New Year Thoughts in Hindi
नया साल यानी एक नया उत्साह एक नयी उमंग, हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार करता हैं, नए साल में हर कोई यह एक संकल्प लेता हैं। और उस संकल्प का पुरे साल भर पालन करता हैं।
1 जनवरी को मनाया जाना नया साल का उत्सव हर्ष, उल्लास और खुशियों से भरा होता है। नए साल को पूरी दुनिया भर के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते हैं। यह हर किसी के लिए बेहद खास होता है। नए साल पर कई लोग नए काम की शुरुआत करते हैं तो कई लोग आने वाले साल को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं।
नया साल हर किसी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देने वाला होता है। वहीं अगर नए साल की शुरुआत अच्छे और प्रेरणादायक विचारों से की जाए तो निश्चित ही आपका आगामी साल बेहतर होगा। आज इस दिन के खास मौके पर हम अपने जीवन में नए विचारों को लायेंगे।
इसलिए आज हम आपसे अपने इस आर्टिकल में नए साल पर कुछ अनमोल और प्रेरणादायक कथन शेयर कर रहे हैं, जिसे आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर अपने दोस्तों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकते हैं।

नये साल के नये विचार – New Year Thoughts in Hindi
“समय हैं बीते साल को अलविदा कहने का और नये साल के नये विचार लाने का… नये साल में नयी शुरवात हो… नये विचारो के साथ।
नया साल एक बेहतरीन अवसर लेकर आता हैं, जीवन में कुछ नया करने के लिये। समय हैं बीते साल की असफलताओं को भुलाकर नये साल की नयी उचाई छूने का।
“हर साल आता हैं, हर साल चला जाता हैं, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता हैं।
नया सवेरा एक नयी किरण के साथ, एक नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ।
“कोई भी इन्सान अपने बीते वक्त में जा कर उसे बदल नहीं सकता, पर हमेशा वो एक नयी शुरवात कर सकता हैं, अपने आने वाले वक्त को अच्छा बनाने के लिये।
रख होसला वो मंजर भी आयेंगा, प्यासे के पास समंदर भी चलकर आयेंगा, थककर ना बेठ ये मंजिल के मुसाफिर मंजिल भी मिलेंगी, और मिलाने का मजा भी आयेंगा।
New Year Wishes in Hindi
अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी को पूरी दुनिया भर में नया साल धूमधाम से मनाया जाता है। नया साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहता है। नया साल हर किसी के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और जिंदगी में अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रेरित करता है।
इसके साथ ही आगामी साल को और अधिक सफल और बेहतर बनाने की प्रेरणा देता है। इसलिए नए साल की शुरुआत इन शानदार विचारों से करनी चाहिए ताकि आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां, समृद्धि और सफलता लेकर आए।
“नया साल आया बनकर उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला; हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता हैं आपका ये चाहने वाला!
तुम कभी नहीं जीतोगे अगर तुम कभी शुरुवात नहीं करोगे!
“बीत गया जो साल भूल जायें, इस नए साल को गले लगाये।
जिन्दगी हसीन हैं इससे प्यार करों, हर रात की नयी सुबह का इंतजार करों वो पल भी आयेंगा, जिसका आपको हैं इंतजार बस अपने रब पर भरोसा और वक्त पर ऐतबार करों।
“कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होंगी, चाहत अपनों की सबके साथ होंगी, ना फिर गम की कोई बात होंगी, न फिर गम की कोई बात होंगी, क्योकि नए साल में खुशियों की बरसात होंगी।
New Year Thoughts 2020
नए साल की शुरुआत में लोग अलग-अलग तरह के संकल्प लेते हैं। कुछ लोग बिजनेस में बेहतर करने तो कुछ लोग पढ़ाई में आगे बढ़ने तो कुछ् अच्छी नौकरी पाने का तो कुछ लोग नौकरी में प्रमोशन तो कुछ लोग अपने परिवार के लोगों को समय देना एवं गरीबों और जरूरतमंदों की मद्द आदि करने समेत कई तरह के संकल्प लेते हैं और खुद से वादा करते हैं।
क्योंकि नए साल को लेकर मान्यता है कि अगर इसकी शुरुआत अच्छे कामों और अच्छे विचारों के साथ की जाए तो पूरी साल खुशियों के साथ व्यतीत होता है।
“जिन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब हैं, शामें कटती नहीं और साल गुजरते चले जा रहें हैं।
आज के लिए समय का इशारा हैं, देखता ये जहाँ सारा हैं, फिर भी तुझे रास्तों की तलाश हैं, आज फिर तुझे मंजिलों ने पुकारा हैं।
“भुला डॉ बिता हुआ कल दिल में बसाओं आने वाला कल, हंसो और हसाओं चाहे जो भी हो पल खुशिया लार आयेंगा आने वाला क़ल।
हैं रंग नया सा रूप नया सा, दिल में हैं आज एक एहसास नया सा, नया हैं साल नया हैं दिन, रखो अंदाज ऐसे जीने का प्यारा सा।
“सुनहरे सपनों की झंकार लाया हैं नववर्ष, खुशियों के अनमोल उपहार लाया हैं नववर्ष।
New Year Good Thoughts in Hindi
नया साल खुद में बदलाव लाने और बेहतर करने की भी प्रेरणा देता है। इसके साथ ही हमारी जिंदगी में सरकारात्मकता भरने का काम करता है। नया साल नई आशाओं, उम्मीदों, उमंगों और खुशियों का मौका होता है। इसलिए हम सभी को इस मौके पर अपनी पिछली बातों को भूलकर नई शुरुआत करनी चाहिए।
वहीं नए साल पर इस तरह के विचार आने वाले साल में पॉजीटिव रहने और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस तरह के विचारों से न सिर्फ आप खुद आने वाले कल के लिए उत्साहित हो सकते हैं, बल्कि आप इन विचारों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भी नए साल में नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
“बिता हुआ क़ल अतीत हैं, आने वाला क़ल भविष्य हैं।
कल, 365 पेज वाली किताब का पहला पन्ना हैं, इसे अच्छे से लिखना।
“नए साल में संकल्प ले की हम सबसे पहले अच्छे इंसान और बेहतर नागरिक बनेंगे, अगर हम इस दुनिया को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो पहले ख़ुद को संवारना होंगा।
चलिए आज भुला दे वो खट्टा सा बिता हुआ कल, दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा आने वाला काल हम तो दिल से कर रहे हैं ये कामना आपके लिए हर पल खुशियां लाये ये जल्द आने वाला क़ल।
इन्ही नये विचारो के साथ… ज्ञानीपण्डित टीम की और से आप सभी को नये साल की शुभकामनाएं…
Read More:
I hope you find this post about “New Year Thoughts in Hindi” useful. if you like these articles please share on facebook & WhatsApp.