Relationship Quotes in Hindi
दोस्तों, जीवन में अकेला रहना नामुमकिन हैं। इसलिए भगवान् ने हमें कुछ रिश्ते हमारे जन्म से पहले ही मिले होते है और कुछ बादमें, लेकिन इस रिश्तों को निभाना ये हमारे हाथ में है। हम सभी के जीवन में रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। वहीं जरूरी नहीं है कि हम हर रिश्ते को खुश रख सके या फिर दुख की घड़ी में सभी रिश्ते हमारे साथ हो।
कभी – कभी करीबी रिश्तों में भी आपसी मतभेद की वजह से कड़वाहट पैदा हो जाती है, तो कई बार रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है। रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं, इसलिए हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और इनकी अहमियत को समझना चाहिए।
वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको रिश्तों पर कुछ अनमोल विचार (Relationship Quotes) उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपको अपने रिश्तों को और अधिक मजबूती प्रदान करने में मद्द करेंगे।
इसके साथ ही आपको इनके महत्व को भी समझने में मद्द मिलेगी। यही नहीं आप इन Relationship Quotes को अपने सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम आदि पर भी अपने करीबियों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं। और इन्हें पढ़कर आप अपने रिश्तें को और भी मजबूत बना सकेंगे –
रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए रिश्तों पर उद्धरण – Relationship Quotes in Hindi
“अगर दो व्यक्ति के कभी लड़ाई न हो, तो समझ लेना की, रिश्ता मन से नहीं दिमाग से निभाया जा रहा हैं।”
“जहाँ सफ़ाई देनी पड़ जाये हर बार वो रिश्ते कभी गहरे नहीं होते।”
“अहम् दिखा कर रिश्ते को तोड़ने से अच्छा है की माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये।”
“रिश्ते नाते वो होते हैं जिसमें शब्द कम लेकिन समझ ज्यादा हो, जिसमें तकरार कम और प्यार ज्यादा हो, जिसमें आशा कम और भरोसा ज्यादा हो।”
Love Relationship Quotes in Hindi
“रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए मन में नहीं।”
काँच और रिश्ता दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ़ एक ही फर्क़ है काँच गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमीयों से।”
“अच्छे लोगों का हमारे जीवन में आना भाग्य की बात हैं लेकिन उन्हें संभाल कर रखना वो हमारे हुनर की बात हैं।”
“एक प्यारा रिश्ता वह होता है जिसे किसी एक का प्यार उसे मुक्त बनाता है, और प्यार मतलब – मेरे साथ हँसो लेकिन मुझपर कभी नही, मेरे साथ रोओ लेकिन मेरी वजह से कभी नही, जिंदगी से प्यार करो तभी तुम खुदसे प्यार कर सकोंगे तो तभी तुम्हे कोई प्यार करेंगा। ऐसे रिश्ते दिलो में प्यार लेकर बसते है जहा नफरत और जलन के लिये कोई जगह ही नही होती।”
Relationship Thoughts in Hindi
हम सभी के जीवन में रिश्ते बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। कुछ रिश्ते हमें जन्म से ही मिले होते हैं तो कुछ रिश्तें हम खुद बनाते हैं। वहीं जरूरी नहीं है कि हम हर रिश्ते को खुश रख सके या फिर दुख की घड़ी में सभी रिश्ते हमारे साथ हो।
कभी – कभी करीबी रिश्तों में भी आपसी मतभेद की वजह से कड़वाहट पैदा हो जाती है, तो कई बार रिश्तों के टूटने तक की नौबत आ जाती है। रिश्ते बड़े नाजुक होते हैं, इसलिए हमें अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए और इनकी अहमियत को समझना चाहिए।
वहीं इस आर्टिकल में आज हम आपको रिश्तों पर कुछ अनमोल विचार उपलब्ध करवा रहे हैं, जो कि आपको अपने रिश्तों को और अधिक मजबूती प्रदान करने में मद्द करेंगे।
इसके साथ ही आपको इनके महत्व को भी समझने में मद्द मिलेगी। यही नहीं आप इन Relationship Quotes को अपने सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्वीटर एवं इंस्टाग्राम आदि पर भी अपने करीबियों और रिश्तेदारों से शेयर कर सकते हैं और उन्हें अपनेपन का एहसास दिला सकते हैं।
“अपने रिश्ते को बारिश की तरह ना बनाए, जो आई और गयी बल्कि रिश्ते ऐसे बनाए जो हवा की तरह हमेशा आपके संग रहे।”
“प्रत्येक दोस्त हमारे भीतर एक दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है, जबतक दोस्त नही आते तबतक उस दुनिया का जन्म ही नही होता और उनके आने से ही एक नयी दुनिया जन्म लेती है।”
“एक सच्चा दोस्त वह होता है जो पूरी दुनिया के चले जाने जे बाद भी आपके साथ होता है।”
“वो व्यक्तित्व की मीटिंग दो केमिकल पदार्थ के सम्बन्ध की तरह होती है, यदि उनमे कोई अभिक्रिया होगी तो दोनों रूपांतरित होंगे।”
Quotes on Rishtey Nibhana in Hindi
“सबसे सुंदर रिश्ता दो आँखों का होता हैं, जिंदगी भर एक एक दूसरें को देखें बिना एक साथ खुलते हैं और एक साथ ही बंद होते है, एक साथ रोते हैं और एक साथ सोते है हमेशा।”
“एक रिश्ता भी इसी की तरह होता है। रिश्ते को भी आज़ादी और सम्मान के साथ धीरे पकड़ना चाहिये, तभी रिश्ता बना रहेंगा। लेकिन यदि आप रिश्ते को अधिकारिक रूप से जोर से पकड़ने की कोशिश करोगे तो आप उन रिश्तो को खो दोंगे।”
“जब कभी भी आप रिश्तो में किसी का विरोध करते हो तो एक ही ऐसी बात है जो आपके रिश्ते को टूटने से बचाती है। और वह है आपका रवैया।”
“जब आप लोगो के परफेक्ट होने की आशा छोड़ देते हो तब आप उन्हें उनके वास्तविक रूप में ही पसंद करने लगते हो।”
Rishte Quotes in Hindi
कुछ रिश्ते जन्म से जुड़ते हैं और जीवन भर के लिए होते हैं एवं हमारे जीवन की हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े होते हैं। वहीं कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनसे हम भावनात्मक रुप से जुड़े रहते हैं और जिनके होने से ही हर मुश्किल एवं चुनौती का मुकाबला करने की हिम्मत आती है और आगे बढ़ने की प्रोत्साहन मिलता है।
रिश्ते हमारे जीवन चक्र को आसान और सफल बनाने में हमारी मद्द करते हैं। इसलिए हम सभी को पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपने जीवन के हर रिश्ते को निभाना चाहिए। चाहे वह मां-बाप का रिश्ता हो, पति-पत्नी का रिश्ता हो, भाई-बहन का रिश्ता हो या फिर दोस्ती का रिश्ता ही क्यों न हो।
हमें सदैव इन रिश्तों का सम्मान करना चाहिए और इनकी अहमियत समझनी चाहिए एवं अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं रिश्तों पर लिखे गए कुछ इस तरह के सुविचारों (Relationship Quotes) के माध्यम से आपको अपने रिश्तों को और मजबूत प्रदान करने में मद्द मिलेगी।
“कोई भी रिश्ता तोड़ने से पहले एक बार स्वयं को पूछ ले की आज तक इस रिश्ते क्यों निभा रहे थे ?”
“कोई भी रिश्ता बनाना इतना आसान हैं जैसे मिट्टी पर मिट्टी लिखना पर उसे निभाना उतनाही मुश्किल है जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।”
“यदि आप प्यार करने लायक बनना चाहते हो तो प्यार करो और प्यारे बनो।”
“हो सकता है की लोग आपके द्वारा कहे गये शब्द भूल जाये लेकिन वे ये बात कभी नही भूलते की आपने उनको कैसा महसूस करवाया।”
Quotes on Relationship in Hindi
“नाता वो नहीं जिसमें रोज बात हो, नाता वो भी नहीं, जिसमें रोज साथ हो, नाता तो वो है जिसमें, कितनी भी दूरियां में हमेशा उनकी याद हो।”
“प्यार से बने रिश्ते तोड़ने की कितनी भी कोशिश करो रिश्ते नहीं टूटेंगे लेकिन स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो वो रिश्ते कभी नहीं बनते।”
“लोग इसलिये अकेले हो जाते है क्योकि वे बांध (पुल) बनाने की बजाये दीवारे बनाते है।”
“यदि तुम 100 तक जिओगे तो मै 99 दिन जीना चाहूँगा, ताकि मै तुम्हारे बिना एक पल भी नहीं रह सकू।”
Rishte Naate Quotes
हम सभी हर रिश्ते से किसी न किसी तरीके से भावनात्मक तरीके से जुड़े रहते हैं। वहीं कई बार रिश्तों में सही-गलत की पहचान कर पाना भी मुश्किल होता है। अच्छे, बुरे के चक्कर में हम इनमें उलझते ही चले जाते हैं, और रिश्ते बिगड़ जाते हैं, जिसकी वजह से इंसान बुरी तरह टूट जाते हैं।
वहीं कई बार तो लोग रिश्ते टूटने की वजह से डिप्रेशन तक का शिकार हो जाते हैं। इसलिए ऐसी नौबत नहीं आए हमें वक्त रहते रिश्तों की कद्र करनी सीखनी चाहिए एवं अपने रिश्तों को और भी अधिक खूबसूरत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं रिश्तों पर दिए गए यह अनमोल विचार (Relationship Quotes) आपके ऱिश्तों को सहजने और संभालने का काम करेंगे।
“सच्चे नाते की खूबसूरती एक दुसरे की गलतियों को बर्दाश्त करने में है क्योकि बिना कमी का कोई व्यक्ति तलाश करोगे तो अकेले रह जाओंगे।”
“जिन्होंने हमें खुशिया दी हमें उनका शुक्रियादा करना चाहिये, क्योकि वे उन मालियों की तरह होते है जो अपने अस्तित्व भर से बाग़ को हरा-भरा कर देते है।”
“कभी भी दूसरो के आदर्श रूप को प्रस्तुत न करे। वे कभी आपकी आशाओ पर खरे नही उतरेंगे। अपने रिश्तो को ज्यादा परखने की कोशिश न करे और रिश्तो में खेल खेलना बंद करे। क्योकि एक बढ़ते रिश्ते को खरेपन से ही पाला जा सकता है।”
“यदि हम ढूंढे तो जिंदगी में एक बहोत बुरा सच है, की वही लोग आपको चोट पहुचाते है जिन्हें आप सबसे ज्यादा प्यार करते है।”
Hindi Quotes on Relationship
“जीवन में रिश्ता होना जरुरी है लेकिन उस रिश्ते में जीवन होना जरुरी है।”
“प्यार तब होता है जब कोई आपसे मिलता है और आपको आपके बारे में कुछ नया बताता है।”
“जैसे नाविक खुले समंदर के बारे में जानता है वैसे ही एक महिला उसे प्यार करने वाले इंसान के बारे में भी जानती है।”
“किसी को कुछ बताना मानवी जीवन की मुलभुत जरुरत है।”
Cute Relationship Quotes
कुछ रिश्ते जन्म से जुड़ते हैं और जीवन भर के लिए होते हैं एवं हमारे जीवन की हर सुख-दुख में हमारे साथ खड़े होते हैं। वहीं कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनसे हम भावनात्मक रुप से जुड़े रहते हैं और जिनके होने से ही हर मुश्किल एवं चुनौती का मुकाबला करने की हिम्मत आती है और आगे बढ़ने की प्रोत्साहन मिलता है।
रिश्ते हमारे जीवन चक्र को आसान और सफल बनाने में हमारी मद्द करते हैं। इसलिए हम सभी को पूरी ईमानदारी और सच्चाई के साथ अपने जीवन के हर रिश्ते को निभाना चाहिए। चाहे वह मां-बाप का रिश्ता हो, पति-पत्नी का रिश्ता हो, भाई-बहन का रिश्ता हो या फिर दोस्ती का रिश्ता ही क्यों न हो।
हमें सदैव इन रिश्तों का सम्मान करना चाहिए और इनकी अहमियत समझनी चाहिए एवं अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। वहीं रिश्तों पर लिखे गए कुछ इस तरह के सुविचारों Relationship Quotes के माध्यम से आपको अपने रिश्तों को और मजबूत प्रदान करने में मद्द मिलेगी।
“एक दोस्त वह होता है जो आपके दिल के अंदर के गीत को जानता है और जब आप शब्द भूल जाते हो तब वो वही गाना गाता है।”
“जिंदगी में हमें दुनिया के सभी लोगो से प्यार करना चाहिये। क्योकि शत्रु लोग शत्रुओ से भरी दुनिया में ही रहते है। वैसे ही प्यारे लोग प्यारी दुनिया में ही रहते है।”
“रिश्तो में कल्पना दीमक की तरह होती है।”
“एक अच्छा शब्द आसान दायित्व होता है लेकिन उसे ना बोलकर चुप रहना हमें बीमार बना सकता है।”
Rishte Shayri in Hindi
“क्षमा करने से निश्चित ही आपका भूतकाल तो नही बदलेंग लेकिन भविष्य जरुर बदल सकता है।”
“दोस्ती का जन्म उस पल होता है जब एक इंसान दुसरे से कहता है, ‘क्या! तुम भी? मुझे लगा मै अकेला ही हु।”
“प्यार की शुरुवात तब होती है जब वे दोनों पूर्णता से एक-दूजे से प्यार करते है। नही तो आप अपनी परछाई से ही प्यार कर बैठोगे।”
“दूसरो में रूचि लेकर आप दो महीने में ही बहोत से दोस्त बना सकते हो और दूसरो को खुद में रूचि दिलवाकर आप दो साल में भी बहोत कम दोस्त बना सकोंगे।”
Rishte Naate Quotes
हम सभी हर रिश्ते से किसी न किसी तरीके से भावनात्मक तरीके से जुड़े रहते हैं। वहीं कई बार रिश्तों में सही-गलत की पहचान कर पाना भी मुश्किल होता है। अच्छे, बुरे के चक्कर में हम इनमें उलझते ही चले जाते हैं, और रिश्ते बिगड़ जाते हैं, जिसकी वजह से इंसान बुरी तरह टूट जाते हैं।
वहीं कई बार तो लोग रिश्ते टूटने की वजह से डिप्रेशन तक का शिकार हो जाते हैं। इसलिए ऐसी नौबत नहीं आए हमें वक्त रहते रिश्तों की कद्र करनी सीखनी चाहिए एवं अपने रिश्तों को और भी अधिक खूबसूरत बनाने की कोशिश करनी चाहिए। वहीं Relationship Quotes आपके ऱिश्तों को सहजने और संभालने का काम करेंगे।
“खुशियों को बाटते समय दोगुना बाटिये, और चिंता को बाटते समय आधे से भी आधा बाटिये।”
“कुछ लोग ऐसा सोचते है प्यार को पेट में पायी जाने वाली तितलियों की कीमत से गिना जा सकता है। दूसरो का ऐसा मानना है की प्यार को फूलो के गुच्छो में और “हमेशा के लिये” शब्द में गिना जा सकता है। लेकिन प्यार को असल में सिर्फ क्रिया (Action) से ही गिना जा सकता है। ये छोटी-छोटी चीजे भी हो सकती है जैसे की जिसे आप प्यार करते हो उसके लिये संतरे को छीलकर देना ये जानते हुए की उसे छिलना पसंद नही।”
“यदि आप आलोचना करने की बजाये दूसरो की प्रोत्साहित करो तो आप अपने रिश्तो को निश्चित ही सुधार सकते हो।”
“प्यार आपके चेहरे पर लगे डर के मास्क को हटा देता है जिसमे आप एकदूजे के बिना जी नही सकते।”
Best Relationship Quotes in Hindi
“रिश्तो में रोज़ खुश रहकर आप अपनी हिम्मत को नही बढ़ा सकते। इसे आप बुरी परिस्थितियों का और चुनौतियों का सामना करके ही बढ़ा सकते हो।”
“एक दूजे को दबाने की कोशिश न करे। क्योकि परछाई में कोई भी बड़ा नही हो सकता।”
“इस डर से की दुसरे इंसान को हमारी कोई चिंता नही हम दुसरो की देखभाल करने से शर्माते है।”
“रिश्तो में मुश्किलें तब आती है जब कोई इंसान कुछ पाने के उद्देश्य से रिश्ते बनाता है, ऐसे समय में वे उन लोगो को ढूंडने की कोशिश करते है जो उन्हें अच्छा महसूस करवा सके। लेकिन असल में रिश्तो को अंत तक ले जाने का एक ही तरीका है, और वह ये है की आप रिश्तो में लेने की बजाये कुछ देने की कोशिश करे।”
Quotes on Rishtey
“मेरी आज्ञा के बिना कोई भी मुझे दुःखी नही कर सकता।”
“रिश्तो में बड़ी चुनौतिया तब आती है जब बहोत से लोग कुछ पाने के इरादों से रिश्ते बनाते है, ऐसे लोग उन लोगो को ढूंडते है जो उन्हें अच्छा महसूस करवा सके। असल में रिश्ते को अंत तक ले जाने का रास्ता यही है की अपने रिश्ते में कुछ लेने की बजाये देने के बारे में सोचना चाहिये।”
“किसी भी चीज को प्यार करने का सबसे सही रास्ता वह है जहा आपको यह अहसास होता है की आपने उस चीज को खो दिया है।”
“आप निश्चित ही अपने परिवार और दोस्तों को किस (Kiss) कर सकते हो लेकिन उसी समय में आप उन्हें अपने दिल, दिमाग, पेट में भी बसा सकते हो क्योकि आप इस दुनिया में नही रहते बल्कि ये दुनिया आपमें रहती है।”
अगले पेज पर और भी Relationship Quotes हैं…
Risto par Suvichar
“इंसान के दिल तक पहोचने का सबसे शाही रास्ता उससे उन चीजो के बारे में बात करना है जिसे उसने खजाने की तरह संभाल कर रखा हो।” – Dale Carnegie
“बहोत से लोगो की असहमति की आवाज की वजह से ही कई बार हम अक्सर किसी सुझाव को इंकार कर देते है।”
“खुद को पसंद करने के लिये आपको व्यावहारिक गुणों को सिखने की जरुरत है। क्योकि जितना ज्यादा समय आप खुद के साथ व्यतीत करोंगे उतनी ही ज्यादा तसल्ली आपको अपने रिश्तो में मिलेंगी।”
“बहोत से लोग आपके साथ लिमो की सैर करना पसंद करेंगे लेकिन आप केवल उसी को चाहते हो जो लिमो ख़राब हो जाने पर आपके साथ बस की सैर करने को भी तैयार हो।” – Oprah Winfrey
“जो प्यार हम देते है वह हमेशा हमारे साथ होता है। जो प्यार देने में हम असफल होते है, उसे अनंत काल तक हम खो देते है।”
“उन लोगो से दूर रहे जो आपके लक्ष्य को छोटा करते हो। छोटे लोग हमेशा ऐसा करते है लेकिन अपने आप को महान समझना निश्चित ही आपको महानता की ओर ले जायेंगा।”
“सबसे ज्यादा प्रशंसा यदि मै किसी की करना चाहूँगा तो वह तब होगी जब कोई मुझसे पूछे की मै क्या सोच रहा हु और वह उस सवाल का जवाब दे।”
“रिश्ते बनते रहे इतना ही बहोत है, सब हँसते रहे इतना ही बहोत है।”
“सच्ची दोस्ती वहा होती है जहा दो लोगो के बिच की चुप्पी भी आरामदायक होती है।”
“जिंदगी आधी वह है जो हम बनाते है और आधी वह है जो हमारे द्वारा चुने हुए दोस्त बनाते है।”
“दुसरे के प्रति वह सबकुछ जो हमें परेशान करता है वह हमें अपनेआप को समझने के लिये आगे भी बढाता है।”
“लोगो के साथ सौदा करते समय ध्यान रखे की आप कल्पना के आदमियों से सौदा नही कर रहे हो बल्कि भावनाओ के आदमियों से सौदा कर रहे हो।”
“मानव जीवन में तीन चीजे महत्वपूर्ण है – पहली दयालु बने रहना, दूसरी दयालु बने रहना और तीसरी दयालु बने रहना।”
“जब आप दुसरे के प्रति क्रोध को पकड़कर रखते हो तो आप उस इंसान की उस परिस्थिति से जुड़े हुए होते हो जो भावनात्मक रूप से स्टील से भी मजबूत है। इससे आज़ाद होने का एक ही रास्ता है, क्षमा करना और मुक्त रहना।”
“घनिष्टता में दुसरे के साथ बंधने की ताकत होती है।”
“आँख के बदले आँख, ये पूरी दुनिया को अँधा बना देंगी।” – Mahatma Gandhi
“मेरी चापलूसी करो और हो सकता है की मै आपका विश्वास न करू। मेरी आलोचना करो और हो सकता है की मै आपको पसंद न करू। मुझे अनदेखा करो और हो सकता है की मै तुम्हे भूल जाऊ। मुझे प्रेरित करो और हो सकता है की मै तुम्हे कभी न भूलू। मुझे प्यार करो और हो सकता है की मै तुम्हे प्यार करने पर मजबूर करू।”
“जो बोल अकेले दिल से निकलते है हो सकता है की वे बोल तुम्हारा दिल जीत ले।”
“ख़ुशी लोगो को ज्यादा से ज्यादा प्यार करने, देखभाल करने और उनके साथ रहने में है।”
“जो आप अपने लिये नही करना चाहते वो आप दूसरो के लिये भी मत कीजिये।”
“मेरे सामने चलने की कोशिश न करे हो सकता है की मै तुम्हारा अनुकरण न करू। मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मै तुम्हारा नेतृत्व न करू। सिर्फ मेरे साथ चलो और मेरे दोस्त बने रहो।”
“जब आप रात में घर पर आने नहीं वाले होते हो तब अपने साथ किसी और को चाहना, इंसान की बहोत पुरानी जरुरत है।”
“मुझे सुनना बहोत पसंद है। क्योकि ध्यान पूर्वक सुनने से मैंने बहोत कुछ सिखा है। लेकिन बहोत से लोग कभी नही सुनते।”
“दूसरो को ख़ुशी देने के बाद आपको और ज्यादा ख़ुशी मिलेंगी, इसीलिये आपको अपने विचारो को ज्यादा से ज्यादा ख़ुशी देने वाला बनाना चाहिये। तभी हम खुश रह पायेंगे।”
More other and Love Quotes in Hindi:
I hope these “Relationship Quotes in Hindi” will like you. If you like these “Rishte Quotes in Hindi” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.