बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय

Rekha Biography in Hindi

अपनी खूबसूरती और शानदार अभिनय से बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाली रेखा जी, आज की बॉलीवुड जनरेशन के लिए आदर्श हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में तमाम संघर्षों का सामना करते हुए करीब 180 से भी अधिक फिल्में की हैं एवं फिल्मों में अपने दमदार रोल से दर्शकों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाई है।

रेखा जी के बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें भारत सरकार की तरफ से पदम श्री समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। आइए जानते हैं, बॉलीवुड क्वीन रेखा जी के बारे में कुछ खास एवं दिलचस्प बातें-

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय – Rekha Biography in Hindi

Rekha Ganesan

रेखा की जीवनी एक नजर में- Rekha Information in Hindi

वास्तविक नाम (Real Name) भानुरेखा गणेशन
जन्मतिथि (Birthday) 10 अक्टूबर 1954, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत
माता (Mother Name)  पुष्पावल्ली (तेलगू अभिनेत्री)
पिता (Father Name)  जेमिनी गणेशन (तमिल अभिनेता)
पति (Husband Name)
  • स्वर्गीय विनोद मेहरा (अभिनेता)
  • स्वर्गीय  मुकेश अग्रवाल
पुरस्कार (Awards) 

पद्म श्री, फिल्मफेयर  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री(दो बार),

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

रेखा का जन्म, परिवार, शुरुआती जीवन एवं शिक्षा – Rekha Life Story

अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा जी 10 अक्टूबर साल 1954 में चेन्नई के एक तमिल परिवार में भानुरेखा गणेशन के रुप में पैदा हुई थीं। उनके पिता जेमिनी गनेशन एक प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेता थे, जबकि उनकी मां पुष्पावली भी एक जानी-मानी तेलुगु अभिनेत्री थी।

वहीं यह कहना गलत नहीं होगा कि रेखा जी के अंदर अदाकारी के गुण अपने माता-पिता से विरासत में मिले हैं। तमिलनाडू की पैदाइश की वजह से रेखा जी की तेलुगु भाषा में तो अच्छी कमांड है ही, इसके साथ ही उनकी हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में भी काफी अच्छी पकड़ है।

फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री रेखा ने अपनी शुरुआती शिक्षा चेन्नई के प्रसिद्ध चर्च पार्क कॉन्वेट स्कूल से प्राप्त की। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से रेखा को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और अपना गुजर बसर करने के लिए अभिनय की शुरुआत करनी पड़ी। अपने जीवन के शुरुआती दिनों में रेखा ने काफी संघर्षों का सामना किया था।

रेखा की शादी – Rekha Marriage

रेखा का वैवाहिक जीवन कफी विवादपूर्ण रहा है, उनकी शादी और लव अफेयर के बारे में काफी अफवाह उड़ चुकी है। वहीं रेखा और विनोद मेहरा की साल 1973 में शादी को लेकर अफवाहों का बाजार काफी गरमा चुका है।

हालांकि, सिमी ग्रेवाल के साथ हुए एक टीवी इंटरव्यू में रेखा जी ने उनकी और विनोद मेहरा की शादी का अफवाह का पूरी तरह खंडन किया और विनोद मेहरा को अपना अपना शुभचिंतक और अच्छा दोस्त बताया था।

बॉलीवुड क्वीन रेखा साल 1990 में दिल्ली के एक बड़े बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी के बंधन में बंधी थी। लेकिन उनका यह विवाह ज्यादा समय तक नहीं चल सका। शादी के कुछ दिनों के बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली।

वही अपने पति की मौत के बाद रेखा को काफी संघर्षों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। दरअसल लोग उन्हें ही अपने पति का गुनहगार मानने लगे और उनकी मौत का जिन्मेदार ठहराने लगे।

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के फिल्मी करियर की शुरुआत – Rekha Flm Career

फिल्मी जगत की महान अदाकारा रेखा जी ने बॉलीवुड की दुनिया में  अपने करियर की शुरुआत इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए नहीं, बल्कि मजबूरी में की थी।

दरअसल रेखा जी के घर की आर्थिक हालत उस समय इतनी खराब थी कि उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी और घर खर्च लिए फिल्मों में अभिनय करना पड़ा। वहीं रेखा जी के माता-पिता दोनों ही तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। इसलिए उन्होंने सबसे पहले एक तेलुगु फिल्म ”रंगुला रतलाम” में बाल कलाकार के रुप में डेब्यू किया था।

इसके बाद एक अभिनेत्री के रुप में उन्होंने अपना डेब्यू साल 1969 में कन्नड़ फिल्म ”ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली CID 999” से किया था। वहीं इसी साल उन्होंने अपनी पहली हिन्दी फिल्म ”अंजाना सफर” से डेब्यू किया। हालांकि, उनकी यह फिल्म विवाद के चलते रिलीज नहीं हो सकी, बाद में इस फिल्म में कुछ सीन को हटाकर ”दो शिकारी” नाम से प्रदर्शित किया गया था।

1970 के दशक में रेखा का शानदार फिल्मी सफर:

साल 1970 में आई बॉलीवुड फिल्म ”सावन भादो” में रेखा ने शानदार अभिनय किया। और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और फिर रेखा ने कभी अपने फिल्मी करियर में पीछे मु़ड़कर नहीं देखा। इस फिल्म के बाद 70 के दशक का हर डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में हीरोईन बनाना चाहता था।

वहीं इसके बाद उन्होंने ”कहानी किस्मत की”, ”रामपुर का लक्ष्मण”, ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए”, ‘जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी इन फिल्मों ने काफी कमाई की और इस दौरान रेखा के अभिनय को भी काफी सराहा भी गया। वहीं 70 के दशक में रेखा और अमिताभ की जोड़ी बड़े पर्दे पर काफी हिट रही।

उन्होंने ‘खून पसीना’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ”राम बलराम” जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब जमीं और उनकी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धमाल मचाया। हालांकि, इस दौरान अभिनेत्री रेखा और अमिताभ बच्चन के लव अफेयर की अफवाहों का भी बाजार गर्म रहा, लेकिन इन अफवाहों को नजरअंदाज कर अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में अभिनेत्री जया भादुरी से विवाह कर लिया।

शादी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा और अमिताभ की पहली फिल्म ”दो अजनबी” आई, जिसमें रेखा ने अमिताभ बच्चन की लालची बीबी का किरदार बेहद शानदार तरीके से निभाया था। इस फिल्म में अभनिय के लिए रेखा को काफी प्रशंसा मिली। इसके बाद उन्होंने फिल्म ”घर” में काम किया।

यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और न सिर्फ उनकी इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर सराहा गया बल्कि बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहली बार उनका नाम फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी नामांकित किया गया। वहीं इसके बाद रेखा के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होता चला गया और वे बॉलीवुड की सबसे शानदार अभिनेत्री के तौर पर उभरी।

1980 के दशक में रेखा का फिल्मी सफर:

1980 के दशक में रेखा जी बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री के रुप में पहचानी जानी लगी। 80 की दशक की शुरुआत में रेखा ने  कॉमेडी फिल्म ”खूबसूरत” से की थी। इस फिल्म में उनके किरदार ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। साथ ही इस फिल्म के बाद रेखा को पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस के पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं इस फिल्म के अलावा 1980 के दशक में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ भी कई फिल्में की, जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली। उनकी अस्सी के दशक में बहुरानी, खून भरी मांग, एक ही भूल, उमराव जान, मांग भरो साजन और सिलसिला फिल्में सुपरहिट रहीं।

वहीं इसी दशक में उन्होंने अमिताभ बच्चन, जया भादुरी के साथ ”सिलसिला’ फिल्म में भी अभिनय किया। उनकी यह फिल्म लव ट्राइएंगल पर आधारित थी साथ यह उनकी और अमिताभ की आखिरी फिल्म भी थी, इसके बाद दोनों की जोड़ी फिर कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई दी।

1990 के दशक में रेखा का फिल्मी सफर:

1981 में रेखा ने फिल्म ”उमराव जान” में अपने शानदार किरदार के लिए काफी तारीफें बटोरी। यही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 90 के दशक में रेखा ने कई फिल्में की, लेकिन उनकी कुछ फिल्में ही हिट हो सकीं।

दरअसल उस दौरान बॉलीवुड फिल्म जगत में माधुरी दीक्षित, काजोल, श्री देवी जैसे अभिनेत्रियों ने अपनी जगह बना ली और काफी लोकप्रियता हासिल की, जिससे उनका। आपको बता दें कि इस दशक में रेखा जी ने कामसूत्र, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, मेरा पति सिर्फ मेरा है, अमीरी गरीबी, मेडम एक्स, इंसाफ की देवी जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया।

रेखा जी का 2000 से अब तक का फिल्मी सफर:

1990 के दशक में कठिन फिल्मी सफर के बाद रेखा जी ने 2000 के दशक फिल्मों में काम करना थोड़ा कम कर दिया था। इस दशक में वे मां और दादी जैसे कई भूमिकाओं में नजर आईं। साल 2000 में रेखा जी ”बुलंदी”फिल्म, साल 2001 में ”लज्जा”, मुझे मेरी बीबी से बचाओ, जुबेदा,साल 2003 में कोई मिल गया, भूत, साल 2005 में बचके रहना रे बाबा, और फिल्म परिणीता में एक आइटम सॉन्ग में नजर आईं।

इसके बाद वे ऋतिक रोशन के साथ क्रिश और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ ”ओम शांति ओम’ फिल्म में भी दिखाईं दी। रेखा जी ने अब तक करीब 180 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें वे अलग-अलग किरदारों में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिल में अपने लिए एक अलग जगह बनाईं।

वहीं वे अभी भी अवॉर्ड्स फंक्शन में नजर आती हैं और अपनी खूबसूरती से आज भी सेंटर ऑफ द अट्रैक्शन बनने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती। इसलिए वे आज भी बॉलीवुड फिल्म जगत की एक दीवा के तौर पर पहचानी जाती है।

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा की सुपरहिट फिल्में – Rekha Movie List

  • सावन भादो
  • कहानी किस्मत की
  • प्राण जाए पर वचन ना जाए
  • नमक हराम
  • मिस्टर नटवरलाल
  • खून पसीना
  • मुकद्दर का सिकंदर
  • बीवी हो तो ऐसी
  • दो अंजाने
  • इजाजत
  • धर्मा
  • खूबसूरत
  • अगर तुम ना होते
  • निशान
  • सुहाग
  • उमराव जान
  • खून भरी मांग
  • रामपुर का लक्ष्मण
  • ऐलान
  • जुबैदा
  • दिल है तुम्हारा
  • उत्यव
  • भ्रष्टाचार
  • आस्था
  • गंगा की सौगंध
  • खिलाडि़यों का खिलाड़ी
  • धर्मात्मा
  • सिलसिला
  • घर
  • फूल बने अंगारे
  • बुलंदी
  • कोई मिल गया
  • क्रिश
  • सुपर नानी
  • सदियां
  • शमिताभ
  • लज्जा

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा जी का राजनीतिर करियर – Rekha Political Career

बॉलीवुड में एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली रेखा जी को साल 2012 में राज्य सभा के सदस्य के रुप में नियुक्त किया गया था। यह साल 26 अप्रैल, 2018 तक राज्य सभा के सदस्य के रुप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। हालांकि, राजनीति में उन्होंने कोई खास सफलता हासिल नहीं की।

रेखा से जुड़े विवाद – Rekha Controversy

बॉलीवुड में अपने अभिनय और खूबसूरती के लिए पहचानी जानी वाली महान अदाकारा रेखा जी ने जहां अपने जीवन में सफलता की असीम ऊंचाईयों को हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने जीवन में कई आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। उनसे जुड़े कुछ चर्चित विवाद इस नीचे लिखे गए हैं-

  • फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग के दौरान उनसे छेड़छाड़ हुई। इस फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाठे और एक्टर विश्वजीत चटर्जी ने साजिश के तहत गलत तरीके से किसिंग सीन को शूट किया, जबकि रेखा को इस सीन के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया था।
  • एक्टर विनोद मेहरा, और उनकी शादी को लेकर काफी विवाद हुआ। यहां तक की विनोद मेहरा, जब रेखा को पहली बार अपनी मां से मिलवाने ले गए तो उनकी मां ने रेखा की चप्पलों से पिटाई की और विनोद मेहरा एवं रेखा दोनों को अपने घर से निकाल दिया।
  • रेखा जी के सिंदूर भरने का रहस्य का भी अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। वहीं बॉलीवु़ड अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में जब वे सिंदूर लगा कर पहुंची एवं अमिताभ से बात करने लगीं, तब इस दौरान वहां मौजूद जया बच्चन उन्हें देखकर खुद के आंसू नहीं रोक सकीं।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा, अपने स्वर्गीय पति मुकेश अग्रवाल के द्धारा आत्महत्या करने को लेकर भी काफी विवादों से घिरी रह चुकी हैं। रेखा को अपने पति के सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया गया। यही नहीं उन्हें सुभाष घई, और अनुपम खेर समेत फिल्म जगत के कई बड़े दिग्गजों ने भी इसके लिए जमकर कोसा। हालांकि रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी, किताब के मुताबिक रेखा के पति मुकेश एक मानसिक रोगी थी, जिसके चलते उन दोनों के बीच तनावपूर्ण रिश्ते हो गए और फिर उन्होंने सुसाइड करने फैसला किया था।

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा जी ने अपने जीवन में तमाम संघर्षों और कठिनाइयों का सामना करते हुए सफलता की नई ऊंचाईयो को छुआ हैं। उन्होंने अपने जीवन में जिस तरह हर परिस्थिति का हंस कर मुकाबला किया, वो वाकई तारीफ-ए-काबिल है।

वहीं 70 के दशक से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली रेखा जी आज भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्टाइल, खूबसूरती और शानदार अभिनय के लिए जानी जाती है एवं आज की दौर की होरोइनों को  मात देती हैं। उनके लिए बॉलीवुड में हर किसी के दिल में अदब और सम्मान की भावना है।

और अधिक लेख:

I hope these “Life history of Rekha in Hindi language” will like you. If you like these “Short biography about Rekha in Hindi language” then please like our facebook page & share on WhatsApp.

5 thoughts on “बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा का जीवन परिचय”

  1. MOHAMMAD IMRAN MAllick

    GLT HAI REKHA KI SHADI 1970 ME MUKESH AGRWAL KE SATH NAHI HUI THI. YE BOLIYE KI 1970 ME REKHA KI SHADI NAHII HUI THI AAP GLT LIKHA HAI

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top