Site icon India's beloved learning platform

“शहीद दिवस” (Martyr Day) पर शहीदो को श्रद्धांजली देनेवाले कोट्स

Shahid Diwas Quotes in Hindi

भारत के इतिहास को महान क्रांतिकारी और देश के सच्चे सपुतो की गौरवशाली परंपरा मिली हुई है, जिसमे देश के स्वतंत्रता सेनानी और निडर रक्षक शामिल है। जिनके बलबुते हम आजाद भारत मे चैन और अमन से जी रहे है।

२३ मार्च को हर साल भारत मे “शहीद दिवस” के तौर पर मनाया जाता है, जिसमे देश के तमाम क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और महान बलीदानियो के पावन स्मृतियो को अभिवादन कर उनके प्रती आभार और संवेदना प्रकट की जाती है।

इसी खास उपलक्ष पर आज यहा आप कुछ अनमोल वचनो को कोट्स के माध्यम से पढने वाले है, जिसमे कृतज्ञता के भाव के साथ सभी महान शहीदो के पावन स्मृतियो को नमन के भाव से यह खास लेख सादर समर्पित है।

“शहीद दिवस” (Martyr Day) पर शहीदो को श्रद्धांजली देनेवाले कोट्स – Shahid Diwas Quotes, Status in Hindi

Shahid Diwas Status

“लिख रहा हु मै अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लायेगा मै रहू या ना रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा।”

“शहीदो की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मर मिटने वालो का यही बाकी निशां होगा।”

“खौफ नही था मौत का दिल मे जुबान पर था इंकलाब का नारा, आजादी की चाह लिए उतरे रण मे हसते हसते फंदे को गले मे था उतारा।”

Shahid Diwas Status in Hindi

Shahid Diwas Quotes

“चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदो के दिल मे थी जो ज्वाला वो याद कर ले, जिसमे बह्कर आजादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तो के खून की वो धारा याद कर ले।”

“मै जला हुआ राख नही मै एक अमर दीप हु, जो मर मिट गया वतन पर मै वो शहीद हु।”

Shahid Diwas Shayari in Hindi

Shahid Diwas Shayari

“बस इतनी सी बात हवाओ को बताए रखना रोशनी होगी चिरागो को जलाए रखना,लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाए रखना।”

“जशन आजादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम आजादी के मतवालो को।”

Quotes on Shaheed Diwas

Quotes on Shaheed Diwas

“मै भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हु यहा की चांदणी मिट्टी का ही गुणगान करता हु, मुझे चिंता नही स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हू।”

Martyrs Day Quotes

२३ मार्च यानि के आजके ही दिन भारत के महान क्रांतिकारी और युवाओ के प्रेरणास्थान भगत सिंह और उनके साथिदार राजगुरू और सुखदेव जी को शहादत प्राप्त हुई थी। देश के इतिहास मे इन क्रांतीकारियो की शहादत ने वो मोड लाया की अंग्रेजो को देश छोडकर वापिस लौटना पडा, और क्रांती कि ज्वाला से मानो वतन मे हर गलियारो मे दिप जलने लगा था।

आज वो दिन है जब हमे नतमस्तक होकर इन बलीदानियो के त्याग, समर्पण और देशभक्ती के प्रती आभार और संवेदना को जाहिर कर देश के हर नव जवानो तक ये संदेश पहुचाना होगा के हम किन महापुरुषो के कारण आज अमन और आजादी से जी रहे है।

भलेही हम वो दौर मे जी रहे है जहा हमे आजादी के लिये संघर्ष नही करना पड रहा। पर देश की रक्षा और सेवा करने वाले अमर शहिदो के प्रती सम्मान और नमन भाव हर एक देशवासी मे जागृत हो यही हम मंगल कामना रखते है।

Martyrs Day Quotes

“हिमालय से उंचा साहस उनका सर जो कभी किसी के आगे ना झुका, मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण ऐसे वीरो को नमन मेरा।”

“वतन वालो वतन ना बेच देना ये धरती चमन ना बेच देना, शहीदो ने जान दी है वतन के वास्ते शहीदो के कफन ना बेच देना।”

Quotes on Martyrs Day

Quotes on Martyrs Day

“आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है

“प्रेम गीत कैसे लिखू जब चारो तरफ गम के बादल छाए है, नमन है मेरा उन शहीदो को जो तिरंगा ओढ के आए है।”

23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi

23 March Shaheed Diwas Quotes in Hindi

“आजादी की कभी शाम नही होने देंगे शहीदो की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो एक बुंद भी लहू की तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नही होने देंगे।”

“उड जाती है नींद ये सोचकर, की सरहद पे दी गई वो कुर्बानिया मेरी नींद के लिए थी।”

अगले पेज पर और भी…

Shaheedi Diwas Quotes in Hindi

Shaheedi Diwas Quotes in Hindi

“सैकडो परिंदे आसमान पर आज नजर आने लगे, शहीदो ने दिखाई है राह उन्हे आजादी से उडने की।”

आज वो दिन है जब देश के हर शहीद को आप को अपनी सद्भावना और श्रद्धांजली अर्पित कर उनके हम पर कभी ना मिटने वाले कर्ज के प्रती कृतज्ञता भाव प्रस्तुत कर सकते है।

हम आशा करते है ये कोट्स पढकर आपको काफी आनंद आया होगा साथमे आप भाव विभोर भी हुये होगे। जिन महान शहिदो के लिए ये कोट्स दिये गये है उनके त्याग और समर्पण के आगे हमारी कलम भी छोटी दिखाई पडती है।

देश के सभी शहीदो को और अमर जवानो को ज्ञानी पंडित की पुरी टीम की तरफ से कोटी कोटी वंदन और सादर श्रद्धा सुमन समर्पित…

Exit mobile version

https://www.tavernakyclades.com/

https://www.kidsfunhouse.com/

https://agungbatin.mesuji-desa.id/batin/

https://butcherbar.com/

https://bukoposo.desa.id/poso/

https://nekretnine.mirjanamikulec.com/

https://famousfidorescue.org/

https://eadvocat.rd.ua/

https://www.medswana.co.bw/

https://ppikotadepok.or.id/ https://journal.untidar.ac.id/ https://uch-ibadan.org.ng/