Site icon India's beloved learning platform

राजनाथ सिंह जी की जीवनी

सियासत में अपना सिक्का जमाने से पहले राजनाथ सिंह एक प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुके हैं। वो भारतीय राजनीति का वो शख्स हैं, जिन्होंने अपने सियासी सफर में अपार सफलता हासिल की है। तो आइए विस्तार से जानते हैं अपने कामों को बखूबी अंजाम तक पहुंचाने वाले और आम लोगों के दिलों में राज करने वाले एक लोकप्रिय ओर सशक्त राजनेता राजनाथ सिंह के बारे में – Rajnath singh

राजनाथ सिंह जी की जीवनी – Rajnath Singh Biography in Hindi

पूरा नाम (Name):राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)
जन्मतिथि (Birthday):10 जुलाई 1951, भभौरा, जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश, भारत
पिता (Father Name):रामबदन सिंह
माता (Mother Name):गुजराती देवी
पत्नी (Wife Name):सावित्री सिंह
बच्चे (Children Name):पंकज सिंह (बेटा), नीरज सिंह (बेटा), अनामिका सिंह (बेटी)
शैक्षिक योग्यता (Education):फिजिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन

जन्म, शिक्षा, परिवार एवं शुरुआती जीवन –

भारतीय राजनीति के प्रमुख स्तंभों में से एक राजनाथ सिंह जी उत्तरप्रदेश के बनारस के पास एक छोटे से गांव चंदौली के साधारण परिवार में 10 जुलाई साल 1951 में जन्में थे। उनके पिता राम बदन सिंह ने खेती-किसानी कर अपना परिवार का पेट पाला, जबकि उनकी माता गुजराती देवी घरेलू महिला थी।

भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले राजनाथ सिंह ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से फिजिक्स विषय से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की थी। इसके बाद साल 1971 में राजनाथ सिंह को केबी डिग्री कॉलेज में बतौर प्रोफेसर नियुक्त किया गया। आपको बता दें कि अपने कॉलेज के समय से ही राजनाथ को राजनीति में काफी दिलचस्पी थी, इसलिए वे 13 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ गए और यहीं से इनके अंदर देश की सेवा करने की भावना उत्पन्न हुई।

इसके बाद साल 1969 से लेकर 1971 तक कुशल प्रशासक राजनाथ सिंह जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के संगठानात्मक सचिव रहे। वहीं इस दौरान साल 1971 में वे, सावित्री सिंह से शादी के परिणय सूत्र में बंधे, इन दोनों के 1 बेटी और 2 बेटे भी हैं।

सियासी सफर –

RSS से लेकर विद्यार्थी परिषद और फिर जनसंघ के जिला सचिव पद से राजनाथ सिंह जी का सियासी सफर शुरु हुआ और फिर वे लगातार सियासत में अपना सिक्का जमाने में सफल होते चले गए और वर्तमान में वे भारत सरकार के सबसे जिम्मेदार और अहम रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे हैं, तो आइए जानते हैं सशक्त सियासतदान राजनाथ सिंह जी के राजनीतिक सफरनामा के बारे में

इस तरह राजनाथ सिंह जी ने जब से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, तब से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर अपने राजनीतिक जीवन में सफलता के नए आयामों को हासिल करते रहे।

ज्ञानी पंडित की पूरी टीम भारतीय राजनीति के सशक्त राजनेता राजनाथ सिंह के लिए यही कामना करती है कि वे देश की राजनीति के ”ध्रुवतारा” की तरह चमकें और अपने जीवन में असीम तरक्की हासिल करें, और भारतीय जनता का इसी तरह नेतृत्व करें।

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/