Rakesh Jhunjhunwala
शेयर्स मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से लोग अक्सर डरते है। बहुत से लोगो ऐसा मानते है की शेयर्स मार्केट(Stock Market) ऐसा क्षेत्र है जहा लोग अपना पैसा बर्बाद कर देते है।
पर इसी भारतीय सोच को दूर कर कुछ लोग इस क्षेत्र में पैसो के साथ बहुत बड़ा नाम कमा रहे है, इनमे से एक है। – राकेश झुनझुनवाला

शेयर बाजार का बादशाह राकेश झुनझुनवाला | Rakesh Jhunjhunwala Story
“बाय राईट एंड होल्ड टाइट”
जो लोग इन्वेस्टमेंट या शेयर बाज़ार की दुनिया से वाकिफ है वह इस नाम को बखुब ही जानते होंगे। राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार में काफी सालो से काम कर रहें है और इस क्षेत्र में उनका नाम बहुत आदर से लिया जाता है।
काफी कम पैसो से उन्होंने अपने करियर की शुरवात की थी और कुछ सालो में अपनी अप्पर मेहनत और असामान्य बुद्धिमत्ता से बहुत बड़ा व्यापर खड़ा किया। और आज उन्हें शेयर बाजार में काम करने वाले लोग अपना गुरु मानते है।
राकेश झुनझुनवाला को अक्सर Indian Warren Buffet (वारेन बुफे) भी माना जाता है।
राकेश झुनझुनवाला एक भारतीय निवेशक और व्यापारी है। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई की है। और उनकी कंपनी रेयर एंटरप्राइज को एक सहयोगी की तरह संभाल कर रखा है।
उनके investment जगत के ज्ञान को देखकर कई अखबारोने उन्हें अलग अलग नामोसे नवाजा है झुनझुनवाला को इंडिया टुडे पत्रिका ने “Pin-up Boy of the Current Bull Run”और इकनोमिक टाइम्स पत्रिका ने “Pied Piper of Indian Bourses” कहकर सम्मानित किया।
राकेश झुनझुनवाला भारत के शहर मुंबई में ही बड़े हुए। जहा उनके पिता आयकर विभाग में ऑफिसर थे। Sydenham College से वे ग्रेजुएट हुए और फिर बाद में उन्होंने खुद को इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया में दाखिल किया।
टाटा टि के स्टॉक से शुरुवात करनेवाले राकेश झुनझुनवाला मानते है की उनकी हिम्मत उन्हें दुसरोंसे अलग साबित करती है और उसके बलबूते पर वह अपनी चीज़े करते है।
मुंबई शहर के एक मारवारी परिवार में पले-बढे राकेश झुनझुनवाला Aptech Limited और हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन है और बहुत सी भारतीय कंपनिया जैसे’…
- प्राइम फोकस लिमिटेड,
- गोजित BNP परिबास फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड,
- बिलकेयर लिमिटेड,
- प्राज इंडस्ट्रीज लिमिटेड,
- प्रोवोगुए इंडिया लिमिटेड,
- कांकोर्ड बायोटेक लिमिटेड,
- Innovasynth Technologies (I) Limited,
- मिड डे मल्टीमीडिया लिमिटेड,
- नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड,
- वाइसराय होटल्स लिमिटेड
- टॉप्स सिक्यूरिटी लिमिटेड
इन कंपनीज के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर भी रह चुके है।
राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक दिसम्बर 2011 में निचे उतर गये थे, लेकिन उन्होंने अपने नुकसान की भरपाई फेब्रुअरी 2012 में कर ली। इस तरह अपने व्यापर में बार-बार उतार चढाव आने से उन्होंने अपने तीसरे समूह को बढ़ाने की बजाये कम किया।
झुनझुनवाला को हर्शद मेहता के दिनों का काफी कुछ सहना पड़ा था। राकेश झुनझुनवाला का हमेशा से ही ऐसा मानना था की निवेशक को हमेशा गिरगिट की तरह होना चाहिये।
युवा उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला को लोग प्रेरित करने वाले लोगो की सूचि में रखते है। काफी लोग निवेश करते समय उन्हें देखकर प्रेरित होते है। वे हमेशा से कहते थे की,
“निवेश करते समय निवेशक का खुद पर भरोसा होना बहुत जरुरी है।”
राकेश झुनझुनवाला का यह कहना है की, शेयर बाज़ार में तेज़ी सबका फायदा होता है और मंदी में सबका नुकसान होता है। इसीलिए यह मायने नही रखता की मै वैश्विक कुबेरों की सूचि में शामिल हुये या नही।
मेरा बिज़नस मंत्र बहुत आसान है, “बाय राईट एंड होल्ड टाइट” यानी सही समय पर सही शेयर ख़रीदे और उसे जकड कर रखे।
फोर्ब्स द्वारा २०१७ में निकाली हुयी सूचि में राकेश झुनझुनवाला भारत के ५३ वे सबसे आमिर व्यक्ति है। राकेश झुनझुनवाला की सफलता हमे यह सिखाती है की आपके काम करने का क्षेत्र चाहे कितना भी जटिल और बड़ा क्यों न हो, अगर आप हिम्मत और मेहनत से काम करे तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
Hope you find this post about ”Rakesh Jhunjhunwala” inspiring. if you like this Article please share on Facebook & Whatsapp. and for latest update download: Gyani Pandit free Android app.
इस तरह प्रेरणादायक लोग बहोत ही कम मिलते हैं और इनकी कमी पूरी करते हैं श्री झुनझुनवाला जैसे महान लोग।
वाकई अद्भुत और प्रेरणादायक स्टोरी।