Site icon India's beloved learning platform

शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार..

Quotes On Education In Hindi

Quotes on education in Hindi

शिक्षा हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग है, इसके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। शिक्षा न सिर्फ व्यक्ति को जीवन की गहराई को समझाती है, बल्कि व्यक्ति के अंदर सोचने, समझने और सीखने की कला विकसित करती है। शिक्षा, व्यक्ति को एक सभ्य और सफल इंसान बनाने में मद्द करती है। शिक्षा के द्धारा ही व्यक्ति अपने जीवन में सफलता की असीम ऊंचाईयों को छू सकता है।

शिक्षा के द्धारा ही देश औऱ समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसके साथ ही शिक्षा इंसान को सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करती है। इसलिए हर इंसान को शिक्षा का महत्व समझना चाहिए एवं इसके प्रति जागरूकता फैलानी चाहिए, आज हम यहाँ शिक्षा पर कुछ अनमोल विचार (Education Quotes) दे रहे हैं जिन्हें पढ़कर आपको हमारे जीवन में शिक्षा का महत्त्व का अहसास होगा।

 शिक्षा पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार.. – Quotes on Education in Hindi

Shiksha par Suvichar

“शिक्षा का मकसद हैं एक ख़ाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना।”

“शिक्षित व्यक्ति को हर जगह सम्मान प्राप्त होता हैं।”

“शिक्षित होना ही सबसे बड़ी अच्छाई हैं और अशिक्षित रहना सबसे बड़ी बुराई हैं।”

“एक अच्छी शिक्षा सुंदर भविष्य का आधार है।”

Shiksha Suvichar in Hindi

शिक्षा से ही हमें अपने कर्तव्यों का बोध होता है एवं हमें अपने अधिकारों के बारे में पता लगता  है, इसके साथ  ही शिक्षा की बदौलत ही हमें सभी जगह सम्मान मिलता है। वहीं शिक्षा हासिल किए हुए कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल नहीं कर सकता है, इसलिए हम सभी को इसके महत्व को समझना चाहिए। वहीं शिक्षा पर लिखे गए इस तरह के सर्वश्रेष्ठ सुविचारों के माध्यम से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है।

Shiksha Suvichar in Hindi

“बच्चों को शिक्षित किया जाना चाहिए, पर उन्हें खुद को शिक्षित करने के लिए भी छोड़ दिया जाना चाहिए।”

“ज्ञान एक ऐसी वस्तु हैं जो बाजार में नहीं मिलती हैं लेकिन उसे बाँटा जा सकता हैं जिससे वो बढ़ती ही रहती हैं।”

“ज्ञान का मकसद है एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में बदलना करना।”

“स्वयम पर आयी जिम्मेदारी हर इन्सान को शिक्षित करती है।”

Shiksha Suvichar in Hindi

शिक्षा व्यक्ति को न सिर्फ समाज में उठने-बैठने के काबिल बनाती है, बल्कि उसे अच्छे-बुरे का बोध भी करवाती है। शिक्षा अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण व उसके विकास में मद्द करती है। किसी भी समस्या का समाधान शिक्षा से ही किया जा सकता है।

एक शिक्षित व्यक्ति अपने जीवन में सभी परिस्थितियों में बेहतर संतुलन बनाए रखता है और तरक्की हासिल करता है, जबकि अशिक्षित व्यक्ति अपने मार्ग से भटकता रहता है। इसलिए हर व्यक्ति को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए एवं अपने परिवार एवं बच्चों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए, क्योंकि शिक्षा से ही एक अच्छे समाज व देश का निर्माण किया जा सकता है।

Quotes on Education in Hindi

“एक अशिक्षित व्यक्ति के लिए, “A” का मतलब बस तीन डंडे हैं।”

“ज्ञान से ही समाधान मिलता हैं और समाधान से सुख की प्राप्ति हैं।”

“शिक्षा की मूल कड़वा है पर लेकिन उससे मिलने वाले फल मीठा हैं।”

“ज्ञान जीवन की तैयारी नहीं है; ज्ञान ही जीवन है।”

Shiksha par Suvichar

शिक्षा मनुष्य को बौद्धिक, सामाजिक, आर्थिक एवं मानसिक रुप से मजबूत बनाती है। शिक्षा के माध्यम से ही एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण किया जा सकता है, इसलिए शिक्षा सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, जीवन में किसी भी चुनौती को शिक्षा के माध्यम से ही ललकारा जा सकता है, शिक्षा मनुष्य की वास्तविक शक्ति है, जो कि उसे पहचान दिलावाती है, एवं आत्मिर्भर बनाने में मद्द करती है। वहीं शिक्षा पर लिखे गए इस तरह के कोट्स काफी मद्दगार साबित हो सकते।

Education Quotes in Hindi

“शिक्षा का अर्थ हैं वो जानना, जो आपको पता भी नहीं था की वो आपको पता नहीं था।”

“हमारे कर्तव्यों का बोध कराती, अधिकारों का ज्ञान, विद्या से ही मिल सकता हैं, सर्वोपरि सम्मान।”

“बिना ज्ञान प्राप्त किये बिना कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता।”

“ज्ञान सबसे शक्तिशाली शस्त्र है जिसका उपयोग आप संसार को बदलने के लिए कर सकते हैं।”

Education Thought in Hindi

शिक्षा असमानता के भेदभाद को दूर करती है एवं समाज में व्याप्त बुराईयों को नष्ट करने में भी अहम भूमिका निभाती है, शिक्षा के द्धारा ही मनुष्य की सोच में बदलाव लाया जा सकता है। महिला हो या पुरुष हर किसी के लिए शिक्षा का समान रुप से महत्व है।

शिक्षा ही देश के विकास एवं प्रगति का मुख्य आधार है जो कि मनुष्य को परिपूर्ण बनाती है। वहीं शिक्षा पर लिखे गए इस तरह के प्रेरणादायक कोट्स को हमें सोशल साइट्स पर भी शेयर करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिक्षा के प्रति जागरूक हो सकें और इसका महत्व समझ सकें।

Education Thought in Hindi

“शिक्षा स्वतंत्रता के स्वर्ण द्वार खोलने की चाबी हैं।”

“यदि इन्सान सीखना चाहे, तो उसकी हर गलती उसे कुछ सिखा सकती हैं।”

“ज्ञान में आपके सारे दुखों को समाप्त करने का क्षमता होती है।”

“ज्ञान एकाएक से प्राप्त नहीं की जा सकते, इसे जोश और मेहनत से ही अर्जित किया जाना चाहिए।”

“एक शिक्षित दिमाग हमेशा जवाब से ज्यादा सवाल करता है।”

अगले पेज पर Education Quotes …

Quotations On Education

“Shiksha Ka Aarth Hain Vo Janana, Jo Apako Pata Bhi Nahi Tha Ki Vo Apako Pata Nahi Tha.

“Bachho Ko Shikshit Kiya Jana Chahiye, Par Unhe Khud Ko Shikshit Karane Ke Liye Bhi Chhod Diya Jana Chahiye.

Thoughts On Education

Shiksha Swatntrata ke swarn dwar kholne ki chabi hain.

Aak Aashikshit vyakti ke liye, “A” Ka Matlab Baas Tin Dande Hain.

 Quotes On Education

Shiksha Ka Maksad Hain Aak Khali Dimag Ko Khule Dimag Main Parivatit Karana.

Exit mobile version