Site icon India's beloved learning platform

श्रमिक दिवस (लेबर डे) पर कुछ नए 21+ कोट्स

Labour Day Quotes

Labour Day Quotes

Quotes on Labour Day in Hindi

1 May को मजदूरों के सम्मान में हर साल “मजदूर दिवस” मनाया जाता है जिसे श्रमिक दिवस (Labour Day), और किसी जगह पर मई दिवस के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मजदूरों के सम्मान में राष्ट्रिय छुट्टी होती है। आज हम उन्हीं मजदूरो के सन्मान में श्रमिक दिवस पर यहाँ कुछ कोट्स पढेंगे।

श्रमिक दिवस (लेबर डे) पर कुछ नए 21+ कोट्स – Quotes on Labour Day in Hindi

Labour Day Quotes in Hindi

“मजदूर अपने मेहनत के बल पर मिट्टी से भी सोना उगा लेते है।”

“अपने कर्म का आनंद लेने वाले ही अपने कार्य को सही तरीके से कर सकते हैं।”

Majdoor Diwas par Vichar

Majdoor Diwas par Vichar

“अगर आप मेहनत करना जानते है तो उस के बल पर पाने की इच्छा भी रख सकते है।”

“परम सुख और ख़ुशहाली का एक राज़ और शानदार नुस्खा है की अपने मन को हमेशा कार्यरत रखो।”

Labour Day Status in Hindi

Labour Day Status in Hindi

“भगवान् ने हमे काम करने के लिए भेजा है और जीवन तब तक खत्म नही होंगा जबतक हमे भगवान् काम देना बंद नही करते।”

“मेहनत एक मात्र प्रार्थना है जिसका फल एक ना एक दिन प्रकृति जरुर देती है।”

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

1 मई को मनाए जाना वाला लेबर डे/श्रमिक दिवस मजदूरों को समर्पित दिन है। इस दिन मजदूरों की उपलब्धियों और देश के विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें सराहा जाता है और उन्हें सम्मानित किया जाता है।

मजदूर दिवस के दिन मजदूरों के हक को लेकर कई जगह पर रैली और जुलूस आदि भी निकाले जाते हैं।

आपको बता दें कि भारत में श्रमिक दिवस की शुरुआत लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्तान ने 1 मई, 1923 को मद्रास में कीथी, हालांकि उस समय इसे मद्रास दिवस के रुप में मनाया जाता था।

इस मौके पर ही दुनिया भर के मजदूरों के लिए सिर्फ 8 घंटे काम काम करने का निर्धारण किया गया था।

मजदूर दिवस को मई दिवस, वर्कर डे, कामगार दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस, इंटरनेशनल वर्कर डे आदि के नाम से भी जाना जाता है।

वहीं लेबर डे पर लिखे गए यह कोट्स मजदूरों को उनका काम ईमानदारी से करने की प्रेरणा देते हैं साथ ही उन्हें अपने हक के लिए लड़ने के लिए भी मजबूत बनाते हैं।

Labour Day Quotes

Labour Day Quotes

“जिन लोगो को अपने परिश्रम पर विश्वास होता है वे लोग कभी किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानते है।”

“कार्य पैसा कमाने के लिए नहीं है; जीवन का औचित्य साबित करने के लिए करते हैं।”

Majdoor Diwas Quotes

Majdoor Diwas Quotes

“मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब हर मजदूरों को रोज रोटी मिलने लगे।”

“मेहनत का अंत शांति के पल पाना है।”

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

Mazdoor Diwas Quotes in Hindi

“अगर आप अपनी पूरी जिन्दगी में सुखी और खुश रहना चाहते हैं तो कार्य करते रहें।”

“अपना कर्म ही पूजा है इसलिए इसे पूरी ईमानदारी से करो।”

Quotes on Labour in Hindi

Quotes on Labour in Hindi

“जो सच्चे मन से मेहनत करता हैं और जिसका किया हुआ कर्म दूसरों को सुख पहुंचाता हैं, वही ईश्वर का सबसे प्रिय भक्त हैं।”

“आपकी की गयी कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती।”

Labour Day Quotes in Hindi

1 मई को हर साल मजदूरों के सम्मान में अंतराष्टरीय मजदूर दिवस मनाया जाता है।

मजदरों से मतलब सिर्फ गरीब या फिर मकान का निर्माण करने वाले मजदूरों से नहीं होता बल्कि जो कोई भी इंसान किसी संस्था के लिए काम करता है, और बदले में पैसा लेता है, वो मजदूर कहलाता है अर्थात शारीरिक एवं मानसिक रुप से मेहनत करने वाला हर व्यक्ति मजदूर कहलाता है।

मजदूर हमारे समाज की मजबूत इकाई है, जो हमेशा समाज की मजबूती के लिए काम करता है।

वहीं मजदूर दिवस पर मजदूरों को उनकी महत्वता बताई जाती है उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है।

इसके साथ ही मजदूर एसोसिएशन को प्रोत्साहित और बढ़ावा दिया जाता है। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारत समेत करीब 90 देशों में नेशनल हॉलिडे भी घोषित किया गया है।

वहीं मजदूर दिवस परआज आपको हम अपने इस आर्टिकल कुछ कोट्स उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

Quotes on Labour Day in Hindi

Quotes on Labour Day in Hindi

“कठिन परिश्रम का कोई भी विकल्प नही होता है।”

“आपकी की गयी कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती।”

Majdoor Diwas par Vichar

अंतराष्ट्रीय तौर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1 मई, 1886 को की गई थी। दरअसल अमेरिका में मजदूरों के काम करने के लिए 8 घंटे का समय तय किए जाने को लेकर आंदोलन चलाया गया गया।

मजदूरों ने उनसे दिन मे्ं 15-15 घंटे काम करवाने और उनके शोषण के खिलाफ अपने हक में अपनी आवाज बुलंद की थी।

वहीं इस हड़ताल के दौरान मजदूरों पर पुलिस द्धारा गोलीबारी की गई थी, जिसके चलते इस हादसे में करीब 100 से ज्यादा मजदूरो्ं की जान चली गई थी। वहीं इस घटना के बाद न सिर्फ मजदूर दिवस के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ा सकते हैं।

1 मई इन मजदूरों की याद में अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रुप में मनाया जाने लगा बल्कि अमेरिका समेत अन्य देशों में दिन में सिर्फ 8 घंटे काम करने के नियम को भी अपनाया जाने लगा।

इस दिन मजदूर संगठन अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं और रैलियां निकालकर प्रदर्शन भी करते हैं।

वहीं मजदूर दिवस पर लिखे गए इन कोट्स को आप ज्यादा से ज्याद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर मजदूर दिवस के प्रति लोगों की जागरुकता बढ़ा सकते हैं।

Happy Labour Day Quotes

“हर कोई अपने काम का मजदूर है बस पेहराव बदल जाता है लेकिन काम सभी को करने पड़ते है।”

“जिन्दगी में सफ़ल होने के लिए इतनी मेहनत करों कि अगर भगवान् ने तुम्हारें नसीब में सफ़ल होना न लिखा हो तो उन्हें फिरसे तुम्हारी किस्मत लिखने के लिए मजबूर होना पड़े।”

Majdoor Divas

Majdoor Divas

“मजदूर जीवन में कभी भी मजबूर नही होता।”

“काम न करने से इंसान अपने अमूल्य जीवन को अर्थ हीन बना देता हैं।”

अगले पेज पर और भी Labour day Quotes हैं….

Quotes on Labour

Quotes on Labour

“कोई भी देश तभी विकसित बनता है जब उस देश में कार्य करने वाले लोग मेहनती होते है।”

“मजदूर दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सफल हो सकता है जब मजदूरों की थाली में रोज रोटी मिलने लगे।”

“जब तक कि कोई उसकी कीमत के हिसाब से मेहनत नहीं करता तब तक उसे कभी कुछ नहीं मिलता।

Quotes on Labour Day in Hindi Language

Quotes on Labour Day in Hindi Language

“अगर इस दुनिया में मजदूर नहीं होता, तो न ताजमहल होता और न ही हवामहल होता।”

“मेहनत करने से स्वास्थ में सुख और उन्नति समृद्धि बढ़ती हैं।”

Happy Labour Day Quotes

Happy Labour Day Quotes

“अगर हमें खुद को स्वस्थ रखना है तो शरीर को परिश्रम की भी जरूरत पड़ती है।”

“कोई भी काम कभी छोटा नही होता और काम करने वाले कभी छोटे नही होते है चाहे वह मालिक हो या नौकर, सबका अपना एक अलग ही महत्व है।”

Labour Day Status

Labour Day Status

“अगर दिन अच्छा बनाना है तो इससे सबसे अच्छा तरीका काम करने की उत्पादकता को बढ़ाना और मेहनत करने का आनंद लेना है।”

“यदि धन के लिए परिश्रम करने की आवश्यकता नहीं हैं तो भी स्वास्थ्य के लिए परिश्रम जरूर करना चाहिए।”

“किसी भी काम को करना बड़ी बात नहीं है, लेकिन जिस काम से हमें खुशी मिलती है वह चमत्कार से कम नहीं है।”

Majdoor Diwas Quotes in Hindi

Majdoor Diwas Quotes in Hindi

“मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता वो तो सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर।”

“आलसी मनुष्य हर जगह काम न करने का बहाना ही ढूढ़ते है।”

Mazdoor Diwas Quotes

Mazdoor Diwas Quotes

“एक गरीब व्यक्ति का हथियार उसका काम ही होता है जिसके दम पर वह जिन्दगी जीता है।”

“अमीरी में अक्सर अमीर अपना सुकून को खोता हैं, मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं।”

Mazdoor Diwas Quotes

Mazdoor Diwas Quotes

दुनिया में मजदूर ही ऐसा होता है जो आपके सपनों को साकार करने में अपना पसीना बहाता है।”

“मेहनत वह चाभी हैं जो अपने नसीब का दरवाजा खोल देती हैं।”

Happy Labour Day Quotes in Hindi

Happy Labour Day Quotes in Hindi

“श्रम करने वाले तन और मन दोनों से अमीर होते हैं।”

“हमे उसी काम करने में आनंद आता है जिस काम को करने से हमे ख़ुशी का अनुभव मिलता है।”

Quotes on Labour Day

Quotes on Labour Day

“हमारा काम ही हमारी पूजा है!!”

“जहाँ मेहनत हो वहाँ सबकुछ फलता-फूलता है।”

Majdoor Divas Quotes Images

Majdoor Divas Quotes Images

“मेहनत के बल पर किस्मत का ताला खोला जा सकता है।”

“कामचोरी करना आलस्य की निशानी है।”

Read More:

Note: You have more Quotes on Labour Day in Hindi then please write on comments.
If you like Quotes on Labour Day in Hindi with posters then please share on Facebook and Whatsapp.

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/