प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

देश के आर्थिक विकास और लोगों को लाभ पहुंचाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमाम योजनाएं लॉन्च की उनमें से एक है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana जो कि एक तरह की जीवन बीमा पॉलिसी है।

जिसके तहत किसी भी धारक की मौत होने पर 2 लाख रुपए की बीमा राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana ये योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई 2015 को लॉन्च की थी, जबकि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने वित्तीय बजट भाषण में 28 फरवरी 2015 को इसकी घोषणा की थी।

आपको बता दें कि इस योजना के तहत आवेदक को 330 रुपए का प्रीमियम सालाना भरना होगा जिसे हर साल रिन्यू करवाना होता है। वहीं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana की खास बात यह है कि इसके तहत कोई भी व्यक्ति जीवन बीमा करवा सकता है।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं कि जैसे कि इस योजना से क्या-क्या लाभ हैं, कौन इस योजना के तहत बीमा ले सकता है। इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें इसके साथ ही इस योजना के तहत क्लेम कैसे किया जाता है, इसके अलावा इस योजना के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए समेत तमाम जानकारी के बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य – Purpose of Pradhan Mantri Jyot Jyoti Bima Yojna

इस योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम वर्ग और गरीब लोगों के लिए जीवन बीमा पॉलिसी करवाने का है। यह योजना प्रधान मंत्री जन धन योजना से जुड़ी हुई है।

प्रधानममंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ – Benefits of the Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojana

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत जो भी बीमा पॉलिसी धारक होता है। उसकी मौत के बाद नॉमिनी को 2 लाख रुपए का जीवन बीमा दिया जाएगा।
  • इस योजना के तहत अगर पॉलिसी धारक प्रीमियम भरता है तो उसे इनकम टैक्स की धारा 80 C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा।
  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 साल का कवरेज मिलता है साथ ही पॉलिसी धारक की मौत के बाद उनके परिवार वालो को भी 2 लाख रुपये का कवरेज मिलता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रधानमंत्री जन धन योजना से जुड़े होने का भी काफी फायदा है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का बैंक से जुड़े होने की वजह से पॉलिसी धारक को इसकी डेट याद रखने की भी कोई जरूरत नहीं है।
  • प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम 330 रुपए हैं जो कि 1 रुपए दिन से भी कम है।

कौन कर सकता है प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन ? – Who can apply under Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojna?

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत सिर्फ 18 साल से 50 साल तक के व्यक्ति पॉलिसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित व्यक्त्तियों का बैंक में अकाउंट होना जरूरी है वहीं जो लोग यह पॉलिसी 50 साल के पहले लेते हैं, उन्हें 55 साल तक जीमा बीमा कर कवरेज मिलेगा जबकि इस योजना का लगातार लाभ लेने के लिए प्रीमियम का भुगतान समय से करना होगा।
  • इस योजना के तहत ली गई पॉलिसी 1 जून से 31 मई तक चलती है हर साल इसे रिन्यू करवाना होता है।
  • अगर आप इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो इसमें शामिल होने के लिए स्वीकृति देनी होगी और इसके बाद हर साल प्रीमियम आपके बैंक खाते से अपने आप कट जाएगा।
  • अगर आप योग्यता के मानदंडों को पूरा करते हैं और प्रीमियम का भुगतान समय पर भरते हैं तो ज्वाइंट अकाउंट धारक भी इस योजना का फायदा ले सकते हैं इसके साथ ही ज्वाइंट अकाउंट के सभी धारक इस योजना में आसानी से शामिल हो सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए पॉलिसी धारक के पास बैंक अकाउंट होना बेहद जरूरी है वहीं अगर आपके पास सेविंग्स अकाउंट नहीं है तो आप प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत बचत खता खुलवा सकते हैं जिसमे आपको पैसे जमा करने की जरुरत भी नहीं होती।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत मिलने वाली सुविधा – Facilities provided under Prime Minister Jeevan Jyoti Yojana

  • इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को 1 साल का कवरेज दिया जाता है जिसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है।
  • इस योजना की खास बात यह है कि पॉलिसी धारक कभी भी प्रीमियम बंद करवा सकते हैं और कभी भी इस यजना से जुड़ सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत 2 लाख रुपए तक का फायदा ले सकते हैं, योजना के अंतर्गत सिर्फ 330 रुपए का प्रीमियम प्रति साल भरना पड़ेगा।
  • इस योजना की विशेषता यह है कि पॉलिसी करना पैसों के लिए कभी भी क्लेम कर सकता है इसके साथ ही क्लेम सेटलमेंट भी जल्दी हो जाता है।
  • यह योजना बैंक से जुड़ी हुई है जिससे प्रीमियम भरने की धारक को न तो तिथि याद रखने की जरूरत होती है और न ही उसे प्रीमियम भरने के लिए बैंक जाना होता है क्योंकि प्रीमियम सीधे तौर पर बैंक खाते से ही काट लिया जाता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर टैक्स सुविधा – Tax facility on Prime Minister Jeevan Jyoti Insurance Scheme
  • प्रधानमंत्री की यह योजना 80 C के तहत टैक्स फ्री है वहीं अगर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1 लाख रुपए से ज्यादा भुगतान किया जा रहा है, लेकिन फॉर्म 15 G या 15 H जमा नहीं किया गया है तब कुल आय से 2 प्रतिशत टीडीएस काटने का भी प्रावधान इस योजना के तहत है।

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी – Policy under Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojana

  • अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पास दो सेविंग अकाउंट है तो आप दोनों के साथ यह बीमा ले लें तो आपको बता दें कि आप प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ऐसा नहीं कर सकते हैं केवल 2 लाख रुपए तक का ही बीमा ले सकते हैं।
  • वहीं अगर बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के लिए आपके अकाउंट में पर्याप्त पैसे नहीं है, तो भी आपका पॉलिसी कवरेज अपने आप खत्म हो जाएगी।
  • साथ ही आपको ये भी बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना के तहत अगर आप पहली बार पॉलिसी लेते हैं तो पॉलिसी लेने के 45 दिन तक आपको जीवन बीमा नहीं मिलता है। इसका मतलब पहले 45 दिनों में मौत होने पर कुछ नहीं मिलेगा वहीं ये नियम अगर दुर्घटना में हुई मौत पर लागू नहीं होगा बल्कि किसी दुर्घटना में हुई मौत पहले दिन से ही कवर होगी।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना – Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत अगर आप किसी वजह से इस योजना से बाहर हो गए तो आप वार्षिक प्रीमियम का भुगतान करके फिर से इस योजना में शामिल हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की सीमा – Limit of Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojana

  • इस योजना के तहत ली गई पॉलिसी 55 साल की आयु के बाद बंद हो जाती है।
  • अगर पॉलिसी धारक इस योजना को साल में रिन्यू नहीं करवाता है तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी बंद की जा सकती है।
  • अगर आप प्रीमियम की राशि का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो बैंक या इस योजना के तहत पॉलिसी देने वाली बीमा कंपनी आपकी पॉलिसी को बंद कर सकती है।
  • इस योजना के तहत अगर उपभोक्ता के पास 2 सेविंग अकाउंट हैं और पॉलिसी धारक दोनों बचत खाते से जुड़ा हुआ है और दोनो अकाउंट से प्रीमियम की राशि का भुगतान किया गया है तो इस केस में राशि और प्रीमियम उचित कार्रवाई की जाती है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज – Documents required to apply under the Prime Minister Jeevan Jyoti Yojana

  • आवेदक के आधार कार्ड की कॉपी
  • आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कैसे आवेदन करें ? – How to apply for Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojana?

  • स्टेप 1-

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपनी पास की बैंक या फिर जिस बैंक में आपका खाता है सबसे पहले आपको वहां जाना पड़ेगा।

  • स्टेप 2-

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना के लिए आपको बैंक से एक फॉर्म मिलेगा या फिर इस योजना के तहत आप खुद ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

  • स्टेप 3-

फॉर्म लेने के बाद अपनी सारी डिटेल भर के इस फॉर्म को बैंक में जमा करना होगा इसके साथ ही आपको अपने आधार कार्ड और दो फोटोग्राफ भी जमा करवानी होगी।

  • स्टेप 4-

इसके बाद आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत पॉलिसी मिल जाती है वहीं बीमा प्रीमियम के पैसे पॉलिसी धारक के बचत खाते से जमा करवाए जाते हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए क्लेम कैसे करें? – How to claim for Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojana?

  • जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया हो तो उसकी मौत होने के बाद उनके नॉमिनी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत क्लेम कर सकते हैं।
  • इसके बाद सबसे पहले पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए।
  • इसके बाद नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म एंड डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
  • फिर नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र और कैंसल चैक के फोटोग्राफ जमा करने होंगे।
  • इसके बाद क्लेम अमाउंट नॉमिनी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी जो कि ज्यादा से ज्यादा 60 दिनों के अंदर मिल जाएगा।

तो आप इस तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं। यह योजना आम आदमी को समाजिक सुरक्षा देने के मकसद से लॉन्च की गई थी जिसका आज करोड़ों देशवासी लाभ ले रहे हैं।

Read More:

Hope you find this post about ”Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana” useful. if you like this articles please share on Facebook & Whatsapp. and for the latest update download : Gyani Pandit free android App.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top