सबसे सच्चा रिश्ता “दोस्ती” | Short Story on Friendship

Short Story on Friendship in Hindi

दोस्ती पर आधारित कई ऐसी सच्ची और प्रेरणादायक कहानियां हैं, जिन्हें पढ़कर दोस्ती के प्रति और अधिक श्रद्धा बढ़ती है और इस रिश्ते की अहमियत समझ में आती है।

वहीं ऐसे ही दिल को छू जाने वाली एक सच्ची और प्रेरणादायक कहानी हम आपको अपने इस आर्टिकल में उपलब्ध करवा रहे है, जिसे पढ़कर आपको सुखद एहसास होगा, तो पेश है सच्ची दोस्ती पर आधारित एक बेहद खूबसूरत कहानी –

short story on friendship

सबसे सच्चा रिश्ता “दोस्ती” – Short Story on Friendship in Hindi

एक युद्ध में, एक फौजी अपने जख्मी दोस्त को अपने क्षेत्र में लाने की कोशिश कर रहा था।

उसके कप्तान ने कहा, “वो अभी किसी काम का नहीं! तुम्हारे दोस्त को मरना होगा।”

लेकिन फौजी फिर भी जाता है और अपने दोस्त को वापिस लेके आता है।

दोस्त का मृत शरीर देखकर, कप्तान कहता है, “मैंने तुमसे कहा था की अब यह किसी काम का नहीं, वह मर चूका है।”

तभी वह फौजी नम आखो से जवाब देता है, “नहीं सर, यह मेरे लिए बहोत कीमती है……”

जब मैंने उसे ढूंडा तब मेरे दोस्त ने मुझे देखा, मुस्कुराया और उसने अपने अंतिम शब्द कहे:

“मै जानता था की तुम जरुर आओगे”………….

ऐसी कीमती, सच्ची और मजबूत दोस्ती आज हमें बहोत कम देखने मिलती है….जीवन में सच्चे दोस्त, जब आपको उसकी जरुरत होती है तब हमेशा आपके साथ रहते है।

दोस्ती की कई महान कहानिया हमें इतिहास में दिखाई देती है। कई लोगो ने दोस्ती में अपनी जान तक गवई है। कहा जाता है माता-पिता के बाद अगर कोई किसी को पास से जान सकता है तो वो “दोस्त” ही है।

जीवन में कई बार हम ऐसी मुश्किलों में फसे होते है, जिस समय हम किसी से सहायता नहीं ले सकते, उस समय दोस्त हमारी सहायता करता है। दोस्त वही होता है जो हमारे दिल की बातो को जान लेता है। निश्चित ही अगर हमारा दोस्त हमारे साथ हो तो हम बड़े से बड़ी चुनौती को भी आसानी से पार कर सकते है।

More on Friendship:

I hope these “Short Story on Friendship in Hindi” will like you. If you like these “Short Story on Friendship” then please like our Facebook page & share on Whatsapp.

13 thoughts on “सबसे सच्चा रिश्ता “दोस्ती” | Short Story on Friendship”

    1. Editorial Team

      Thanks for reading this article on gyanipandit.com. We at Gyanipandit are committed to providing you a unique and informative post which can leave a positive impact on your life.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top