Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana – प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अहम उपलब्धियों में से एक है। 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की। इस योजना का मकसद हर परिवार को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ देना और हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट उपलब्ध करवाना था।
प्रधानमंत्री जन धन योजना – Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana
क्या है जन धन योजना, इस योजना के क्या-क्या फायदे हैं, इस योजना के लिए ऑनलाइन एप्लाई कैसे करें, कैसे खोले जन-धन खाता, योजना के लिए अहम दस्तावेज समेत तमाम जानकारी इस योजना के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो कि इस प्रकार है –
क्या है जन-धन योजना ? – What is the Jan-Dhan scheme?
जन धन योजना जिसका मतलब है “सबका साथ-सबका विकास” जी हां इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक राष्ट्रीय मिशन की तरह शुरू किया था। जिसका मकसद लोगों को बैंकिंग, बचत और जमा खाता जैसी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करवाना था।
इस योजना के तहत ऐसी आबादी को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ा जा रहा है। जो कि अभी तक बैंकिग सुविधओं का लाभ नहीं ले रहे थे। यह योजना गरीब को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे उनमें बचत की भावना का विकास हो सके, अपने भविष्य की सुरक्षा का ख्याल रख सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।
जीरो बैलेंस पर खुलने वाले इस खाते में लोगों को RUPAY डेबिट कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा इसके साथ ही एक लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी दिया जाता है।
जन धन योजना के उदेश्य – Purpose of Jan Dhan Yojana
- कमजोर वर्गो और कम आय वर्गो को अलग-अलग वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाता उपलब्ध करवाने का उद्देश्य।
- जरूरत के अनुसार कर्ज या ( लोन) की उपलब्धता करवाने का उद्देश्य।
- विप्रेषण सुविधा, बीमा तथा पेंशन सुनिश्चित करने का उद्देश्य।
जन-धन योजना से लाभ – Jan Dhan Yojana Benefits
- जमा पर ब्याज मिलेगी।
- 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर करेगा।
- न्यूनतम शेष राशि की कोई जरूरत नहीं है।
- 30,000 रुपए का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मौत बशर्तें देय होगा।
- प्रति परिवार केवल एक खाते में 5000 रुपए तक ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
- 6 महीने के बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलेगी।
- पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच मिलेगी।
- रुपे डेबिट कार्ड का फायदा मिलेगा।
- धन के आदान-प्रदान में आसानी होगी।
जन धन खाता की खास बातें – Special Points of Jan Dhan Account
- जन धन खाता को जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता है ।
- इस योजना के तहत खाताधारक बैंक से कर्ज भी ले सकता है ।
- खाता खुलने के 6 महीने बाद बैंक से 5000 रुपए तक का लोन ले सकते हैं ।
- जन धन योजना के तहत खाता खोलने वाले को रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, जिसे आप एटीएम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ।
- इस योजना के तहत ज्यादातर परिवार के दो लोग ज़ीरो बैलेन्स खाता खोल सकते हैं।
- इस जन धन खाते में पैसे निकालने, जमा करना, फंड ट्रांसफर करना, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री है।
प्रधानमंत्री जन धन योजनाओं के तहत दी गई मूल सुविधाएं -Basic amenities given under Prime Minister Jan Dhan Yojana
- ब्याज:
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जो भी पैसे बैंक के बचत खाते के लिए दिए जाते हैं उन पर बैंक ब्याज देती है।
- एक्सीडेंट बीमा:
इस योजना के अंतर्गत जो बैंक अकाउंट खुलवाता है उसे 1 लाख रुपये तक का एक्सीडेंट बीमा का फायदा मिलता है।
- जीरो बैलेंस खाता:
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आपको बैंक खाता खुलवाने के लिए रुपयों की जरूरत नही होती। आप बिना पैसो के भी खाता खुलवा सकते हैं यानि की जीरो बैलेंस खाता।
- जीवन बीमा:
इस योजना के तहत जीवन बीमा मिलता है जो कि खाता धारक को मिलता है। यह जीवन बीमा 30,000 रुपए का होता है।
- सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ:
जन धन खाते के जरिए आप गवर्नमेंट की सारी योजनाओ का लाभ ले सकते हैं। इसका मतलब ये है की आपको सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
- पेंशन स्कीम:
आप इस खाते के इस्तेमाल से आसानी से पेंशन स्कीम और बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- ओवरड्राफ्ट की सुविधा:
इस खाते के जरिए आप ओवरड्राफ्ट के लिए भी आवेदन कर सकते है। आपके खाता में की गई लेनदेन 6 महीने तक संतोषजनक हुई तो आप ओवरड्राफ्ट आवेदन दे सकते है। इस योजना के तहत सिर्फ 5 हजार रुपये ओवरड्राफ्ट के लिए दे सकती हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज -Documents required for the Prime Minister’s Jan Dhan Yojana
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आपको KYC के द्वारा निर्धारित नियमों के मुताबिक ही दस्तावेज जमा करवाने होंगे जिसमें से कुछ दस्तावेजों की सूची नीचें दी गई है –
- पासपोर्ट।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- PAN कार्ड।
- इलेक्शन कार्ड।
- जॉब कार्ड।
- आधार कार्ड की कॉपी जो UIAI द्वारा जारी की गयी हो।
- केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया हुआ आइडेंटिटी कार्ड।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खोलने की योग्यता
- नागरिकता- प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत देश का नागरिक होना जरूरी है।
- नाबालिग खोल सकते हैं अकाउंट- कोई नाबालिग जिसकी उम्र 10 साल हो वो भी इस योजना के तहत खाता खोल सकता है लेकिन बशर्तें उसके पास गार्जियन होने चाहिए।
- स्मॉल अकाउंट – इसके तहत अगर किसी के पास भारत की नागिरकता का कोई सबूत नहीं है तो उनका वेरिफिकेशन करके लो रिस्क कैटेगिरी के तहत प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट खोला जाएगा जो एक साल तक वैलिड रहेगा जब तक धारक को सही डॉक्यूमेंट उपलब्ध करावाना होगा।
- सत्यापित प्रमाण पत्र- जन-धन योजना के तहत अगर किसी नागरिक के पास कोई पहचान पत्र गैजेटेड ऑफिसर से सत्यापित हो तो वह प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अकाउंट खोल सकता है।
- अकाउंट ट्रांसफर- अगर किसी नागरिक का पहले से ही खाता हैं तो वह अपने खाते को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत ट्रांसफर करवा कर सभी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।
- खाता खोलने लिए आपको पूरी जानकारी के साथ बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म को भरना होगा, जिसमें आवेदक की पूरी जानकारी, आवेदक का पूरा नाम, वैवाहिक स्थिति, पता और पिन कोड, फोन,आधार नंबर, मनरेगा जॉब कार्ड नंबर व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या और पहले से बैंक खाते की जानकारी भी भरनी होगी ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? – How to apply online for the Prime Minister Jan Dhan Yojana?
अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिस बैंक में भी अकाउंट खुलवाना हो आप उस बैंक की बेवसाइट पर जाकर इस योजना के लिए डायरेक्ट आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही हम आपको ये भी बताने जा रहे हैं कि आप किस-किस बैंक में इस योजना के तहत अप्लाई क सकते हैं इसकी सूचना नीचे दी गई है-
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए पब्लिक बैंक -Public bank for the Prime Minister’s Jan Dhan Yojana
- इलाहाबाद बैंक
- केनरा बैंक
- सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
- कॉर्पोरेशन बैंक
- आंध्रा बैंक
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा
- बैंक ऑफ़ इंडिया
- बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
- भारतीय महिला बैंक
- देना बैंक
- आइडीबीआई बैंक
- इंडियन बैंक
- ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- सिंडिकेट बैंक
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब एंड सिंध बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- विजया बैंक
प्रधानमंत्री जन धन योजना के लिए प्राइवेट बैंक्स
- एक्सिस बैंक लिमिटेड
- धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
- फ़ेडरल बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
- इंडसइंड बैंक लिमिटेड
- कर्नाटक बैंक लिमिटेड
- कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड
- यस बैंक लिमिटेड
प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिए प्रधानमंत्री ने गरीबों को सशक्त बनाने की कोशिश की है इसके साथ ही गरीबों में बचत की भावना का विकास हुआ है और भविष्य की सुरक्षा का भी भाव पैदा हुआ है। इस योजना के जरिए देश का पैसा भी सुरक्षित रहेगा इसके साथ ही जनहित के कार्यों को बढ़ावा भी मिलेगा।
Read More:
Hope you find this post about ”Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App
Mere pass nahin hai kuch bhi aadhar card pan card bus yahi hai mere pass
I need to loan