Site icon India's beloved learning platform

पक्षी बचाव पर २०+ सर्वश्रेष्ठ घोषवाक्य

Save Birds Slogan in Hindi

जैवविविधता कुदरत का हमारे जीवजगत को सर्वोच्च बडा अनमोल उपहार है, जिसमे हर एक जीव नैसर्गिक रूप से अपनी एक खासियत के साथ सुंदरता से परिपूर्ण दिखता है। जिसमे पेड पौधे, विविध प्राणी, पक्षी तथा जलचर शामिल है, हमे इंसान तथा सबसे विकसित बुद्धी वाला जीव होने के नाते इन सभी के प्रती दयाभाव तथा इनके अस्तित्व के प्रती न्याय का भाव होना लाजमी होता है।

हर प्राणीयो, पक्षियो की नसल अलग अलग भलेही हो पर उनका पृथ्वी पर अस्तित्व और जीवन व्यापन हम इंसानो से करीब से जुडा होता है, इनमे से पक्षी जगत इंसानो को काफी अच्छी तरह से लुभावना होता है, इनकी खुबसुरती और नजाकत सचमे काबिल ए तारीफ होती है।

पल मे ही एक जगह से दूर तक की लंबी उडान करना और पंखो की बदौलत आसमान पर हुकुमत करना कोई पक्षियो से सीखे, ऐसेही आसमान के बेताज बादशाह और हवा पर मुसाफिरी करनेवाले पक्षियो के बारे मे खास और चुनिंदा महत्वपूर्ण स्लोगन को संकलित कर आपके लिये यहा लाये है।

पक्षी बचाव पर २०+ सर्वश्रेष्ठ घोषवाक्य – Save Birds Slogan in Hindi

Save Birds Slogan in Hindi

“चलो इंसान से फ़रिश्ते बन जाए, बेजुबान पक्षियों को बचाएं।”

“आज अगर पक्षियों को मारोगे तो, कल संदेश पहुंचाने वाला कबूतर कहां से लाओगे?”

“उस पंछी का भी बड़ा ही नाम होता है, जो आसमान को छूने में नाकाम होता है।”

Slogan on Save Birds in Hindi

Slogan on Save Birds in Hindi

“आज से जीवन में एक नया नियम बनाये, पक्षियों को भी अपने घर का सदस्य बनाये।”

“यह संदेश जन जन तक पहुंचाना है, पक्षियों की सुरक्षा होगी, तो पर्यावरण की सुरक्षा होगी।”

“पक्षियों के जीवन की करो सुरक्षा, बदले में यह देंगे आपको भविष्य की सुरक्षा है।”

Save Birds Quotes in Hindi

इंसानो को हवा मे सफर करने के लिये हवाई जहाज के आविष्कार की कल्पना पक्षी जगत से प्राप्त हुई थी, बहूत सारे पक्षियो की क्षमता मिलो दूर की उडान कर देश विदेशो तक का सफर करने की होती है। कुछ पक्षियो की सुंदरता बहोत ही आकर्षक होती है इनमे छोटे बडे वर्ग के पक्षी शामिल है,कुदरत के ईसी नायाब जीव को हमे बचाना है और इनकी देखभाल करना है , ये जीव हम इंसानो पर कही ना कही निर्भर होते है।

बहूत बार इंसान स्वार्थ भावना से अंधा होकर पक्षियो की शिकार करता है ये न्याय और इंसानियत के तौर पर सरासर जुर्म है, बिना चीडीयो की चहचहाट तथा तोता,कोयल इत्यादी के आवाज के बगैर हमारा आशियाना बेरुखा और वीरान सा लगता है।

“बिना मोर कोयल के जंगल सुना, बिना चिडिया तोते के हर गलीयारा सुना” ये एकदम सही बात है, फुरसत के वक़्त कुछ अनाज के दाने इन मूक जीवो के लिये जितना हो सके बाटने की कोशिश अवश्य करिये, ईसी तरह गरमी के मौसम मे घर के बागीचे मे या तो घरके सामने खुली जगह पर इन पक्षियो के लिये पाणी की व्यवस्था अवश्य करिये, क्योंकी ये जीव गरमी की मार से तडफते हुये पाणी का ठिकाणा धुंडते हर जगह भटकते दिखाई पडते है।

आप इतना तो जरूर इन जीवो के प्रती करुणा भाव रख सकते है और ये कोई पहाड हाथ से उठाने लायक मुश्कील काम नही है। इन जीवो का अस्तित्व कायम रखना हमारा परम कर्तव्य है, क्योंकी ये हमारे धरती की धरोहर और उपहार है।

कभी जंगल मे मोर का नाच देखकर आपका मन जरूर आनंदित हुआ होगा, इसी तरह कोयल की मिठी आवाज ने आपका भाव गदगद हुआ होगा, सुबह सुबह निंद से उठते समय घरके सामने जब चिडिया और तोते की आवाज आती है तो सुबह का मजा ही कुछ अलग प्रतीत होता है।

इन जीवो को बचाना और इन्हे प्यार देना हमारा ही दायित्व है तभी ये ईसी तरह ख़ुशी से चहकेंगे और हमारा जीवन ख़ुशी से खिल उठेगा, ये छोटे जीव आपसे सुरक्षा और थोडासा प्यार ही तो मांगते है, इतना तो इनका हक़ हम इंसानो पे बनता है।

Save Birds Quotes in Hindi

“आओ मिलकर प्रण ले, पक्षियों को ना मारेंगे, ना मारने देंगे।”

“अगर पक्षियों को नहीं बचाओगे, तो सुबह की चहकती आवाज कहां से लाओगे?”

“जब सुरक्षित होंगे पक्षी सारे, तभी सुरक्षित रह सकेंगे बच्चे हमारे।”

Slogans on Save Animals and Birds in Hindi Language

Slogans on Save Animals and Birds in Hindi Language

“ची-ची करती चिड़िया करे पुकार, हमें बचाओ हमें बचाओ, ना मारो हमें यार।”

“कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंक्षियों को, याद वही आते है जो उड़ जाते है।”

“इंसान आजादी के लिए लड़ता रहता है और चिड़ियों को कैद करने की फितरत रखता है।”

Quotes on Save Birds in Hindi

आजकल लोगो ने पतंगबाजी करने के लिये नायलॉन जैसे मांजे का उपयोग करना शुरू किया है जिसमे हम देखते है हजारो पक्षी दुसरे दिन घायल तथा मृत होकर पडे दिखते है, यहा पतंगबाजी से नही बल्की आपके नादानी से छोटे जीव अपनी जान गवाते है इन सोच का विरोध है, इसिलिये मांजे के तौर पर नायलॉन का इस्तेमाल सख्त तरीके से टालना न्यायपूर्ण है। इतनी सावधानी अवश्य बरते और आप भी मजे से पतंगबाजी का मजा लीजिये और पक्षियो को भी जिने दिजिये।

हम इंसानो को ये हक़ बिलकुल नही की हमारे नादानी और शौक के खातिर किसी अन्य जीव का अस्तित्व नष्ट हो , ये कुदरत के नियमो का सरासर उल्लंघन है और इंसानियत के लिहाज से शर्मता पूर्ण चीज है। इसके विपरीत पक्षी जीव बचाने मे सक्रीय सहयोग दिजिये इनके अस्तित्व को कायम रखने के लिये अहम कदम उठाकर उस दिशा मे कार्यरत रहिये।

Quotes on Save Birds in Hindi

“हम सब ने यह ठाना है, पक्षियों को को बचाना है।”

“बचाओ इन्हे आज यही आपको कल बचाएंगे।”

“चलो इंसान से फ़रिश्ते बन जाते है, और पक्षिओं की जान बचाते है।”

Quotes on Freedom of Birds in Hindi

Quotes on Freedom of Birds in Hindi

“पक्षी आसमान के तारे है, इन्हें तोड़ोगे तो जीवन में अंधियारा ही अंधियारा है।”

“जो हौसला रखते है आकाश को छूने की, उन्हें परवाह नही होती गिर जाने की।”

“पक्षियों को आज तुम बचाओगे, तो सुनहरी प्रकृति तुम कल पाओगे।”

Shayari on Birds in Hindi

Shayari on Birds in Hindi

“आज से ये कसम खाएंगे, पक्षिओ की जान को बचाएंगे।”

“चलो मिलकर करे प्रण, ना जाने देंगे पक्षिओ के प्राण।”

“चिड़िया करती एक ही पुकार, मुझे बचाओ मेरा न करो संहार।”

अगले पेज पर और भी…

Save Birds Status in Hindi

Save Birds Status in Hindi

“अगर बनना है भविष्य के साक्षी तो, आज बचाओ सारे पक्षी।”

“आज बचाओगे पक्षिओ को तो कल आपका भविष्य सुरक्षित होगा।”

ये पक्षी बचाव पर घोषवाक्य आपको जरूर एक शिक्षा और नैतिक मूल्य का पथ मार्गदर्शन है, इससे सीख के तौर पर अपने जीवन मे उतारिये और अन्य जीव जगत के अस्तित्व के प्रती दयाभाव का दायरा व्यापक कर इंसान होने का परिचय दिजिये।

आशा है आपको ये विचार और घोषवाक्य जरूर पसंद आये होगे, अच्छा लगे तो परिवार के अन्य सद्स्यो तथा दोस्तो को साझा कर उन्हे इन अनमोल जानकारी से अवगत कराईये। हमसे जुडकर आपका अमुल्य वक्त देने के लिये हृदय भाव से धन्यवाद।………….

Exit mobile version

https://www.neinver.com/

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://miep.spb.ru/

https://www.medswana.co.bw/