बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का शानदार सफर

Shahrukh Khan Jivani

शाहरुख खान को कौन नहीं जानता, वे फिल्मी दुनिया के सबसे चमकते सितारों में से एक है। शाहरुख खान बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ एवं सफल अभिनेता हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय के अंदाज से करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है।

शाहरुख खान जो SRKके नाम से भी जाने जाते है। एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और टेलीविज़न कलाकार भी है। जिन्हें मीडिया में “बॉलीवुड का बादशाह”, “किंग ऑफ़ बॉलीवुड” और “किंग खान” भी कहा जाता है।

वे एक्शन, रोमांस, ड्रामा, कॉमेडी सभी फिल्में कर चुके हैं। उनका नाम सबसे अमीर अभिनेताओं में भी गिना जाता है। शाहरुख़ खान अब तक 80 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्म कर चुके है। लोस एंजेल्स के टाइम्स पत्रिका के अनुसार वे “दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार” के नाम से भी जाने जाते है। जिनके चाहते भारत के साथ-साथ पुरे एशिया में भी फैले हुए है।

हालांकि, शाहरुख खान को यहां तक पहुंचने के लिए अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा था।

उनका जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायक है, तो आइए जानते बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के जीवन से जु़ड़ी कुछ अहम और रोचक बातों के बारे में-

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का शानदार सफर – Shahrukh Khan Biography in Hindi

Shahrukh Khan

शाहरुख खान के जीवन के बारे में एक नजर में- Shahrukh Khan Information in Hindi

पूरा नाम (Name) शाहरुख खान
जन्मतिथि (Birthday) 2 नवंबर 1965, नई दिल्ली
पिता का नाम (Father Name) स्वर्गीय मीर ताज मोहम्मद खान
माता (Mother Name) स्वर्गीय लतीफ फातिमा
पत्नी (Wife Name) गौरी खान (1991)
बच्चे (Childrens Name) सुहाना, आर्य, अब्राम
शैक्षणिक योग्यता (Education) इकॉनोमिक्स से ग्रेजुएशन, मास्टर्स इन मास कम्यूनिकेशंस

शाहरुख खान का जन्म, परिवार एवं शुरुआती जीवन – Shahrukh Khan History

बॉलीवुड के बादशाह किंग खान 2 नवंबर, 1965 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में जन्में थे।  उन्होंने अपने जीवन के पहले पाच साल मँगलोर में बिताये। जहा 1960 में उनके नाना इफ्तियार अहमद एक इंजिनियर थे।

और उनके दादा जान मुहम्मद अफगानिस्तान के जातीय पठान थे। उनके पिता मीर ताज मोहम्मद खान पाकिस्तान के पेशावर से थे, जो कि एक प्रसिद्ध वकील और स्वतंत्रता सेनानी थे। 1947 में भारत विभाजन से पूर्व ही वे नयी दिल्ली आ गये थे।

उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा था, जो कि हैदराबाद से थी। शाहरुख जब 15-16 साल के थे, तब उनके पिता का कैंसर की वजह से निधन हो गया था।

वहीं इसके करीब 10 सालों बाद उनकी मां की भी डायबटीज की वजह से मौत हो गई थी। जिसके चलते उन पर एवं उनकी बड़ी बहन शहनाज लालारुख दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन इस हालत में न सिर्फ शाहरुख ने खुद को संभाल कर रखा, बल्कि अपनी बड़ी बहन की जिम्मेदारी को भी अच्छे से निभाया।

वहीं वर्तमान में उनकी बहन मुंबई में शाहरुख खान के घर ”मन्नत” (Shahrukh Khan House Name) में उनके साथ रहती हैं।

शाहरुख खान की शिक्षा – Shahrukh Khan Education

शाहरुख खान ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल से की थी। जहा वे पढाई के साथ-साथ खेल-कूद में भी अव्वल थे। उन्हें उनके विद्यार्थी जीवन में कई पुरस्कार मिले। उनके युवा दिनों में वे कई नाटको में हिस्सा लेते थे और अलग -अलग भूमिका अदा करते थे।

शाहरुख़ खान के युवा दिनों में बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और मुमताज़ उनके प्रिय कलाकार थे। उनके बचपन की उनकी सहेली और सह-कलाकार अमृता सिंह थी, जो बाद में बॉलीवुड अभिनेत्री बनी।

बाद में साल 1985 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड हंसराज कॉलेज से उन्होंने इकॉनोमिक्स से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने थिएटर एक्शन ग्रुप भी ज्वॉइन किया, जहां थिएटर के निदेशक डायरेक्टर बैरी जॉन ने उन्हें एक्टिंग की बारीकियों के बारे में बताया।

इसके बाद उन्होंने दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशंस में अपनी मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए दाखिला लिया, लेकिन एक्टिंग की तरफ अधिक रुझान की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी ही छोड़ दी।

हालांकि, उनके एक्टिंग की तरफ इसी जुनून ने उन्हें बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में स्थापित किया है।

शाहरुख खान का विवाह – Shahrukh Khan Marriage

किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनका इतने बड़े और प्रसिद्ध फिल्म स्टार होने के बाबजूद भी कभी भी किसी के साथ कोई लव अफेयर नहीं रहा है।

उन्होंने साल 1991 में गौरी छिब्बर के साथ शादी कर ली थी। गौरी और शाहरुख की जोड़ी बॉलीवुड की आदर्श जोड़ी है। इन्हें शादी के बाद तीन बच्चे हुए जिनके नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है।

वहीं शाहरुख की पत्नी का हिन्दू होने की वजह से उनका परिवार हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों में समान रुप से विश्वास रखता है। इसके साथ ही दोनो त्योहार धूमधाम से मनाते हैं।

शाहरुख खान का फिल्मी करियर – Shahrukh Khan Career

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को अपने करियर के शुरुआती दिनो में काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और वे आगे बढ़ते चले गए।

उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी शो फौजी, सर्कस, दिल दरिया से की थी। इन टीवी शो से उन्होंने अपनी पहचान बनाई और फिर साल 1992 में उन्होंने फिल्म दीवाना में अपना डेब्यू किया था।

वहीं उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद शाहरुख खान ने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में की और अपने जीवन में सफलता के नए मुकाम को छुआ एवं खुद को बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में स्थापित किया ।

उनकी शानदार एक्टिंग की बदौलत ही आज उनके करोड़ो प्रशंसक है।

शाहरुख खान के अन्य काम – Shahrukh Khan Other Business

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना चुके शाहरुख खान फिल्म प्रोड्यूसिंग एवं टीवी होस्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।

शाहरुख खान ने अपने दो प्रोडक्शन हाउस, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एवं ड्रीम्ज अनलिमिटेड की स्थापना की है।

आपको बता दें कि शाहरुख खान ने मैं हूं ना, चलते-चलते, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, रा.वन, पहेली, ओम शांति ओम, ऑलवेज कभी-कभी, पहेली, बिल्लू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।

इसके अलावा शाहरूख खान को एक बेहतरीन टेलीविजन प्रेजेंटर एवं शो-परफॉर्मर के लिए भी जाना जाता है।

शाहरूख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के को- ऑनर भी है।

शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्में – Shahrukh Khan Movies List

  • दीवाना (1992)
  • बाजीगर (1993)
  • डर (1993) (सह कलाकार सनी देओल और जूही चावला)
  • कभी हां कभी ना (1994)
  • दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे (1995)
  • करन अर्जुन (1995)
  • चाहत (1996)
  • कोयला (1997) (अमरीश पूरी के साथ)
  • यस बॉस (1997)
  • परदेस (1997)
  • दिल तो पागल है (1997)
  • दिल से (1998)
  • कुछ कुछ होता है (1998)
  • जोश (2000)
  • मोहब्‍बतें (2000)
  • कभी खुशी कभी गम (2001) (सह कलाकार ऋतिक रोशन)
  • देवदास (2002)
  • कल हो न हो (2003)
  • मैं हूं ना (2004)
  • वीर जारा (2004) (सह कलाकार प्रीति जिंटा)
  • डॉन (2006)
  • चक दे इंडिया (2007)
  • ओम शांति ओम (2007)
  • रब ने बना दी जोड़ी( 2008)
  • माय नेम इज खान (2010),
  • रा.वन(2011)
  • डॉन 2 (2011),
  • जब तक है जान (2012)
  • चेन्‍नई एक्‍सप्रेस (2013) (सह कलाकार दीपिका पादुकोण)
  • हैप्‍पी न्‍यू ईयर (2013)
  • दिलवाले (2015)
  • फैन (2016)
  • रईस (2017)
  • जब हैरी मेट सेजल (2017)
  • जीरो (2018)

जैसी सुपरहिट फिल्में देकर शाहरुख खान ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक्टिंग की प्रतिभा का लोहा मनवाया।

शाहरुख खान से जुड़े चर्चित विवाद – Shahrukh Khan Controversy

शाहरुख खान पर साल 2013 में अपने तीसरे बेटे अब्राम के जन्म के दौरान लिंग जांच परीक्षण करने का आरोप लगा था।

साल 2012 में IPL मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश से रोक लगाने को लेकर शाहरूख खान और एक गार्ड के बीच बहस हो गई थी, जिसके बाद शाहरुख पर शराब के नशे में गार्ड के साथ बुरा बर्ताव करने का आरोप लगा था।

वहीं इसके बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने शाहरुख पर 5 साल का बैन भी लगा दिया था।

साल 2012 में शाहरुख खान, एक पार्टी में फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मारने की वजह से भी काफी विवादों में रहे थे।

साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख और सलमान खान आपस में लड़ गए थे।

शाहरुख खान को मिले सम्मान एवं पुरुस्कार – Shahrukh Khan Awards

शाहरुख खान को उनके अब तक के फिल्मी करियर में उनके शानदार अभिनय के लिए कई पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जा चुका है। यहां हम आपको उनको मिले कुछ प्रमुख पुरस्कार के बारे में बता रहे हैं जो कि इस प्रकार है-

  • शाहरुख खान को मिले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स
  • फिल्म बाजीगर के लिए 1994 में बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया।
  • फिल्म अंजाम के लिए साल 1995 में सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए साल 1996 में बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म दिल तो पागल है के लिए उन्हें साल 1998 में बेस्ट एक्टर पुरस्कार से नवाजा गया।
  • साल 2003 में फिल्म देवदास के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2005 में फिल्म स्वदेश एवं साल 2008 में फिल्म चक दे इंडिया के लिए बेस्ट एक्टर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • फिल्म माय नेम इज खान के लिए साल 2011 में बेस्ट एक्टर पुरस्कार से नवाजा गया था।

राजकीय अवॉर्डस:

  • भारत सरकार द्धारा साल 2005 में शाहरुख खान को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

इसके अलावा शाहरुख खान को नौ स्टार स्क्रीन अवॉर्डस, चार आइफा अवॉर्डस, तीन बॉलीवुड मूवी अवॉर्डस, दो ग्लोबल इंडियन फिल्म अवॉर्ड, आठ जी सिने अवॉर्डस समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

शाहरुख खान से जुड़ी दिलचस्प एवं रोचक बातें – Facts About Shahrukh Khan

शाहरुख खान की गिनती एक प्रतिभावान और सर्वश्रेष्ठ छात्रों में होती थी, उन्हें अपने स्कूल सेंट कोलंबा से ”स्वॉर्ड ऑफ ऑनर” के खिताब से सम्मानित भी किया गया था।

शाहरुख खान पढ़ाई के अलावा खेल-कूद जैसी गतिविधियों में भी हिस्सा लेते रहते थे, वे अपने स्कूल में हॉकी और फुटबॉल टीम के कैप्टन थे।

शाहरुख खान ने दिल्ली में पंकज उधास के म्यूजिक कंसर्ट में काम किया था, जिसके बाद उन्हें अपनी पहली सैलरी 50 रुपए मिली थी। अपनी पहली कमाई से वे ट्रेन से आगरा ताजमहल देखने आए थे।

शाहरूख खान को 1988 में टीवी शो दिल दरिया में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन इस शो के टेलीकास्ट में देरी की वजह से बाद में उन्होंने फौजी टीवी शो से अपने टीवी अभिनय करियर की शुरुआत की थी।

शाहरुख खान ने टीवी शो उम्मीद, महान कर्ज, वाघले की दुनिया आदि में भी अपनी भूमिका निभाई है। इसके अलावा उन्होंने अंग्रेजी भाषा में बनी फिल्म “In Which Annie Gives It Those Ones” में भी काम किया है।

काजोल के साथ आयी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी।

किंग खान ने फ़िल्म जोश में ‘अपुन बोला…’ गाना भी गाया है।

शाहरुख ने सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध कार्यक्रम ”कौन बनेगा करोड़पति” के सीजन 3 को भी होस्ट किया है।

शाहरुख खान ने साल 2018 में जीरो फिल्म में रोल निभाया है, यह उनकी श्री देवी के साथ आखिरी फिल्म थी।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान रामलीला में भी काम कर चुके हैं। छाबरा रामलीला नई दिल्ली के साथ. वो वानर सेना में हुआ करते थे।

शाहरुख खान ने अपने इतने लंबे फिल्मी करियर में साल 2012 में पहली बार बड़े पर्दे पर फिल्म ”जब तक है जान” में किसिंग सीन किया था।

शाहरुख खान न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उनकी पहचान है, उनका इंग्लैंड में लंदन के मैडम तुसाद संग्रहालय में मोम का पुतला स्थापित है।

शाहरुख खान पहले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं जिनकी आत्मकथा “King Khan: The Official Opus Of Shah Rukh Khan” को Kraken Opus द्वारा प्रकाशित किया गया।

फिल्मी दुनिया में अपना एक अलग नाम कमा चुके शाहरुख खान चैरिटी का भी काम करते हैं। वे कई धर्मार्थ संगठनों से जुड़े हुए हैं।

शाहरुख खान, अंकशास्त्र में भी भरोसा रखते हैं। वे अपना लकी नंबर 555 मानते हैं, उनकी सभी गाड़ियों में भी 555 नंबर है।

जिस तरह शाहरुख खान ने अपने जीवन में तमाम कठिनाइयों का सामना करने के बाद खुद को बॉलीवुड के सबसे काबिल और सफल अभिनेता के रुप में  स्थापित किया हो वो वाकई प्रशंसनीय है, हम सभी को किंग खान से प्रेरणा लेने की जरुरत है।

शाहरुख़ खान, जिसे आज भारत ही क्या पुरे विश्व में बच्चा-बच्चा जानता है। उनकी रोमांटिक फिल्मो को देखते हुए हाल ही उन्हें एक नया नाम “किंग ऑफ़ रोमांस” भी दिया गया।

शायद ही आज तक फिल्मो के मामले में शाह रुख खान के रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाया होगा। उनकी हर फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते रहते है। वे बोवूद के बेताज बादशाह है।

लेकिन इस बात का शाहरुख़ खान ने कभी घमंड नही किया, वे सदैव गरीबो, पीडितो की मदत करने के लिए तैयार रहते है। और बच्चो को शिक्षा देने के लिए कई संस्थाए भी चला रहे है। एक कलाकार होने के बावजूद उनमे इतनी खूबिया है। निच्छित ही शाहरुख़ खान भारत का सदैव चमकते रहने वाला “कोहिनूर हीरा” है।

वहीं ज्ञानी पंडित की पूरी टीम की तरफ से शाहरुख खान को उनके सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं।

Watch Shahrukh Khan biography video

Note: I hope these “Shahrukh Khan biography in Hindi” will like you. If you like these “Shah Rukh Khan Biography in Hindi” then please like our Facebook page & share on WhatsApp.

33 thoughts on “बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का शानदार सफर”

  1. Shahrukh khan

    Mai srk ka bahut bada fen hu
    Kyo ki mera name bhi srk h
    I love srk. unka love story very interesting so happy srk
    Sir apne bahut achcha bataya
    Thanks

  2. Bihari lal and (ashik )

    Sarukh sir plz my request
    Hm bhi modeling and acting krna chahte ha hm Aap ke Bahut bde friend ha plz kuchh Btao Kya kre hm

  3. Sharad yadav

    Sharukh ji ko log muslim dharm se jodkar bahut galat likhte hai
    Lekin unhone sabhi ko eksaman drasti se dekha hai
    Mujhe garv hai indian superstar srk par

  4. Farhan khan

    I’m big fan Sir really Sir maine apki all movies dekhi hai Sir i like it or abhi tak dhund dhund kar dekhi raha hu I like u Sir

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top