Money Management Tips
जैसा कि हम सब जानते है कि पैसा हर इंसान की जरूरतों का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है। बिना पैसे के इंसान की किसी भी जरूरत को पूरा करना लगभग असंभव होता है। जहाँ एक तरफ पैसा हमारे भविष्य को सुरक्षित करने का जरिया है, वही दूसरी तरफ यह हमारे वर्तमान की जरूरतों को पूरा करने का साधन भी है।
आपकी lifestyle कैसी हैं? वैसी lifestyle जीने के लिए आपको कितना खर्चा करना पड़ता हैं? सोचो, हर महीने में आपके पास जितना पैसा आ रहा हैं उसमे से आप आपकी अभी की lifestyle में पूरी जिंदगी भर जीने की guarantee हैं आपको? इसका जवाब हैं “नहीं” फिर हमे क्या करना पड़ेगा? आप आपकी जरुरत जिंदगी भर पूरी करने के लिए इतना पैसा इक्कठा करेंगे?
सोचने से tension आया ना? Don’t Worry क्योकी उसके लिए मस्त idea हैं। आपका जीवन सरल बनाने वाली guide मतलब Money Management। इसकी वजह से आप सोच भी नहीं सकते इतने पैसे बचेंगे।
मुझे बताओ, पैसा किस लिए होता हैं? सिर्फ खर्च करने के लिए या बचाने के लिए? इसके आगे जाकर सही management करके पैसो का smart use किया तो? yes, financial management आपको यही बताता हैं।आपका बड़ा खर्च या पैसो के घर के बाहर जाने के रास्ते पहचाने और उस हर एक के लिए income में से एक हिस्सा बचाकर रखा तो ये आसानी से हो सकता हैं।
easy language मैं बताऊ? अपने future के बारे मैं सोच के पैसो को सही से manage करना मतलब financial management, ये management कैसे करना हैं, उसके important point कोनसे हैं, ये आज हम देखेगे।
इस पोस्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह से छोटी छोटी आदतों को अपना कर तथा सही तरीके से पैसो को खर्च कर के पैसो की बचत को सम्भव किया जा सकता है।
पैसा Manage करने का टॉप सीक्रेट – Money Management Tips in Hindi
पैसों की बचत करने के आसान तरीके – Save Money Tips In Hindi
-
महीने का बजट तैयार करे – How to Make a Monthly Budget
बचत का मुख्य तरीका यही है कि महीने का खर्च बजट के अनुसार हो। अगर बजट को अच्छी तरीके से तैयार किया जाए तो हर जरूरतों को पूरा करते हुए भी आसानी से बचत करना संभव हो पाता है।
बजट तैयार करते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:
- सबसे पहले एक लिस्ट तैयार कर ले जिसमे वो सभी चीजें शामिल हो जिनकें लिये खर्च करना अनिवार्य है। जैसे कि घरेलू खर्च, बच्चों की फीस, बिजली का बिल इत्यादि बहुत सी चीजें।
- हर महीने अपनी तनख्वाह में से कुछ पैसे बचत के रूप में बैंक खाते अथवा ज़हां आपको सुविधा हो वहां जरूर रखें।
- तनख्वाह में से कुछ पैसे इमरजेंसी के तौर पर अलग निकाल दे, यदि कुछ इमरजेंसी आ जाती है तो यह पैसे वहां इस्तेमाल किये जा सकते हैं। और महीने के अंत तक अगर किसी भी प्रकार की इमरजेंसी नही आती तो उन पैसो को अपने बचत किये गए पैसो में मिला दें।
- हर महीने की तनख्वाह में से ऊपरी खर्चो के लिए कुछ पैसे अलग रख लेना चाहिए, जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करना चाहिए, अन्यथा पैसो को बचत खाते में डाल देना चाहिए।
-
पैसो को करे इन्वेस्ट – How to Invest Money
अगर आप चाहते है भविष्य में पैसो से सम्बंधित दिक्कत न आये, तो उसके लिए आपको अभी से सावधान हो जाना चाहिए। कहते हैं अगर पैसा पास में रखा हो तो किसी न किसी बहाने खर्च हो ही जाता है। अतः यदि आप चाहते है कि आप अपने भविष्य के लिए कुछ बचत कर सके तो उसके लिए आपको जागरूक बनना पड़ेगा।
आप निम्नलिखित तरीको से पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है:
- वर्तमान में कई ऐसी बीमा कंपनियां हैं जिनका इस्तेमाल करके आप न सिर्फ पैसो की बचत कर सकते हैं अपितु अच्छा लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।
- आप महीने में जिन पैसो की बचत कर रहे हैं कोशिश करे उन्हें आप बैंक में खाता खुलवाकर वहां रखें। इसमे एक फायदा तो यह है कि बैंक में आपके पैसे सुरक्षित रहेगे, दूसरा फायदा यह है कि बैंक आपके पैसे पर ब्याज देती है जिससे आपके पैसे में बढ़त होती है।
-
टूर को करे पहले से प्लान – Build Your Plane
छुट्टियों के मौसम में अक्सर ही हम परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बना लेते हैं, परन्तु यह प्रोग्राम यदि बिना किसी प्लानिंग का होता है तो इसमें जहां एक तरफ हमे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही दूसरी तरफ बजट से ज्यादा पैसा भी खर्च हो जाता है।
अतः जब भी आप कही घूमने का प्रोग्राम बनाये तो उसके लिए निम्नलिखित बातो का ध्यान दे:
- अगर आप कही घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो समय एवं स्थान का निर्धारण होने का बाद ट्रेन अथवा प्लेन का टिकट पहले ही बुक कर लेना चाहिए, इससे तत्काल बुकिंग के खर्चे से बचा जा सकता है।
- यह कोशिश करनी चाहिए कि होटल इत्यादि की बुकिंग ऑनलाइन कर ली जाए तो अच्छा होता है। क्योंकि ऑनलाइन कंपनियां बुकिंग पर छूट भी देती हैं।
- जब भी घूमने निकले जरूरत का सभी समान साथ लेकर निकले, जिससे बेवजह की खरीददारी से बचा जा सकता है।
- ज़हां भी घूमने जा रहे वहां के मौसम इत्यादि की जानकारी पहले से कर के उसी के अनुसार पैकिंग करनी चाहिए।
-
शॉपिंग के लिए करे प्लानिंग – Planing For Shopping
हममें से कई लोगो की यह आदत होती है कि बिना पहले से प्लानिंग किये शॉपिंग पर निकल जाते हैं, जो कि बहुत गलत है। इससे न सिर्फ पैसे का नुकसान होता है अपितु समय का भी नुकसान होता है।
अतः जब भी शॉपिंग के लिए निकले निम्नलिखित बातो का ध्यान दे:
- शॉपिंग पर जाने से पहले हर समान की लिस्ट बना ले।
- जो भी सामान आप खरीदने जा रहे है उसके लिए बजट पहले से निर्धारित कर ले, तथा उसी के आधार पर शॉपिंग करे।
- एक लक्ष्य निर्धारित कर के ही बाजार जाए तथा फालतू की चीजों को खरीदने से बचें।
- आप शॉपिंग के लिए ऑनलाइन साइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीददरी के कई फायदे हैं। एक तरफ जहां आप इससे समय की बचत कर सकते हैं वही बाजार जाने के लिये जो किराए इत्यादि का खर्च होता है उससे भी बचा जा सकता है। इसके अलावा कई ऑनलाइन साइट्स पर सामानों पर भारी मात्रा में छूट मिलती रहती है, जिसका भी लाभ ऑनलाइन शॉपिंग से मिल जाता है।
-
बच्चो को बताए पैसो का महत्व – Financial Literacy for Kids
- यह सबसे खास बात है कि बच्चों को पैसो का महत्व समझाया जाए तथा बचपन से ही उनमे बचत करने की आदत को विकसित किया जाए।
- जब परिवार का हर सदस्य पैसे के महत्व को समझता है तभी पैसे की बचत कर पाना सम्भव होता है। अतः कोशिश करना चाहिए कि परिवार का हर सदस्य पैसे के महत्व को समझे तथा उसकी कीमत करे।
- इस तरह से कुछ खास बातों का ध्यान रख कर न केवल आप अपने वर्तमान को खुशहाल बना सकते हैं अपितु अपने भविष्य को भी सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
-
छोटी छोटी बातों का रखे ध्यान –
- बचत करने के लिए सबसे मुख्य बात यह है कि छोटी छोटी बातों का ध्यान रखा जाए। कई बार हम बचत के कई बड़े बड़े तरीके तो अपना लेते हैं परन्तु जब बात आती है छोटी छोटी बातों की तो उस पर ध्यान नही देते हैं।
- आईये जानते हैं वो कौन सी बाते हैं जिनको ध्यान में रख कर बचत किया जा सकता है:
- घर मे होने वाले फालतू खर्च को नियंत्रित करना चाहिए।
- जब आवश्यक हो तभी विद्युत सम्बन्धी उपकरण चलाने चाहिए, जिससे बिजली के बिल का खर्च कम होगा।
- जब अत्यंत आवश्यक हो तभी घर के कामो में बाहरी लोगों की मदद ले, अन्यथा अपना काम खुद करने की आदत डालें। जैसे कि बर्तन धुलना, घर की साफ सफाई, कपड़े इस्त्री करना इत्यादि।
Read Also :
If You Like, Money management tips and save money tips in Hindi Then Please Share On Facebook and Whatsapp.
Search term: Money-saving tips in Hindi, Money management tips in Hindi, How to save money fast in Hindi,
Good information was shared, thanks for this.