New Business Ideas in Hindi
दोस्तों, हम अक्सर देखते है की हमारे सामाजिक परिवेष मे बहूत सारे लोग अच्छे पढे लिखे होते है, तथा उनको नौकरी करने से अधिक खुद के स्वतंत्र व्यवसाय की शुरुवात करने की चाह होती है। पर जब भी ऐसे लोग कुछ व्यवसाय संबंधी निर्णय लेना चाहते है तो, उनके मनमे उलझन भरे ढेरो सवाल रहते है। जैसे के कौनसा व्यवसाय उनके लिये बेहतर होगा? क्या करने से उनको नुकसान कम रहेगा? इसके अलावा क्या उनके द्वारा शुरू किया व्यवसाय बाजार मे अस्तित्व निर्माण कर पायेगा?
इन जैसे अनेको सवालो से घिरे लोगो के लिये ये लेख बहूत ही महत्वपूर्ण और फायदेमंद होने वाला है। अगर आप कुछ अलग तथा विशिष्ट व्यवसाय करने की सोच रखते हो, तथा आपको नये से बिजनेस शुरू करने के लिये कारगर संकल्पनाओ की जरुरत है, तो इस लेख द्वारा बताई गई हर मार्गदर्शक संकल्पना को आपको सही तरीके से समझना होगा।
आशा करते है ये जानकारी आपके लिये काफी मजेदार तथा फायदेमंद साबित होगी, तथा आप इनसे कुछ प्रेरणा लेकर नये व्यवसाय शुरू करने संबंधी सही विकल्प का चयन करेंगे।
नया बिजनेस शुरू करने के लिये बेस्ट “बिझनेस आयडिया” – New Business Ideas in Hindi

List of Business Ideas in Hindi
- बुजुर्गों की देखभाल करने की सेवाएं। (Old Age service)
- बेबी केयर सेंटर। (Baby Care Center)
- वेहिकल वाशिंग सर्विसेस। (Vehicle Washing Service)
- इवेन्ट ऑर्गेनाइझर। (Event Organizer)
- फोटो की बिक्री। (Photo Seller)
- स्थानीय पर्यटन यात्राएं आयोजित करना। (Tourism Management Service)
- घर से ही कैटरिंग सर्विसेस शुरू करे। (Mess Service/Cloud Kitchen)
- होटल से खाना घर तक पहुचाने की सर्विस दे। (Food Delivery Service)
- पेट शॉप (पालतू जानवर) और पेट केयर सेंटर शुरू करे। (Pet Caring And Selling Shop)
- यूनिक वस्तुओं का कलेक्शन करे और उसे बेचे। (Stuff Collection And Selling)
Best Business Ideas in Hindi
1. बुजुर्गों की देखभाल करने की सेवाएं। (Old Age service):
हमारे समाज मे बहूत सारे ऐसे बुजुर्ग लोग होते है, जिनके पास जीवन मे धन वगैराह सब कुछ होता है, तथा नौकरी, व्यवसाय से निवृत्त होकर वो अपने बुढापे के दिन जी रहे होते है। परंतु उनके पास ना तो उनका कोई करीबी रिश्तेदार होता है जो उनकी देखभाल कर सके, या तो उनके अपने लोगो ने उन्हे अकेला छोड दिया होता रहता है।
इस व्यवसाय के लिये एक अच्छे बडे से जगह की जरुरत होती है, जहा बुजुर्गो के आराम करने के लिये, खाने पिने की लिये तथा साफ सफाई के हिसाब से व्यवस्था उपलब्ध हो पाये।
इस व्यवसाय के माध्यम से आप सबसे कुछ अलग और नेक तरीके से व्यवसाय कर सकते हो, जहा आपको ना केवल धन मिलेगा बल्की समाज मे एक अच्छे व्यक्ती के तौर मे आपकी छवी भी निर्मित होगी।
2. बेबी केयर सेंटर (Baby Care Center):
आजकल की भागा दौड भरी जिंदगी मे बहूत से घरो मे लगभग सभी लोग नौकरी तथा व्यवसाय के लिये दिन भर घरसे बाहर रहते है, ऐसे मे उनके घरमे छोटे बच्चो को संभालने हेतू कोई नही होता। या तो फिर कुछ लोगो को दिनभर मे कुछ घंटो के हिसाब से भी छोटे बच्चो के खयाल रखने हेतू भी किसी की जरुरत होती है।
ऐसे मे आप खुदका बेबी केयर सेंटर का व्यवसाय शुरू कर सकते है, जिसमे आपको छोटे बच्चो की देखभाल हेतू कुछ महिला कर्मचारी की जरुरत पडेगी, तथा एक उचित शुल्क के साथ आपका ये व्यवसाय शुरू हो सकता है। इस व्यवसाय को आपको स्वतंत्र रूप से नियंत्रित करना होता है, जिसमे आपको बच्चो की देखभाल हेतू खेलने के लिये खिलौने, पिने के लिये शुध्द पाणी तथा खाने की चीजे तथा स्वच्छता के लिये आवश्यक चीजे इत्यादी की व्यवस्था करनी होती है।
3. वेहिकल वाशिंग सर्विसेस। (Vehicle Washing Services):
लगभग सभी लोगो के पास आजकल यातायत के लिये खुद्के वाहन होते है, जिसमे छोटे बडे सभी तरह के वाहन शामिल होते है। धूल मिट्टी से दिनभर मे वाहन खराब हो जाते है, जिनको बहूत से लोग खुद्से साफ करने और धोने से ज्यादा, किसी वाशिंग सर्विस सेंटर पर साफ करने को ले जाते है।
अगर नये व्यवसाय को शुरू करने की आप सोच रहे है तो वेहिकल वाशिंग सर्विसेस एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जिसमे कम लागत से व्यवसाय की शुरुवात हो सकती है।
इस व्यवसाय की शुरुवात करने के लिये सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है अधिक मात्रा मे पाणी की व्यवस्था, सफाई के लिये सफाई कर्मचारी, अच्छी खुली जगह जहा वाहन खडे हो सके तथा उनकी सफाई हो सके, इसके अलावा सफाई के लिये आवश्यक सामग्री।
4. इवेन्ट ऑर्गनाइझर (Event Organizer):
सालभर मे सामाजिक, पारिवारिक तथा मंगल कार्यो से जुडे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है, इसमे भारी मात्रा मे नियोजन तथा व्यवस्था की आवश्यकता होती है। यहा पर सबसे अधिक जरुरत होती है तो तय कार्य के विषय अनुसार लगने वाली सामग्री का संकलन करना तथा कार्य को अधिक आकर्षक बनाने हेतू सजावट की व्यवस्था को संभालना। इसके अलावा कैटरिंग से जुडी व्यवस्था पर ध्यान देना इत्यादी, ऐसे मे इवेन्ट ऑर्गेनाइजर का व्यवसाय आपके लिये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इस व्यवसाय के लिये आपके पास एक छोटासा कार्यालय होना जरुरी होता है, इसके साथ इवेन्ट का आयोजन आकर्षक तरीके से कर सके ऐसे कर्मचारियो की जरुरत होती है। इस लिये आप ऐसे कर्मचारी चून सकते है जिन्होने इवेन्ट व्यवस्थापन मे शिक्षा पुरी की हो, ये आपके व्यवसाय को आगे बढाने के लिये काफी आवश्यक चीज है।
अगर नये से कोई व्यवसाय का विकल्प खोज रहे है तो इवेन्ट ऑर्गनाइझर का व्यवसाय भी आपके लिये काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, जहा आपको विभिन्न कार्यो के आयोजन से समाज मे पहचान बढाने मे मदद मिलती है तथा अच्छा धन अर्जन भी हो पाता है।
5. फोटो की बिक्री (Photo Seller):
आधुनिक तकनिकी युग मे जहा सब कुछ इंटरनेट के माध्यम से हो रहा है ऐसेमे, ऑनलाइन के माध्यम से दुनियाभर मे आकर्षक और विभिन्न प्रकार की फोटो खरीदी अथवा बेची जाती है। इसके लिये कुछ विशिष्ट साईट के माध्यम से आप फोटो को उचित दाम पर ग्राहक को बेच सकते है।
6. स्थानीय पर्यटन यात्राएं आयोजित करना ( Tourism Management Service):
आप किसी स्थानीय निजी परिवहन की सुविधा देने वाले कंपनी के साथ जुडकर पर्यटन की यात्राये आयोजित करने का व्यवसाय शुरू करते है, तो ये काफी अच्छा विकल्प साबित होता है।
इसके लिये आपका खुदका एक स्वतंत्र कार्यालय होना आवश्यक होता है, जिसमे अच्छा वार्तालाप का कौशल जिनके पास है ऐसे कर्मचारी आपको रखने पडेंगे। अगर आप जिन्होने टुरिझम व्यवस्थापन संबंधी शिक्षा प्राप्त की है, ऐसे लोगो को कर्मचारी के तौर पर कार्यलय मे नौकरी पर रखते हो तो इस व्यवसाय मे आप काफी अच्छी तरक्की कर सकते है।
इसके साथ आपको सभी पर्यटन स्थलो की अच्छे से बुनियादी जानकारी होना आवश्यक होता है, इसके आधार पर आप उचित मूल्य पर पर्यटन की यात्राये आयोजित कर सकते है।
एक नये और विशिष्ट संकल्पना के तौर पर आप इस व्यवसाय की शुरुवात कर सकते है, अगर आपको नये व्यवसाय के तौर पर चूनना हो तो ये अच्छा व्यवसाय हो सकता है।
7. घरसे ही कैटरिंग सर्विसेस शुरू करे (Mess Service/Cloud Kitchen):
अधिकतर शहरो मे महाविद्यालय मे पढने के लिये छात्र दुसरे जगह से आते है, इसके अलावा कुछ लोग नौकरी तथा व्यवसाय के वजह से अपने घर से दूर दुसरे शहरो मे बस जाते है।
ऐसे स्थिती मे अगर आप अपने घर पर उचित शुल्क पर भोजनगृह की व्यवस्था कर लोगो को खाना खिलाने का व्यवसाय शुरू करते है तो ये काफी अच्छा व्यवसाय विकल्प साबित हो सकता है। इस स्थिती मे अगर आप अच्छे बावर्ची और अन्य सहयोगी लोगो को जोडकर व्यवसाय शुरू करते हो तो, छोटे बडे कार्यक्रम के आयोजन मे घरसे ही अच्छी कैटरिंग सर्विस उपलब्ध करवा सकते हो।
आजकल कई सारे शहरो और मेट्रो शहरो मे क्लाउड किचन के तौर पर ईसी तरह तरह व्यवसाय चलन मे है, अगर आप अच्छे नये बिजनेस की खोज मे हो तो जरूर ये अच्छा विकल्प आप आजमा सकते है।
8. होटल से खाना घर तक पहुचाने की सर्विस दे (Food Delivery Service):
अगर आप अच्छे व्यवसाय विकल्प की तलाश मे है तो ये व्यवसाय आपके लिये काफी अच्छा व्यवसाय हो सकता है। इसके लिये आपको खुदका खाना पहुचाने की सेवा देनेवाला स्मार्टफोन ऍप्स बनाना पडेगा तथा शहर मे उपलब्ध सभी हॉटेल से जुडकर ये व्यवसाय शुरू करना होगा।
9. पेट शॉप (पालतू जानवर) और पेट केयर सेंटर शुरू करे (Pet Caring And Selling Shop):
पेट शॉप और पेट केयर सेंटर के माध्यम से एक अच्छे खासे व्यवसाय की शुरुवात कर सकते है, जरुरत होती है तो अच्छे जगह की जहा इन जानवरो को आसानी से रख सके। इसके सिवा आपके साथ कुछ सहयोगीयो की भी जरुरत होती है, जो जानवरो की निगराणी तथा देखभाल करे। एक उचित शुल्क पर आप जानवरो को बेच सकते है, इसके अलावा देखभाल के लिये आये जानवरो को सही दाम पर आपके सेंटर मे रख सकते है।
10. यूनिक वस्तुओं का कलेक्शन करे और उसे बेचे। (Stuff Collection And Selling):
कुछ खास तथा आकर्षक चीजो को जमा करने का कुछ लोगो को शौक रहता है, जिसमे पुराने जमाने के सिक्के, फोटो, पुराने जमाने की अन्य चीजे शामिल होती है।
अगर आप इन विशिष्ट चीजो को जमा करने का व्यवसाय शुरू करते हो तो जरूर आपको इनसे अच्छा मुनाफा मिल सकता है, और ये अन्य व्यवसायो से कुछ अलग और नये तौर का बिजनेस हो सकता है।
एक बात हमेशा ध्यान रखिये कोई भी नया बिझनेस शुरू करने के लिए बजेट और सही प्लान होना बहुत जरुरी होता हैं। तो इसमें से किसी भी बिझनेस को शुरू करने से पहले उस पर स्टडी जरुर करे और आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर में वो बिझनेस सफल हो पायेंगा की नहीं इसका भी थोडा अभ्यास कर ले।
ये जानकारी आपके दोस्त तथा परिवार के अन्य लोगो तक भी अवश्य पहुचाये, ताकी उन्हे भी इसका लाभ हो पाये। तथा इस तरह की रोचक जानकारी पाने के लिए हमारे अन्य लेख अवश्य पढे, हमसे जुडे रहने के लिये धन्यवाद।…………………..
नया बिजनेस शुरू करने के विषय मे बार बार पुछे जाने वाले सवाल – Questions about Starting Your Own Business
१. हाल फिलहाल कौनसे बिजनेस को ज्यादा महत्व प्राप्त हुआ है?
जवाब: डिजिटल मार्केटिंग, ट्रान्सलेशन सर्विस, ड्रॉप शिपिंग, ग्राफिक डिजाईनर, फूड डिलिवरी सर्विस इत्यादी।
२. नये से शुरू करने के लिये बढीया बिजनेस कौनसे हो सकते है?
जवाब: ड्रॉप शिप, मोबाईल व्यवसाय, ऑनलाईन कोर्से मार्गदर्शक, पेट शॉप अँड केअर सेंटर, फूड डिलिवरी सर्विस, लोकल टुरिझम मैनेजमेंट, वेहिकल वाशिंग सर्विस इत्यादी। और अधिक जानकारी के लिये संपूर्ण लेख पढे।
३. घर बैठे करने के लिये बढीया बिजनेस कौनसे है?
जवाब: हर्ब फार्मिंग, वॉइस ओवर, वेहिकल वाशिंग सर्विस, बेबी सिटींग इत्यादी।
४. नया बिजनेस शुरू करने के लिये कहा से मार्गदर्शन प्राप्त करे?
जवाब: इंटरनेट के माध्यम से।
५. पैसो के अभाव मे अगर बिजनेस शुरू करना हो तो कैसे नियोजन करे?
जवाब: कोई भी दिन की नौकरी करना शुरू करे, रोजाना मार्केट की स्थिती का विश्लेषण करे, नये बिजनेस की कल्पनाये तथा विकल्प खोजे, बाजार की स्थिती का अभिप्राय लेते रहे, बिजनेस लोन संबंधी कोशिश करते रहिये इत्यादी चीजे आपको नये बिजनेस को शुरू करने के लिये उपयुक्त हो सकती है।
आपकी बिजिनेस आइडियाज अच्छी लगी। इसी तरह आप नई- नई आइडियाज देते रहें ।