Site icon India's beloved learning platform

विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ कोट्स, थॉट्स, स्टेटस्

Quotes on Trust in Hindi

जीवन में भरोसा, विश्वास सबसे महत्वपूर्ण चीज है, इसकी बुनियाद पर ही रिश्ते जुड़े होते हैं, और हमारी जिंदगी में जितनी भी चीजें होती हैं, उन सबके लिए भरोसे की जरूरत होती है। फिर चाहे खुद पर विश्वास रखने की बात हो या फिर दूसरे पर। विश्वास के बल पर ही किसी काम को पूरा किया जा सकता है और अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है।

लेकिन भरोसा का मतलब यह नहीं कि आप सभी पर आंख बंद कर भरोसा कर लें, बल्कि भरोसे के लिए सही व्यक्ती का चयन करना जरूरी है, नहीं तो कई बार धोखा भी मिल सकता है। आज हम आपको भरोसे पर कुछ महान व्यक्तियों द्धारा कहे गए सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार उपलब्ध करवा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर कर सकते हैं।

विश्वास पर सर्वश्रेष्ठ कोट्स, थॉट्स, स्टेटस् – Best Quotes on Trust in Hindi

Quotes on Trust in Hindi

“प्यार और विश्वास कभी भी मत खोना क्योकि प्यार हर किसी से नहीं होता और विश्वास हर किसी पे नहीं होता।”

“विश्वास एक छोटा शब्द हैं, उसको पढ़ने को तो एक सेकण्ड लगता हैं, सोचो तो मिनट लगता हैं, समझो तो दिन लगता हैं, पर साबित करने में तो जिन्दगी लगती है।”

Trust Shayari in Hindi

भरोसे के बल पर ही इंसान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकता है, हमें अपने लक्ष्यों को पा लेना का भरोसा रखना चाहिए और खुद पर हमेशा यकीन रखना चाहिए। इसके साथ ही हमें उस व्यक्ति का भरोसा कभी नहीं तोड़ना चाहिए जो हम पर पर भरोसा रखता है। भरोसे के बल पर रिश्तों को मधुर बनाया जा सकता है और प्रेम पूर्वक जीवन का निर्वाह किया जा  सकता है।

Trust Shayari in Hindi

“जिस काम को चाहते हो उसमे अपना विश्वास रखो, उसे करना जारी रखो, और वो तुम्हे वहाँ ले जाएगा जहाँ तुम्हे जाने कि जरूरत है।”

Bharosa Quotes in Hindi

किसी महान व्यक्ति ने कहा है कि आप जिस काम को चाहते हैं तो उसमें अपना विश्वास रखे और उसे करना जारी रखें, क्योंकि यही भरोसा आपको वहां तक ले जाएगा, जहां आपको जाने की जरूरत है। इसलिए हम सभी को पूर्ण विश्वास के साथ हर काम को करना चाहिए और इसके फल की चिंता नहीं करनी चाहिए।

भरोसे को सफलता पाने और प्रेम जताने का सबसे अच्छा प्रमाण माना गया है। वहीं भरोसे पर लिखे गए इस तरह के सुविचार को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।

Trust Quotes in Hindi

“विश्वास में वो शक्ति है, जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता हैं। विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता हैं और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है।”

Trust Quotes in Hindi

विश्वास को जीवन के गोंद की तरह माना गया है, साथ ही इसे प्रभावी संचार का सबसे महत्वपूर्ण अंग बताया गया है, जो कि न सिर्फ सभी रिश्तों को जोड़ने का काम करता है बल्कि जिंदगी में आने वाली कठिन चुनौतियों और पस्थितियों से लड़ने में भी मद्द करता है।

खुद पर विश्वास हो तो आप किसी भी नामुमिकन काम को आसानी से कर सकते हैं। विश्वास पर लिखे गए इस तरह के कोट्स आपको भरोसा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आप इन कोट्स को अपने सोशल मीडिया साइट्स पर भी  शेयर कर सकते हैं।

Bharosa Quotes in Hindi

“प्रेम का प्रमाण सच्चा विश्वास है।”

Vishwas Quotes in Hindi

Vishwas Quotes in Hindi

“भाग्य में नहीं अपनी शक्ति में विश्वास रखो।”

Quotes on Trust in a Relationship in Hindi

“शंका करने से शंका बढ़ती है, विश्वास करने से विश्वास ही बढ़ता हैं, ये आपकी इच्छा हैं की ….. आप किस तरफ बढ़ना चाहते हैं?”

Trust Thought in Hindi

Faith Quotes in Hindi

“सभी से प्रेम करो, कुछ पर भरोसा करो, किसी के साथ गलत मत करो।”

अगले पेज पर और भी…

Trust Thought in Hindi

“ईश्वर पर प्रश्न उठाना छोड़ो और उस पर भरोसा करना शुरू करो।”

Bharosa Status in Hindi

Bharosa Status in Hindi

“कभी ऐसे व्यक्ति पर विश्वास मत करिये जिसे वो चाहिए जो आपके पास है। दोस्त हो या नहीं, जलन एक सशक्त भावना है।”

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/

slot gacor

https://journal.untidar.ac.id/