Site icon India's beloved learning platform

संगीत 🎵 पर 21+ सर्वश्रेष्ठ कोट्स, थॉट्स

🎵 Best Music Quotes in Hindi🎵 

संगीत की कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है। संगीत, न सिर्फ हमारे कानों को मधुर लगता है बल्कि यह स्ट्रेस लेवल कम करने का भी काम करता है। संगीत का इस्तेमाल वैदिक काल से भी पहले से हो रहा है। संगीत में न सिर्फ गायन बल्कि नृत्य और वाद्य़ वादन जैसी कलाओं का भी समावेश है। संगीत, किसी भी पार्टी की रौनक तो बढ़ाती ही है, साथ  ही व्यक्ति का अकेलापन भी दूर करने का काम करती है।

संगीत कई लोगों के लिए एक अच्छे मित्र का काम करता है। वहीं किसी महान पुरुष ने कहा है कि संगीत एक ऐसी दवा है, जो कि व्यक्ति के मन के विकारों को ठीक करता है। वहीं संगीत पर ऐसे ही खूबसूरत कोट्स – Music Quotes आज हम आपको अपने इस पोस्ट में उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट् से भी शेयर कर सकते हैं।

संगीत पर कुछ सर्वश्रेष्ठ कोट्स – Best 🎵 Music Quotes in Hindi

Hindi Music Captions

“किताबों और संगीत से बेहतर कोई दोस्त नहीं हो सकता!”

“जो संगीत से प्रेम करता हैं, वो स्वप्नों का आनंद ले सकता हैं।”

🎵 Music Lover Status in Hindi 🎵 

म्यूजिक, कई बार व्यक्ति के बिगडे हुए मूड को भी ठीक करने का काम करता है, साथ ही व्यक्ति के स्ट्रेस को भी कम करने का काम करता है। म्यूजिक वो कला है, जो कि व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने का काम करती  है। वहीं म्यूजिक सुनने से पॉजिटिव थॉट्स आते हैं और मूड एकदम फ्रेश हो जाता है।

वहीं जब भी हम ज्यादा परेशान हो जाते हैं या फिर थक जाते हैं तो ऐसे में स्लो म्यूजिक सुनना काफी अच्छा लगता है, क्योंकि म्यूजिक में कई बार व्यक्ति खो जाता है और अपनी पेरशानियों को भूलने लगता है। इसलिए संगीत के महत्व को समझे और इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Music Lover Status in Hindi

“संगीत वो भाषा हैं जो पूरी दुनिया समझती हैं।”

“संगीत के बिना, सभी का जीवन खाली है।”

🎵 Hindi Quotes on Music 🎵

संगीत, दुनिया की वो  कला है जो कि व्यक्ति से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से जुड़ा हुआ है। संगीत व्यक्ति को जोड़ने का काम करती है और व्यक्ति के मन को बहलाने का काम करती है। व्यक्ति भले ही कितना भी व्यस्त क्यों न हो लेकिन जब भी संगीत के मधुर सुर उसके कानों तक पहुंचते हैं तो उसका ध्यान संगीत की तरफ आर्कषित होता है।

संगीत के माध्यम से व्यक्ति अपनी खुशियों और गमों को भी व्यक्त कर सकता है। वहीं किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि संगीत जीवन की ध्वनि है  और संगीत तब तक रहता है. जब तक कि आप संगीतमय रहते हैं।

Hindi Quotes on Music

“जब तक आप संगीतमय रहते हो, तब तक संगीत रहता है।”

“आत्मा का संगीत ब्रह्माण्ड के द्वारा सुना जा सकता है।”

🎵 Hindi Music Captions 🎵

संगीत हमें नेगेटिक थॉट्स से दूर रखता है, और आत्मा को  आनंदित करता है इसलिए हमें दिन भर में 2 मिनट के लिए ही सही संगीत सुनना चाहिए। इसके साथ ही संगीत हमारे दुख और दर्द को कुछ देर के लिए ही सही लेकिन दूर करने का काम करता है। वहीं किसी महान पुरुष ने संगीत को आत्मा की आवाज बताते हुए कहा है कि – संगीत आत्मा की अद्भुत आवाज है, जो कि आत्मा तक पहुंचती है और हमें असीम आनंद की अनुभूति देती है।

संगीत पर लिखे गए इस तरह के कोट्स लोगों को संगीत का महत्व समझने में मद्दगार साबित हो सकते हैं।

Music Quotes in Hindi

“संगीत की एक ऐसी कला हैं जो आपके ऊपर प्रहार करता है, आपको दर्द नहीं होता।”

“खुबसूरत रंगों को देखने के लिए हमारे पास आँखे है। मधुर संगीत को सुनने के लिए हमारे पास कान है। उसी तरह से चीज़ों को समझने के लिए दिमाग है।”

🎵 Music Status in Hindi 🎵

संगीत को न सिर्फ कला बल्कि ईश्वर का वरदान बताया गया है कि, ऐसा कहा गया है कि संगीत व्यक्ति को सुख, शांति और सुकून उपलब्ध करवाता है। वहीं किसी महान पुरुष ने संगीत का वर्णन करते हुए है कहा है कि संगीत की सबसे खास बात यह है कि जब तक यह व्यक्ति के साथ रहता है उसे दर्द महसूस नहीं होने देता है।

वहीं संगीत पर लिखे गए ऐसे ही बहुत सारे कोट्स इस पोस्ट में शेयर किए गए जिन्हें आप अपने व्हाट्सऐप, फेसबुक स्टेटस के रुप में भी शेयर कर सकते हैं या फिर अपने करीबी दोस्तों को भेज सकते हैं।

Music Status in Hindi

“संगीत दो आत्माओं के बीच अंतर दूर करता है।”

“आप अकेले सभी स्वरों का मिलान नहीं कर सकते, इसके लिए आर्केस्ट्रा चाहिए होती है।”

🎵 Music Suvichar 🎵

Music Suvichar

“चाहे दुनिया में कितनी अलग अलग भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं हो सकती है, जिसे सब समझते हैं।”

“संगीत आपके जीवन का आवाज है।”

🎵 Music Thoughts in Hindi 🎵

Music Thoughts in Hindi

“संगीत और कला से विहीन मनुष्य साक्षात् पशु के समान हैं।”

“यदि आपको पैदल चलना हैं तो संगीत सुनते चले।”

🎵 Quotes on Music in Hindi 🎵

Quotes on Music in Hindi

“संगीत की कला दुनिया में सबसे बड़ा खजाना है।”

“संगीत के बिना, जीवन एक रेगिस्तान से यात्रा के समान है।”

अगले पेज पर और भी….

🎵 Sangeet Quotes in Hindi 🎵

Sangeet Quotes in Hindi

“संगीत जीतना अर्थहीन है उतना ही अर्थपूर्ण।”

“संगीत की कोई सीमा नहीं हैं।”

🎵 Quotes on Sangeet in Hindi 🎵

Quotes on Sangeet in Hindi

“संगीत की महान कला इन्सान का सबसे बड़ा गहना है।”

“सारी दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध भाषा संगीत है।”

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/