Site icon India's beloved learning platform

विश्व के सबसे महान सेनापति नेपोलियन बोनापार्ट के महान विचार

Napoleon Bonaparte Quotes in Hindi

विश्व के सबसे महान सेनापतियों में से एक नेपोलियन बोनापार्ट ने फ्रांसीसी क्रांति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी कुशलता, बुद्धिमत्ता और कूटनीतिज्ञ के चलते यूरोप का नक्शा ही बदला दिया था।

यही नहीं उन्होंने अपनी विवेकशीलता के चलते फ्रांस की जर्जर सेना को आधुनिक और शक्तिशाली सेना में बदल दिया था।इसके साथ ही नेपोलियन इतिहास के सबसे अधिक जोखिम उठाने वाले राजनेताओं में से एक थे।

जिन्होंने फ्रांस के वीर सपूतों और मेधावियों को सम्मानित करने की परंपरा की शुरुआत की थी। नेपोलियन बोनापार्ट एक ऐसे शख्सियत थे, जिन्हें कोई भी चीज असंभव नहीं लगती थी, उनका मानना था कि असंभव शब्द सिर्फ बेवकूफों की डिक्शनरी में पाया जाता है।

नेपोलियन के कुछ ऐसे ही विचार जीवन के प्रति सकारात्मकता पैदा करते है और जिंदगी में आगे बढ़ने की सीख देते हैं। वहीं आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में नेपोलियन बोनापार्ट के सर्वश्रेष्ठ सुविचारों को उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर, इंस्टाग्राम, लिंकडिन, फेसबुक आदि पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

नेपोलियन बोनापार्ट के अनमोल विचार – Napoleon Bonaparte Quotes in Hindi

Napoleon Bonaparte Quotes in Hindi

जब आपका दुश्मन गलती कर रहा हो तो कभी उसे बिचमे मत टोकिये।”

“एक लीडर आशा का व्यापारी होता है।”

“असंभव शब्द सिर्फ बेवकूफों के शब्दकोष में पाया जाता है।”

Napoleon Bonaparte Quotes

Napoleon Bonaparte Quotes

“एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है।”

“आशा के मामले में लीडर ही डीलर (सौदागर) होता है।”

“सारे धर्म इंसानों द्वारा बनाये गए हैं।”

Napoleon Bonaparte Quotes on Success

15 अगस्त, 1769 को फ्रांस के कोर्सिका में जन्मे नेपोलियन बोनापार्ट ने अपने सफल अभियानों के माध्यम से पूरी दुनिया में अपनी जीत का परचम लहराया था, इसलिए उन्हें विश्व के महान विजेता के तौर पर भी जाना जाता है।

वह पूरे यूरोप का सिर्फ एकमात्र शासक बनना चाहता थे। उनका मानना था कि अनजाने रास्ते पर सिर्फ वीर ही आगे बड़ा करते हैं, कायर और डरपोक तो परिचित राह पर ही तलवार चमकाते हैं।

उनके कुछ ऐसे ही सुविचार जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और अपने लक्ष्य को पाने के लिए जोश और जज्बा भरने का काम करते हैं।

Napoleon Bonaparte ke Vichar

“कोई व्यक्ति सिर्फ चाह कर नास्तिक नहीं बन सकता।”

“राजनीती में मुर्खता मतलब अक्षमता नही है।”

“विजय हमेशा सबसे दृढ़ से संबंधित होती है।”

Napoleon Bonaparte ke Vichar

Napoleon Bonaparte Thoughts in Hindi

“एक सच्चा आदमी किसी से नफरत नहीं करता।”

“धर्म गरीब को अमीर का खून करने के लिये मजबूर करते है।”

Napoleon Bonaparte Thoughts in Hindi

फांस के सम्राट के रुप में नेपोलियन ने सरकार के केन्द्रीकरण, बैंक ऑफ फ्रांस के निर्माण एवं रोमन कैथोलिक धर्म की दोबारा प्रतिष्ठा की और कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया।

इसके अलावा नेपोलियन ने भारत पर अपना अधिकार जमाने के मकसद से मिस्त्र पर आक्रमण किया और साथ ही रुस अभियान में मॉस्कों तक धावा बोला। उनकी अदम्य शक्ति और साहस के सामने कोई भी नहीं टिक पाता था।

उनका मानना था कि जिंदगी में मुसीबतें और सभी परेशानियां चाय के कप में जमीं मलाई की तरह होती हैं एवं सफलता और कामयाबी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है जो फूंकमार कर मलाई को अलग कर देते हैं और आराम से चाय पीते हैं।

उनके इस तरह के विचार ही जिंदगी के प्रति नजरिया बदलने वाले हैं और जिंदगी में सुख और सुकून देने वाले हैं।

Napoleon Bonaparte Thoughts

“कोई व्यक्ति अपने अधिकारों से ज्यादा अपने हितों के लिए लडेगा।”

“इस दुनिया में केवल दो ही सेना है, तलवार और उत्साह। लंबे समय की बात की जाये तो तलवार हमेशा उत्साह पर विजय पाती है।”

Quotes of Napoleon Bonaparte

Quotes of Napoleon Bonaparte

“मौत कुछ भी नहीं है, लेकिन हार कर और लज्जित होकर जीना रोज़ मरने के बराबर है।”

“जिसे जीतने का डर है वह निश्चित ही हारेगा।”

Quotes of Napoleon Bonaparte in Hindi

Quotes of Napoleon Bonaparte in Hindi

“असंभव केवल मूर्खो के शब्दकोष को ढूंडने का एक शब्द है।”

“यदि आप किसी चीज को अच्छी तरह करना चाहते है तो उसे स्वयं कीजिये।”

Quotes about Napoleon Bonaparte

Quotes about Napoleon Bonaparte

“वो जो प्रशंशा करना जानता है, अपमानित करना भी जानता है।”

“इतिहास झूठे अनुबंधगतो का ही एक समूह है।”

“अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये।”

अगले पेज पर और भी

A picture is worth a thousand words.
A man cannot become an atheist merely by wishing it.
A true man hates no one.
A man will fight harder for his interests than for his rights.
All religions have been made by men.
Death is nothing, but to live defeated and inglorious is to die daily.
He who knows how to flatter also knows how to slander.
Impossible is a word to be found only in the dictionary of fools.
If you want a thing done well, do it yourself.
A leader is a dealer in hope.
Exit mobile version