाहिर कर सकते हैं। इसके साथ ही मैरिज पर लिखी गईं इस तरह की शायरी एक-दूसरे के प्रति प्यार-सम्मान की भावना बढ़ाती है।

Happy Marriage Quotes in Hindi

“कोई सफ़ल शादी एक जैसी चीज है तो इसलिए क्यूंकि उसमे प्रेम से ज्यादा मित्रता है।”

Shadi Status Hindi

Shadi Status Hindi

“शादी काटों से भरे बैग में इस आशा के साथ हाथ डालना है कि उसमे से कोई फुल निकले।”

“सही इन्सान को ढूँढना ही सुखी वैवाहिक जीवन का रहस्य है।”

Shadi Thought in Hindi

Shadi Thought in Hindi

“शादी एक इमारत है जिसे आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलके बनाते हैं। जिसमें छोटे छोटे पल ही आपकी प्रेम कहानी बनाते हैं।”

“विवाह का उद्देश्य क्रमशः विषयाशक्ति से मुक्त होकर ईश्वर की और बढ़ना ही है।”

शादी की हार्दिक शुभकामनाएं – Wishes for Marriage in Hindi

Hindi Quotes on Marriage

“सफ़ल शादी उन दो व्यक्ति द्वारा बनती है जो समारोही वादे में विश्वास करते हुए और उसे जीवन भर निभाते हैं।”

“शादी एक दावं है, उसमें हमेशा इमानदार रहें।”

शादी मुबारक संदेश – Shadi ki Mubarak Baad Dene ki Dua

Shadi ki Mubarak Baad Dene ki Dua

“पति – पत्नी के बीच का सम्बन्ध पक्के दोस्तों के सम्बन्ध के समान होना चाहिए।”

“किसी व्यक्ति से यह पूछा जाना कि वह लव-मैरिज करना पसंद करेगा या अरेंज-मैरिज, कुछ वैसा ही है जैसे किसी से यह पूछा जाना कि वह ख़ुदकुशी करना पसंद करेगा या फिर क़त्ल होना?”

अगले पेज पर और भी…

शादी की शुभकामनाएं संदेश – Marriage Wishes in Hindi

Marriage Wishes in Hindi

“शादीशुदा जीवन को सुखी बनाने के लिए प्यार की कमी और दोस्ती की कमी नहीं होनी चाहिए।”

शादी की बधाई पर संदेश – Shadi ki Badhai Message in Hindi

Shadi ki Badhai Message in Hindi

“विवाह दो व्यक्ति के बीच का रिश्ता है, जिसमे एक को कभी जन्मदिन याद नहीं रहता और दूसरा कभी नहीं भूलता।”

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/